ETV Bharat / state

हरियाणा में लोकसभा सीटों पर बीजेपी कर सकती है बड़ा फेरबदल, 4 से 5 सीटों पर नये चेहरे को मौका - Lok Sabha seats in Haryana

Haryana Lok Sabha Seat BJP Candidate: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी जोर-शोर से तैयारी में जुटी है. अभी उम्मीदवार को लेकर मंथन जारी है. सूत्रों के अनुसार बीजेपी हरियाणा में लोकसभा सीटों पर बड़ा फेरबदल करने की तैयारी में है. 4 से 5 सीटों पर नये चेहरे को पार्टी टिकट दे सकती है. वहीं, जेजेपी को एक भी सीट देने के पक्ष में बीजेपी नहीं है.

Haryana Lok Sabha Seat BJP Candidate
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की दूसरी लिस्ट.
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 8, 2024, 8:53 AM IST

Updated : Mar 8, 2024, 9:27 AM IST

चंडीगढ़: बीजेपी कई राज्यों में पार्टी के 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है. जल्द ही पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी होनी है. अस बैठक में कई राज्यों के उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मोहर लगाई जा सकती है. बीजेपी की दूसरी लिस्ट को लेकर मंथन शुरू हो गया है. राज्यों के कोर ग्रुप के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह ने कल देर शाम सीटों के हिसाब से उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की है. इस बैठक में संबंधित राज्यों की लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का फाइनल पैनल बनाकर केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष रखा जाएगा. जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य अंतिम मुहर उम्मीदवार के नाम पर लगाएंगे.

किस सीट पर कौन दावेदार: हरियाणा में 10 लोकसभा सीट है. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने मोदी लहर में हरियाणा की 10 की 10 लोकसभा सीट जीती थी. इस बार भी भाजपा नेता सभी सीटों पर जीत का दावा कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पार्टी की तरफ से इंटरनल सर्वे भी करवाया गया है, जिसमें यह साफ किया गया है कि किस लोकसभा सीट पर पार्टी के प्रत्याशी को बदलने की जरूरत है.

कट सकते हैं कई सांसदों के टिकट: हालांकि राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर खासी चर्चा है कि बीजेपी इस बार आधे से ज्यादा सांसदों के टिकट भी हरियाणा में काट सकती है. चर्चा यह है कि करनाल, सोनीपत, हिसार, रोहतक. सिरसा, भिवानी महेंद्रगढ़ मौजूदा सांसदों की टिकट कर सकती है. वहीं, अंबाला के सांसद रहे रतनलाल कटारिया का निधन हो चुका है तो ऐसे में हरियाणा में 10 में से 5 से 6 सीटों पर नए चेहरे पार्टी उतार सकती है.

हरियाणा लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर मंथन: हरियाणा बीजेपी की तरफ से भाजपा हाईकमान के 10 सीटों का पैनल पहले ही भेज दिया गया है. हर लोकसभा सीट से 2 -3 नाम भेजे गए है. चर्चा यह भी है कि हरियाणा भाजपा के आधा दर्जन मौजूदा सांसदों की टिकट कट भी सकती है. पार्टी की राष्ट्रीय चुनाव समिति की बैठक में हरियाणा के उम्मीदवारों का भी अंतिम फैसला हो सकता है.

फरीदाबाद, गुरुग्राम, सिरसा और अंबाला में इन नामों पर चर्चा: फरीदाबाद लोकसभा सीट भी वर्तमान में बीजेपी के पास है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी की ओर से भेजे गए पैनल में इस सीट पर वर्तमान सांसद कृष्ण पाल गुर्जर की दावेदारी के साथ-साथ हरियाणा सरकार में पूर्व में रहे मंत्री विपुल गोयल का भी नाम शामिल है. इसके साथ ही विधायक राजेश नगर का नाम भी इस सीट के पैनल में शामिल है.

वहीं, सुरक्षित अंबाला सीट पर दिवंगत बीजेपी सांसद रतनलाल कटारिया की धर्मपत्नी बंतो कटारिया को मौका मिल सकता है. इसके साथ ही पार्टी के पैनल में आम आदमी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए डॉक्टर अशोक तंवर के साथ-साथ पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण बेदी भी शामिल है. इसके अलावा सिरसा सीट पर मौजूदा सांसद सुनीता दुग्गल के साथ साथ अशोक तंवर भी ताल ठोक रहे हैं. मौजूदा समय में सिरसा लोकसभा सीट भी बीजेपी के पास है. लेकिन, उनको चुनौती देने के लिए आम आदमी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए डॉक्टर अशोक तंवर और रविंद्र बलियाला भी टिकट की दावेदारी कर रहे हैं.

