ETV Bharat / state

दिल्ली में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी वोटिंग, पड़ोसी राज्‍यों के साथ मिलकर दिल्ली पुलिस ने बनाया प्लान - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

Delhi Police security meeting: दिल्ली पुलिस निष्पक्ष और सुरक्षित माहौल में चुनाव कराने को लेकर तैयारी करने में जुटी है. इसी सिलसिले में पड़ोसी राज्यों हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के साथ मीटिंग की और प्लानिंग बनाई है.

पुलिस मीटिंग
पुलिस मीटिंग
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 21, 2024, 11:53 AM IST

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली की सात लोकसभा सीटों पर अगले महीने 25 तारीख को चुनाव होने जा रहे हैं. 29 अप्रैल से चुनाव नामांकन प्रक्र‍ि‍या शुरू हो जाएगी. इससे पहले राजधानी की सुरक्षा व्‍यवस्‍था को और चाक चौबंद करने को लेकर रणनीत‍ि तैयार की जा रही है. इस द‍िशा द‍िल्‍ली पुल‍िस अपने पड़ोसी राज्‍यों हर‍ियाणा और उत्तर प्रदेश के आला सुरक्षा अफसरों के साथ बेहतर समन्‍वय स्‍थाप‍ित करने को लगातार मीट‍िंग कर रही है.

द‍िल्‍ली पुल‍िस और हर‍ियाणा-यूपी के आला पुल‍िस अफसरों के बीच भी हाल ही में इंटरस्‍टेट कॉर्ड‍िनेशन मीट‍िंग हुई ज‍िसमें चुनाव के समय में हर खुफ‍िया जानकारी शेयर करने पर भी चर्चा हुई.

अंतरराज्‍यीय समन्‍वय बैठक में तीनों राज्‍यों के पुल‍िस अफसरों के बीच लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम कड़े करने पर पूरा फोकस क‍िया गया है. खासकर चुनाव के वक्‍त धन-बल के प्रयोग को सख्‍ती से रोकने, आदर्श आचार संह‍िता उल्‍लंघन के ख‍िलाफ कार्रवाई करने और गलत व भ्रामक सूचनाओं के आदान प्रदानपर नकेल कसना आद‍ि पर व‍िशेष चर्चा की गई. इसके साथ ही अन्‍य सभी खुफ‍िया जानकार‍ियों को बिना क‍िसी रुकावट या बाधा के शेयर करने पर भी बल द‍िया गया.

संवेदनशील इलाकों पर सुरक्षा बल की रहेगी पैनी नजर
द‍िल्‍ली के सभी संवेदनशील और अत‍िसंवेदनशील इलाकों पर खास नजर बनाए रखने पर भी जोर द‍िया गया है. घनी आबादी के साथ-साथ म‍िक्‍सड कम्‍युन‍िटी वाले इलाकों में लोकल और पैरा-म‍िल‍िट्री फोर्स के जवानों को क्षेत्र में अभ्‍यास करने के ल‍िए तैनाती पर भी चर्चा की गई है. इससे क्षेत्र में शां‍त‍ि और सांप्रदाय‍िक सद्भाव को कायम रखा जा सकेगा.

आरडब्‍लूए व मार्केट एसो‍ए‍िशन के संग होंगी मीट‍िंग
द‍िल्‍ली पुल‍िस आरडब्‍लूए और मार्केट वेलफेयर एसोस‍िएशनों के साथ भी लगातार मीट‍िंग कर उन सभी मैसेज पर पैनी नजर रखेगी जो क‍ि क‍िसी भी तरह से सांप्रदायिकता को भड़काने का कारण बन सकता है. इन संघों को इस द‍िशा में ज्‍यादा संवेदनशील बनाने पर जोर द‍िया जाएगा. इस तरह के भ्रामक और गलत सूचनाओं को रोकने के ल‍िए बीट लेवल से लेकर एसएचओ, डीसीपी और रेंज स्‍तर के अफसरों के बीच बेहतर तालमेल स्‍थाप‍ित क‍िया जाएगा. इस तरह के मैसेज सोशल मीड‍िया पर शुरुआती दौर में प्रसार‍ित होते हैं. इनको स्‍थानीय बीट अफसरों और थाना अध्‍यक्ष के साथ साझा क‍िया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः AAP नेता सौरभ भारद्वाज का दावा- तिहाड़ जेल में नहीं डायबिटीज का स्पेशलिस्ट, DG ने एम्स को लेटर लिखकर मांगा

