धौलपुर. पूर्व मंत्री और करौली-धौलपुर क्षेत्र से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी भजनलाल जाटव मंगलवार को कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर पहुंचे. जाटव ने कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आगामी लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर काम करने की बात कही. साथ ही भाजपा की भजनलाल सरकार और क्षेत्रीय सांसद मनोज राजोरिया पर जुबानी हमला बोला.
प्रदेश में माहौल सरकार के खिलाफ : भजनलाल जाटव ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने विगत 5 साल में सराहनीय काम किए. सड़कें बनाई गई, नए-नए स्कूल खोले गए, पेंशन में बढ़ोतरी की गई. भाजपा की सरकार को बने हुए लगभग 4 महीने हो चुके हैं. राजस्थान प्रदेश में माहौल सरकार के खिलाफ है. जनता परेशान हो चुकी है. हर तरफ त्राहि त्राहि मची हुई है.
पढ़ें. भाजपा ने राजस्थान में दो सीटों पर की प्रत्याशियों की घोषणा, भीलवाड़ा होल्ड पर
सांसद के 10 साल में रहा कुशासन : भजनलाल जाटव ने सांसद मनोज राजोरिया पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि वो 10 साल से क्षेत्र के सांसद रहे हैं, लेकिन जनता को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दे सके. करौली धौलपुर संसदीय क्षेत्र में कुशासन का माहौल रहा है. जीतने के बाद इस क्षेत्र को कभी नहीं देखा. विकास के नाम पर कोई काम कराया नहीं गया. क्षेत्र की जनता परेशान है.
धौलपुर भारतीय जनता पार्टी मुक्त : उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में धौलपुर जिला भारतीय जनता पार्टी से मुक्त है. विगत विधानसभा चुनाव में भाजपा का सफाया हुआ है. चार विधानसभा क्षेत्र में तीन पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव का जोश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव में भी देखा जाएगा.
पढ़ें. लोकसभा में 'इंडिया गठबंधन' पर बोले सीपी जोशी, कांग्रेस बैसाखियों पर आ गई है
बुधवार को करेंगे नामांकन दाखिल : जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कार्यकर्ता एवं संगठन पदाधिकारी की बैठक लेकर पूर्व मंत्री भजनलाल जाटव ने कहा बुधवार को वे करौली निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में नॉमिनेशन में शामिल होने की अपील की.
बीजेपी ने इंदु देवी को किया प्रत्याशी घोषित : करौली धौलपुर संसदीय सीट भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है. कांग्रेस पार्टी राजस्थान सरकार में मंत्री रहे भजनलाल जाटव को लोकसभा प्रत्याशी घोषित कर चुकी है, जबकि भाजपा ने इंदु देवी जाटव को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने जाटव समाज के भजनलाल जाटव को प्रत्याशी बनाकर बड़ा दांव खेला है. जाटव और बैरवा मतदाता धौलपुर एवं करौली जिले में खासा दखल रखता है.