वहीं, हिसार सीट पर वर्तमान सांसद बृजेंद्र सिंह के साथ ही कैप्टन अभिमन्यु भी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, भिवानी-महेन्द्रगढ़ सीट पर भी वर्तमान सांसद धर्मवीर और संसदीय बोर्ड की सदस्य पूर्व सांसद सुधा यादव के बीच पेंच फंसा हुआ है. सोनीपत पर मौजूदा सांसद रमेश कौशिक दौड़ में सबसे आगे चलते बताए जा रहे हैं, लेकिन अंतिम फैसला तो केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में ही होगा. सूत्रों के मुताबिक रोहतक, कुरुक्षेत्र और करनाल लोकसभा सीट पर भी पेंच फंसा हुआ है.

सूत्रों का दावा है कि कुरुक्षेत्र सीट पर नवीन जिंदल भी बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं. हालांकि इस सीट पर उनकी पत्नी शालू जिंदल का नाम भी पैनल में है. वहीं, एक फिल्म एक्टर रणदीप हुड्डा और एक पूर्व क्रिकेटर का नाम भी काफी जोरों से चर्चा में है.

कुरुक्षेत्र सीट से कौन उतरेगा मैदान में?: वर्तमान में कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट भी बीजेपी के पास है. वर्तमान में इस सीट पर हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष नायब सैनी सांसद हैं. कुरुक्षेत्र सीट पर इस बार भी नायब सैनी के चुनाव मैदान में उतरने की चर्चा है. इसके साथ ही पूर्व कांग्रेस सांसद रहे नवीन जिंदल की पत्नी शालू जिंदल का नाम भी पैनल शामिल है. बात करनाल लोकसभा की करें तो वर्तमान सांसद संजय भाटिया इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी फिर से ठोक रहे हैं. हालांकि चर्चा जो भी है कि संजय भाटिया विधानसभा चुनाव लड़ने की दिलचस्पी रख रहे हैं. संजय भाटिया के अलावा इस सीट पर एडवोकेट वेदपाल भी अपनी दावेदारी लोकसभा चुनाव के लिए कर रहे हैं.

रणदीप हुड्डा के नाम पर भी चर्चा: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ माने जाने वाले रोहतक लोकसभा सीट पर वर्तमान बीजेपी का कब्जा है. यहां से अरविंद अरविंद शर्मा भाजपा के सांसद हैं. वहीं, इस बार भी उन्होंने इस सीट पर दावेदारी की है. इसके साथ ही राजस्थान से विधायक और बीजेपी के पूर्व सांसद बाबा बालक नाथ के भी इस सीट पर चुनाव लड़ने की चर्चा है. वहीं, इस बात को लेकर भी चर्चा तेज हो रही है कि इस सीट पर बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा को भी भाजपा मैदान में उतार सकती है. साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ का नाम भी इस सीट के दावेदारों में है.

इन नामों पर चर्चा तेज: हिसार लोक सभा सीट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. एक तरफ इस सीट को लेकर चर्चा यह है कि बीजेपी इस सीट को जननायक जनता पार्टी को दे सकती है. वहीं, भाजपा की तरफ से जो पैनल इस सीट के लिए बनाया गया है उसमें वर्तमान सांसद बृजेंद्र सिंह के साथ-साथ पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई और हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का नाम शामिल है. हालांकि अगर यह सीट बीजेपी अपने सहयोगी दल जननायक जनता पार्टी को देती है तो फिर स्थितियां देखने को मिल सकती है.

बात भिवानी लोकसभा क्षेत्र की करें तो वर्तमान में यह सीट भी बीजेपी के पास है. इस सीट पर वर्तमान में सांसद धर्मबीर सिंह की दावेदारी के साथ-साथ भाजपा नेता सुधा यादव भी दावेदारी कर रही है. इस सीट को लेकर भी चर्चा है कि अगर भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगी दल जननायक जनता पार्टी को एक सीट लोकसभा की देती है तो उसमें भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र भी शामिल है.

क्या कहते हैं राजनीतिक विश्लेषक?: बीजेपी के उम्मीदवारों को लेकर हो रही चर्चा के मुद्दे पर मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे कहते हैं कि किस लोकसभा सीट पर कौन उम्मीदवार होगा, इसका फैसला तो केंद्रीय चुनाव समिति ही करेगी. प्रदेश बीजेपी की तरफ से उम्मीदवारों के नाम का पैनल केंद्रीय समिति को दे दिया गया है. जहां तक बात जननायक जनता पार्टी को सीट देने की है, इसका अंतिम फैसला भी केंद्रीय नेतृत्व को ही करना है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: बेहद दिलचस्प है गुरुग्राम लोकसभा सीट का इतिहास, जानिए सियासी समीकरण

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: अंबाला लोकसभा सीट पर BJP को हैट्रिक का इंतजार, जानिए इस साल क्या है चुनावी समीकरण?