बॉर्डर एर‍िया में बनाए जाएंगे ज्‍यादा चेक‍िंग प्‍वाइंट
कॉर्ड‍िनेशन मीट‍िंग में इंटरस्‍टेट बॉर्डर पर मॉन‍िटर‍िंग को बढ़ाने से लेकर ज्‍वाइंट पेट्रोल‍िंग और ज्‍यादा चेक प्‍वाइंट स्‍थाप‍ित करने पर काम करने पर बल द‍िया गया है ज‍िससे क‍ि अवैध शराब तस्करी और अपराध‍ियों की हर गत‍िव‍िध‍ि पर पैनी नजर बनाई जा सके. बॉर्डर कैमरों पर मॉन‍िटर‍िंग को बढ़ाया जाएगा ज‍िससे क‍ि चुनाव से पहले और वोट‍िंग के द‍िन धन, शराब और फ्रीबी पर लगाम लगाई जा सके. वोट‍िंग के शांति व्‍यवस्‍था बनाए रखने को क्र‍िम‍िनल्‍स और आदतन अपराध‍ियों की ल‍िस्‍ट भी एक दूसरे राज्‍यों की पुल‍िस के बीच साझा करने पर भी चर्चा हुई है.

इस बीच देखा जाए तो आगामी चुनावों के साथ-साथ त्‍योहारों के मद्देनजर क्षेत्र में क‍िसी प्रकार की गड़बड़ी उत्‍पन्‍न हो इसको लेकर ज‍िला स्‍तर पर डीसीपी अपने क्षेत्र की अमन कमेटी, आरडब्‍लूए और मार्केट वेलफेयर एसोस‍िशनों के साथ मीट‍िंग कर रहे हैं. मीट‍िंग के जर‍िए संघों के पदाध‍िकार‍ियों से क्षेत्र में शांत‍ि व्‍यवस्‍था बनाए रखने और आपसी सौहार्द को बढ़ाने का प्रयास करने का अनुरोध भी क‍िया जा रहा है. शाहदरा ज‍िला पुल‍िस उपायुक्‍त सुरेंद्र चौधरी ने भी ज‍िले की आरडब्‍ल्‍ए और मार्केट संघों के साथ अहम मीट‍िंग की.

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली की सात लोकसभा सीटों पर अगले महीने 25 तारीख को चुनाव होने जा रहे हैं. 29 अप्रैल से चुनाव नामांकन प्रक्र‍ि‍या शुरू हो जाएगी. इससे पहले राजधानी की सुरक्षा व्‍यवस्‍था को और चाक चौबंद करने को लेकर रणनीत‍ि तैयार की जा रही है. इस द‍िशा द‍िल्‍ली पुल‍िस अपने पड़ोसी राज्‍यों हर‍ियाणा और उत्तर प्रदेश के आला सुरक्षा अफसरों के साथ बेहतर समन्‍वय स्‍थाप‍ित करने को लगातार मीट‍िंग कर रही है.

द‍िल्‍ली पुल‍िस और हर‍ियाणा-यूपी के आला पुल‍िस अफसरों के बीच भी हाल ही में इंटरस्‍टेट कॉर्ड‍िनेशन मीट‍िंग हुई ज‍िसमें चुनाव के समय में हर खुफ‍िया जानकारी शेयर करने पर भी चर्चा हुई.

अंतरराज्‍यीय समन्‍वय बैठक में तीनों राज्‍यों के पुल‍िस अफसरों के बीच लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम कड़े करने पर पूरा फोकस क‍िया गया है. खासकर चुनाव के वक्‍त धन-बल के प्रयोग को सख्‍ती से रोकने, आदर्श आचार संह‍िता उल्‍लंघन के ख‍िलाफ कार्रवाई करने और गलत व भ्रामक सूचनाओं के आदान प्रदानपर नकेल कसना आद‍ि पर व‍िशेष चर्चा की गई. इसके साथ ही अन्‍य सभी खुफ‍िया जानकार‍ियों को बिना क‍िसी रुकावट या बाधा के शेयर करने पर भी बल द‍िया गया.

