पटनाः पहले चरण में बिहार के 4 लोकसभा सीट पर वोटिंग सपन्न हो गयी. इसी के साथ सभी राजनीतिक दल अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं. एनडीए जहां पूरे देश में 400 पार की आवाज बुलंद कर रही है वहीं इंडिया गठबंधन का दावा है कि वह बड़े अंतर से जीत रही है. इंडिया गठबंधन के नेताओं ने कहा कि एनडीए की जुमलेबाजी और झूठ का पहाड़ ढहता हुआ दिख रहा है.
![ईटीवी भारत GFX](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-04-2024/21270907_voting.jpg)
तेजस्वी यादव: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि "वोटिंग कम हुई है लेकिन जो भी वोट डले हैं वे महागठबंधन के पक्ष में डले हैं. भाजपा के 400 पार का फिल्म पहले दिन ही फ्लॉप हो गया है. 'काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती' इनकी जुमलेबाजी और झूठ का पहाड़ ढह गया है. हम अच्छे वोटों से जीत रहे हैं."
![राजद नेता तेजस्वी यादव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-04-2024/21270907_tej.jpg)
चिराग पासवानः एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि "हमें जनता से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. चारों सीटें तो हम जीतेंगे ही लेकिन जीत का मार्जिन बहुत ज्यादा होने वाला है. INDI गठबंधन को लेकर जनता में आक्रोश है, उनका कोई बड़ा नेता पहले चरण के प्रचार के लिए ही नहीं आया."
![LJPR राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-04-2024/21270907_chirag.jpg)
रविशंकर प्रसाद: बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, हम '400 पार' की बात करते हैं. अब संकेत आ रहे हैं कि आंकड़ा उससे भी आगे बढ़ सकता है. विपक्षियों में हार की हताशा दिख रही है. वे एक ही बात कहते हैं कि संविधान बदल जाएगा. किसने की संविधान बदलने की बात? प्रधानमंत्री और हम सभी ने स्पष्ट कर दिया कि ऐसा नहीं होगा. संविधान कांग्रेस के राज में खतरे में था जब कांग्रेस ने आपातकाल लगाया था तब संविधान खतरे में था.
''पूरे आपातकाल में संविधान को बदलने की कवायद हुई थी. यह उनका इतिहास है. संविधान को बदलने के पूरे प्रयास कांग्रेस पार्टी ने की थी. इनके साथ वामपंथी दल थे. आज इनके साथ लालू यादव हैं. संविधान को PM मोदी या भाजपा से नहीं बल्कि उनसे (इंडिया महागठबंधन) खतरा है." - रविशंकर प्रसाद, बीजेपी नेता
![रविशंकर प्रसाद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-04-2024/21270907_ravi.jpg)
सम्राट चौधरीः बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि "बिहार की जनता ने तय किया है कि PM मोदी के नेतृत्व में सरकार बने. आज बिहार की जिन चार सीटों पर मतदान हुआ वहां NDA भारी मतों से जीत रही है. वे (विपक्ष) सपना देख सकते हैं लेकिन वे नहीं जीत रहे. लालू यादव ने कौन सा अच्छा काम कर दिया जो उनके पक्ष में वोट पड़े. बिहार का एक-एक वोट PM मोदी को जाने वाला है."
![डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-04-2024/21270907_samtrat.jpg)
विजय कुमार सिन्हाः बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पहले चरण के मतदान पर कहा कि "इंडिया गठबंधन और लालटेन की लौ समाप्त होने जा रही है. पहले चरण में लालटेन का शीशा फूट चुका है. अगले चरण में वह बुझ जाएगा और मैदान छोड़कर भाग जाएगा."
![डिप्टी सीएम विजय सिन्हा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-04-2024/21270907_vijay.jpg)
4 जून को होगी काउंटिंगः कुल मिलाकर देखें तो एनडीए और इंडिया महागठबंधन दोनों एक ही दावा कर रहे हैं कि उनके प्रत्याशी जीत रहे हैं. बिहार में 7 चरण में चुनाव है. अभी 6 चरण और होने हैं. असल रिजल्ट को 4 जून को आने वाला है. उस दिन स्पष्ट हो जाएगा कि किसके दावे में कितना दम है. फिलहाल पहले चरण की वोटिंग संपन्न होने के बाद चर्चा का बाजार गर्म है.
यह भी पढ़ेंः '400 पार के बीजेपी के दावों की बिहार ने निकाली हवा, पहले दिन ही भाजपाई फिल्म सुपर फ्लॉप' - Lok Sabha Election 2024