जयपुर. कांग्रेस ने सोमवार को राजस्थान की चार और लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की. इन प्रत्याशियों में उम्मीद के मुताबिक कोटा से प्रहलाद गुंजल को टिकट दिया गया है. प्रहलाद गुंजल हाल ही में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता को त्याग कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. इसके अलावा राजसमंद में पार्टी ने रावत चेहरे पर अपना दाव लगाया है, वहां से सुदर्शन सिंह रावत पार्टी के प्रत्याशी होंगे. इसी तरह अजमेर में रामचंद्र चौधरी और भीलवाड़ा में डॉक्टर दामोदर गुर्जर कांग्रेस की ओर से लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देंगे.
रविवार को भी जारी किए थे दो नाम : कांग्रेस की ओर से रविवार को भी दो लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई थी. इनमें दौसा से पूर्व मंत्री और विधायक मुरारी लाल मीणा को टिकट दी गई है. जयपुर में पार्टी ने सुनील शर्मा को टिकट देने के बाद उनकी अपील पर चेहरा बदल दिया था. बता दें कि सुनील शर्मा को कांग्रेस की टिकट मिलने के बाद जयपुर डायलॉग के डायरेक्टर के रूप में विवादों से घेरा गया था. इसके बाद पार्टी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए जयपुर की लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री और विधायक रहे प्रताप सिंह खाचरियावास को टिकट दिया है.
पढ़ें. जयपुर शहर सीट का प्रत्याशी 3 दिन में बदला, यह है बड़ी वजह - Congress Candidates List
आरएलपी से हनुमान बेनीवाल नागौर के प्रत्याशी : रविवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी नागौर सीट पर कांग्रेस के साथ इंडिया गठबंधन के तहत अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया. उम्मीद थी कि नागौर से हनुमान बेनीवाल अपनी परंपरागत प्रतिद्वंद्वी ज्योति मिर्धा को चुनौती देंगे. हनुमान बेनीवाल इससे पहले 2019 में भाजपा के साथ गठबंधन के तहत नागौर से सांसद चुने जा चुके हैं. इस बार इंडिया गठबंधन के साथ हुए समझौते के बाद कांग्रेस ने नागौर सीट को गठबंधन के लिए खाली छोड़ दिया था. अब आरएलपी ने बेनीवाल पर अपना दाव खेला है. वर्तमान में हनुमान बेनीवाल खींवसर से विधायक हैं.
दो सीटों पर कांग्रेस का समझौता, एक पर इंतजार : इन लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के साथ समझौते के तहत कांग्रेस दो सीटों पर अन्य दलों के लिए जगह छोड़ चुकी है. इनमें सीकर की सीट पर CPM के साथ हुए समझौते के तहत अमराराम, भाजपा प्रत्याशी सुमेधानंद के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, तो वहीं नागौर में हनुमान बेनीवाल आरएलपी से प्रत्याशी हैं. अब डूंगरपुर-बांसवाड़ा सीट पर भारतीय आदिवासी पार्टी के साथ समझौते को लेकर पार्टी के फैसले का इंतजार है. माना जा रहा है कि कांग्रेस ने यहां बाप को समर्थन देने की घोषणा की है. इसके बाद राजकुमार रोत वहां से संभावित प्रत्याशी के रूप में चर्चा में शामिल हो चुके हैं. हालांकि बीएपी के साथ समझौते को लेकर कांग्रेस के नेता वागड़ में विरोध के स्वर मुखर कर चुके हैं.
अब तक इन सीटों पर घोषणा :
- जयपुर शहर - प्रताप सिंह खाचरियावास
- जयपुर ग्रामीण - अनिल चोपड़ा
- अलवर - ललित यादव
- सीकर - अमराराम (CPIM)
- झुंझुनू - बृजेंद्र ओला
- दौसा - मुरारी लाल मीणा
- अजमेर - रामचंद्र चौधरी
- नागौर - हनुमान बेनीवाल (RLP)
- भीलवाड़ा - डॉ दामोदर गुर्जर
- टोंक-सवाई माधोपुर - हरीश मीणा
- कोटा-बूंदी - प्रहलाद गुंजल
- बारां-झालावाड़ - उर्मिला जैन भाया
- भरतपुर - संजना जाटव
- करौली-धौलपुर - भरोसी लाल जाटव
- श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ - कुलदीप इंदौरा
- बीकानेर - गोविंद राम मेघवाल
- चूरू - राहुल कस्वां
- उदयपुर - ताराचंद मीणा
- राजसमंद - सुदर्शन रावत
- चित्तौड़गढ़ - उदय लाल आंजना
- बांसवाड़ा-डूंगरपुर - (गठबंधन की प्रतीक्षा में)
- जोधपुर - करण सिंह उचियाडा
- जालोर-सिरोही - वैभव गहलोत
- पाली - संगीता बेनीवाल
- बाड़मेर-जैसलमेर - उमेदाराम बेनीवाल
इन 21 सीटों पर आमने-सामने का मुकाबला तय
- बीकानेर - गोविंद राम मेघवाल VS अर्जुनराम मेघवाल
- अलवर - ललित यादव VS भूपेंद्र यादव
- भरतपुर - संजना जाटव VS रामस्वरूप कोली
- जोधपुर - करण सिंह उच्चीयाड़ा VS गजेंद्र सिंह शेखावत
- जालोर - वैभव गहलोत VS लुंबाराम चौधरी
- चितौड़ - उदयलाल आंजना VS सीपी जोशी
- उदयपुर - ताराचंद मीणा VS मन्नालाल रावत
- चूरू - राहुल कस्वां VS देवेंद्र झाझरिया
- श्रीगंगानगर - कुलदीप इंदौरा VS प्रियंका बालान
- झुंझुनू - बृजेंद्र ओला VS शुभकरण चौधरी
- जयपुर ग्रामीण - राव राजेंद्र सिंह VS अनिल चोपड़ा
- जयपुर शहर - मंजू शर्मा VS प्रताप सिंह
- टोंक - सुखबीर जौनापुरिया VS हरीश मीणा
- अजमेर - भागीरथ चौधरी VS - रामचंद्र चौधरी
- राजसमंद - महिमा सिंह VS - सुदर्शन रावत
- सीकर - सुमेधानंद सरस्वती VS अमराराम (CPIM)
- नागौर - ज्योति मिर्धा VS हनुमान बेनीवाल (RLP)
- कोटा - ओम बिरला VS प्रहलाद गुंजल
- बाड़मेर - कैलाश चौधरी VS उम्मेदाराम बेनीवाल
- पाली - पीपी चौधरी VS संगीता बेनीवाल
- झालावाड़ - दुष्यंत सिंह VS उर्मिला जैन भाया