संवेदनशील इलाकों पर सुरक्षा बल की रहेगी पैनी नजर
द‍िल्‍ली के सभी संवेदनशील और अत‍िसंवेदनशील इलाकों पर खास नजर बनाए रखने पर भी जोर द‍िया गया है. घनी आबादी के साथ-साथ म‍िक्‍सड कम्‍युन‍िटी वाले इलाकों में लोकल और पैरा-म‍िल‍िट्री फोर्स के जवानों को क्षेत्र में अभ्‍यास करने के ल‍िए तैनाती पर भी चर्चा की गई है. इससे क्षेत्र में शां‍त‍ि और सांप्रदाय‍िक सद्भाव को कायम रखा जा सकेगा.

आरडब्‍लूए व मार्केट एसो‍ए‍िशन के संग होंगी मीट‍िंग
द‍िल्‍ली पुल‍िस आरडब्‍लूए और मार्केट वेलफेयर एसोस‍िएशनों के साथ भी लगातार मीट‍िंग कर उन सभी मैसेज पर पैनी नजर रखेगी जो क‍ि क‍िसी भी तरह से सांप्रदायिकता को भड़काने का कारण बन सकता है. इन संघों को इस द‍िशा में ज्‍यादा संवेदनशील बनाने पर जोर द‍िया जाएगा. इस तरह के भ्रामक और गलत सूचनाओं को रोकने के ल‍िए बीट लेवल से लेकर एसएचओ, डीसीपी और रेंज स्‍तर के अफसरों के बीच बेहतर तालमेल स्‍थाप‍ित क‍िया जाएगा. इस तरह के मैसेज सोशल मीड‍िया पर शुरुआती दौर में प्रसार‍ित होते हैं. इनको स्‍थानीय बीट अफसरों और थाना अध्‍यक्ष के साथ साझा क‍िया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः AAP नेता सौरभ भारद्वाज का दावा- तिहाड़ जेल में नहीं डायबिटीज का स्पेशलिस्ट, DG ने एम्स को लेटर लिखकर मांगा

बॉर्डर एर‍िया में बनाए जाएंगे ज्‍यादा चेक‍िंग प्‍वाइंट
कॉर्ड‍िनेशन मीट‍िंग में इंटरस्‍टेट बॉर्डर पर मॉन‍िटर‍िंग को बढ़ाने से लेकर ज्‍वाइंट पेट्रोल‍िंग और ज्‍यादा चेक प्‍वाइंट स्‍थाप‍ित करने पर काम करने पर बल द‍िया गया है ज‍िससे क‍ि अवैध शराब तस्करी और अपराध‍ियों की हर गत‍िव‍िध‍ि पर पैनी नजर बनाई जा सके. बॉर्डर कैमरों पर मॉन‍िटर‍िंग को बढ़ाया जाएगा ज‍िससे क‍ि चुनाव से पहले और वोट‍िंग के द‍िन धन, शराब और फ्रीबी पर लगाम लगाई जा सके. वोट‍िंग के शांति व्‍यवस्‍था बनाए रखने को क्र‍िम‍िनल्‍स और आदतन अपराध‍ियों की ल‍िस्‍ट भी एक दूसरे राज्‍यों की पुल‍िस के बीच साझा करने पर भी चर्चा हुई है.

इस बीच देखा जाए तो आगामी चुनावों के साथ-साथ त्‍योहारों के मद्देनजर क्षेत्र में क‍िसी प्रकार की गड़बड़ी उत्‍पन्‍न हो इसको लेकर ज‍िला स्‍तर पर डीसीपी अपने क्षेत्र की अमन कमेटी, आरडब्‍लूए और मार्केट वेलफेयर एसोस‍िशनों के साथ मीट‍िंग कर रहे हैं. मीट‍िंग के जर‍िए संघों के पदाध‍िकार‍ियों से क्षेत्र में शांत‍ि व्‍यवस्‍था बनाए रखने और आपसी सौहार्द को बढ़ाने का प्रयास करने का अनुरोध भी क‍िया जा रहा है. शाहदरा ज‍िला पुल‍िस उपायुक्‍त सुरेंद्र चौधरी ने भी ज‍िले की आरडब्‍ल्‍ए और मार्केट संघों के साथ अहम मीट‍िंग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.