नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर काले धन पर रोक लगाने के लिए आयकर विभाग ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है. राजधानी दिल्ली में आयकर विभाग ने काले धन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए सिविक सेंटर में एक कंट्रोल रूम बनाया है. इसके साथ ही एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है. जिस पर आम लोग संदिग्ध रूप से नकदी व कीमती वस्तुओं को ले जाने के बारे में जानकारी दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट: गठबंधन का भरोसा पुराना चेहरा, BJP का नये चेहरे पर दांव, जानिये पश्चिमी दिल्ली का चुनावी हाल
बता दें कि चुनावों के समय में राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों द्वारा काला धन भी खर्च किया जाता है. इसके अलावा लोगों को लोक लुभावन वादे के साथ वोटरों को अपनी तरफ खींचने के लिए तमाम तरह की पेशकश की जाती है. वित्त मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि आयकर निदेशालय ने लोकसभा आम चुनाव, 2024 के संबंध में सिविक सेंटर, नयी दिल्ली में हर समय काम करने वाला कंट्रोल रूम स्थापित किया है.
मिली जानाकारी के अनुसार सिविक सेंटर में बनाए गए ”कंट्रोल रूम के माध्यम से निगरानी करने पर दिल्ली के एनसीटी में नकदी, सर्राफा और अन्य कीमती सामानों की संदिग्ध आवाजाही/वितरण पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी. कंट्रोल रूम दिल्ली में आदर्श आचार संहिता की पूरी अवधि के दौरान काम करेगा. पिछले सप्ताह आम चुनावों की तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी. 19 अप्रैल से 1 जून के बीच 7 चरण में लोकसभा चुनाव होंगे. मतगणना चार जून को होगी. दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट पर 25 मई को छठे चरण में मतदान होगा.
ये भी पढ़ें: चुनाव में आचार-संहिता का उल्लंघन करने वालों की ऐसे कर सकते हैं शिकायत, 100 मिनट में होगा एक्शन