चंडीगढ़: बीजेपी कई राज्यों में पार्टी के 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है. जल्द ही पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी होनी है. अस बैठक में कई राज्यों के उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मोहर लगाई जा सकती है. बीजेपी की दूसरी लिस्ट को लेकर मंथन शुरू हो गया है. राज्यों के कोर ग्रुप के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह ने कल देर शाम सीटों के हिसाब से उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की है. इस बैठक में संबंधित राज्यों की लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का फाइनल पैनल बनाकर केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष रखा जाएगा. जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य अंतिम मुहर उम्मीदवार के नाम पर लगाएंगे.

किस सीट पर कौन दावेदार: हरियाणा में 10 लोकसभा सीट है. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने मोदी लहर में हरियाणा की 10 की 10 लोकसभा सीट जीती थी. इस बार भी भाजपा नेता सभी सीटों पर जीत का दावा कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पार्टी की तरफ से इंटरनल सर्वे भी करवाया गया है, जिसमें यह साफ किया गया है कि किस लोकसभा सीट पर पार्टी के प्रत्याशी को बदलने की जरूरत है.

कट सकते हैं कई सांसदों के टिकट: हालांकि राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर खासी चर्चा है कि बीजेपी इस बार आधे से ज्यादा सांसदों के टिकट भी हरियाणा में काट सकती है. चर्चा यह है कि करनाल, सोनीपत, हिसार, रोहतक. सिरसा, भिवानी महेंद्रगढ़ मौजूदा सांसदों की टिकट कर सकती है. वहीं, अंबाला के सांसद रहे रतनलाल कटारिया का निधन हो चुका है तो ऐसे में हरियाणा में 10 में से 5 से 6 सीटों पर नए चेहरे पार्टी उतार सकती है.

हरियाणा लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर मंथन: हरियाणा बीजेपी की तरफ से भाजपा हाईकमान के 10 सीटों का पैनल पहले ही भेज दिया गया है. हर लोकसभा सीट से 2 -3 नाम भेजे गए है. चर्चा यह भी है कि हरियाणा भाजपा के आधा दर्जन मौजूदा सांसदों की टिकट कट भी सकती है. पार्टी की राष्ट्रीय चुनाव समिति की बैठक में हरियाणा के उम्मीदवारों का भी अंतिम फैसला हो सकता है.

फरीदाबाद, गुरुग्राम, सिरसा और अंबाला में इन नामों पर चर्चा: फरीदाबाद लोकसभा सीट भी वर्तमान में बीजेपी के पास है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी की ओर से भेजे गए पैनल में इस सीट पर वर्तमान सांसद कृष्ण पाल गुर्जर की दावेदारी के साथ-साथ हरियाणा सरकार में पूर्व में रहे मंत्री विपुल गोयल का भी नाम शामिल है. इसके साथ ही विधायक राजेश नगर का नाम भी इस सीट के पैनल में शामिल है.

वहीं, सुरक्षित अंबाला सीट पर दिवंगत बीजेपी सांसद रतनलाल कटारिया की धर्मपत्नी बंतो कटारिया को मौका मिल सकता है. इसके साथ ही पार्टी के पैनल में आम आदमी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए डॉक्टर अशोक तंवर के साथ-साथ पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण बेदी भी शामिल है. इसके अलावा सिरसा सीट पर मौजूदा सांसद सुनीता दुग्गल के साथ साथ अशोक तंवर भी ताल ठोक रहे हैं. मौजूदा समय में सिरसा लोकसभा सीट भी बीजेपी के पास है. लेकिन, उनको चुनौती देने के लिए आम आदमी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए डॉक्टर अशोक तंवर और रविंद्र बलियाला भी टिकट की दावेदारी कर रहे हैं.

वहीं, हिसार सीट पर वर्तमान सांसद बृजेंद्र सिंह के साथ ही कैप्टन अभिमन्यु भी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, भिवानी-महेन्द्रगढ़ सीट पर भी वर्तमान सांसद धर्मवीर और संसदीय बोर्ड की सदस्य पूर्व सांसद सुधा यादव के बीच पेंच फंसा हुआ है. सोनीपत पर मौजूदा सांसद रमेश कौशिक दौड़ में सबसे आगे चलते बताए जा रहे हैं, लेकिन अंतिम फैसला तो केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में ही होगा. सूत्रों के मुताबिक रोहतक, कुरुक्षेत्र और करनाल लोकसभा सीट पर भी पेंच फंसा हुआ है.

