चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी है. हरियाणा लोकसभा सीट उम्मीदवार समेत तमाम मुद्दों को लेकर आज दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की दूसरी बैठक होने वाली है. यह बैठक शाम करीब 6 बजे से होगी. बताया जा रहा है कि इस बैठक में हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली जैसे राज्यों पर मंथन होने की संभावना है. वहीं, उम्मीदवारों को लेकर प्रदेश में राजनीतिक दलों में गहमागहमी बनी हुई है.
हरियाणा कांग्रेस की मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक: वहीं, कांग्रेस चुनाव समिति की दूसरी बैठक से पहले आज (सोमवार, 11 मार्च को) दिल्ली के हरियाणा भवन में हरियाणा कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, पूर्व मंत्री गीता भुक्कल, प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया मौजूद रहे. इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई.
बैठक से पहले राजनीतिक गलियारे में हलचल: दरअसल जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान का समय नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे नेताओं के दल बदल का प्रक्रिया शुरू हो गई है. रविवार, 10 मार्च को हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह ने बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस कांग्रेस का दामन थाम लिया. वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस नेता और असंध से पूर्व विधायक जिले राम शर्मा बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बृजेंद्र सिंह हिसार छोड़कर भागेंगे या सोनीपत, ये समय बताएगा- दुष्यंत चौटाला
ये भी पढ़ें: करनाल में कांग्रेस को झटका! पूर्व विधायक जिले राम शर्मा BJP में हो सकते हैं शामिल