सूत्रों का दावा है कि कुरुक्षेत्र सीट पर नवीन जिंदल भी बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं. हालांकि इस सीट पर उनकी पत्नी शालू जिंदल का नाम भी पैनल में है. वहीं, एक फिल्म एक्टर रणदीप हुड्डा और एक पूर्व क्रिकेटर का नाम भी काफी जोरों से चर्चा में है.

कुरुक्षेत्र सीट से कौन उतरेगा मैदान में?: वर्तमान में कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट भी बीजेपी के पास है. वर्तमान में इस सीट पर हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष नायब सैनी सांसद हैं. कुरुक्षेत्र सीट पर इस बार भी नायब सैनी के चुनाव मैदान में उतरने की चर्चा है. इसके साथ ही पूर्व कांग्रेस सांसद रहे नवीन जिंदल की पत्नी शालू जिंदल का नाम भी पैनल शामिल है. बात करनाल लोकसभा की करें तो वर्तमान सांसद संजय भाटिया इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी फिर से ठोक रहे हैं. हालांकि चर्चा जो भी है कि संजय भाटिया विधानसभा चुनाव लड़ने की दिलचस्पी रख रहे हैं. संजय भाटिया के अलावा इस सीट पर एडवोकेट वेदपाल भी अपनी दावेदारी लोकसभा चुनाव के लिए कर रहे हैं.

रणदीप हुड्डा के नाम पर भी चर्चा: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ माने जाने वाले रोहतक लोकसभा सीट पर वर्तमान बीजेपी का कब्जा है. यहां से अरविंद अरविंद शर्मा भाजपा के सांसद हैं. वहीं, इस बार भी उन्होंने इस सीट पर दावेदारी की है. इसके साथ ही राजस्थान से विधायक और बीजेपी के पूर्व सांसद बाबा बालक नाथ के भी इस सीट पर चुनाव लड़ने की चर्चा है. वहीं, इस बात को लेकर भी चर्चा तेज हो रही है कि इस सीट पर बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा को भी भाजपा मैदान में उतार सकती है. साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ का नाम भी इस सीट के दावेदारों में है.

इन नामों पर चर्चा तेज: हिसार लोक सभा सीट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. एक तरफ इस सीट को लेकर चर्चा यह है कि बीजेपी इस सीट को जननायक जनता पार्टी को दे सकती है. वहीं, भाजपा की तरफ से जो पैनल इस सीट के लिए बनाया गया है उसमें वर्तमान सांसद बृजेंद्र सिंह के साथ-साथ पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई और हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का नाम शामिल है. हालांकि अगर यह सीट बीजेपी अपने सहयोगी दल जननायक जनता पार्टी को देती है तो फिर स्थितियां देखने को मिल सकती है.

बात भिवानी लोकसभा क्षेत्र की करें तो वर्तमान में यह सीट भी बीजेपी के पास है. इस सीट पर वर्तमान में सांसद धर्मबीर सिंह की दावेदारी के साथ-साथ भाजपा नेता सुधा यादव भी दावेदारी कर रही है. इस सीट को लेकर भी चर्चा है कि अगर भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगी दल जननायक जनता पार्टी को एक सीट लोकसभा की देती है तो उसमें भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र भी शामिल है.

क्या कहते हैं राजनीतिक विश्लेषक?: बीजेपी के उम्मीदवारों को लेकर हो रही चर्चा के मुद्दे पर मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे कहते हैं कि किस लोकसभा सीट पर कौन उम्मीदवार होगा, इसका फैसला तो केंद्रीय चुनाव समिति ही करेगी. प्रदेश बीजेपी की तरफ से उम्मीदवारों के नाम का पैनल केंद्रीय समिति को दे दिया गया है. जहां तक बात जननायक जनता पार्टी को सीट देने की है, इसका अंतिम फैसला भी केंद्रीय नेतृत्व को ही करना है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: बेहद दिलचस्प है गुरुग्राम लोकसभा सीट का इतिहास, जानिए सियासी समीकरण

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: अंबाला लोकसभा सीट पर BJP को हैट्रिक का इंतजार, जानिए इस साल क्या है चुनावी समीकरण?

Last Updated : Mar 8, 2024, 9:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.