सीतापुर: बीते एक दशक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में जो विकास हुआ है, ऐसा आजादी के बाद आज तक नहीं हुआ. नापाक मंसूबे रखने वालों को जनता आगामी 13 मई को मुंहतोड़ जवाब देगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मिश्रिख लोकसभा और सीतापुर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. उन्होंने मिश्रिख लोकसभा सीट से प्रत्याशी अशोक रावत और सीतापुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी राजेश वर्मा के पक्ष में वोट देने की अपील की.
योगी ने कहा कि आज के पहले किसान भुखमरी की कगार पर था. भाजपा सरकार ने किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य देने का काम किया. बुनकर महिलाएं तथा हर व्यक्ति को सम्मान से जीने का दर्जा प्रदान किया है. कहा जो लोग मंदिर का विरोध करते हैं, उन्हें कभी माफ नहीं किया जा सकता. ऐसे लोगों को समय आने पर भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण के भक्त करारा जवाब देंगे. योगी ने कांग्रेस व सपा पर जमकर निशाना साधा. कहा कि जहां कांग्रेस की सरकार में घोटालों का बोलबाला था, देश के अंदर आतंकवादी गतिविधियों पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा था, वहीं नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनते ही आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम लगी है. देश का सर्वांगीण विकास होने के साथ-साथ देश की सीमाएं भी सुरक्षित हुईं है और कल्याणकारी योजनाएं उन तक पहुंच रही हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का कायाकल्प किया है. आज भारत को कोई आंख नहीं दिखा सकता है. मोदी के नेतृत्व वाला नया भारत किसी को छेड़ता नहीं है और जो छेड़ने की हिम्मत करता है उसे छोड़ता भी नहीं है.
इंडिया गठबंधन को देश की बीमारी और समाजवादी पार्टी को गुंडों-माफिया की पोषक पार्टी बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा के नेता माफिया की मौत पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. आज देश प्रदेश में महिला, व्यापारी सभी सुरक्षित हैं. देश में 80 लाख परिवारों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है. भाजपा सरकार में जहां बाढ़ की समस्या का समाधान हुआ, वहीं सीतापुर में सर्वाधिक गरीब लोगों को शौचालय व आवास से लाभान्वित किया गया. मुख्यमंत्री ने जिले में की गई विकास योजनाओं तथा आगे आने वाली योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की.
उन्होंने गाजर में बाढ़ से बचने के लिए बंधे का निर्माण व विकास योजनाओं को लागू करने के वादा किया. कहा कि जब-जब मैं सेउता विधानसभा क्षेत्र में आया हूं, तब-तब पार्टी प्रत्याशी की जीत हुई है. उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से अपील की कि आगामी 13 मई को होने वाले मतदान के दिन सभी कामकाज छोड़कर भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कमल के फूल वाला बटन दबाएं और देश में फिर एक बार फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएं. जन सभाओं में क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश वर्मा, जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, एमएलसी पवन सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर, विधायक राम कृष्ण भार्गव, ज्ञान तिवारी, वरिष्ठ नेत्री नीरज वर्मा, स्वामी विद्या चैतन्यजी, नारायण दास जी, स्वामी देवेंद्रा नंद सरस्वती, स्वामी संतोष दास, भाजपा नेत्री अंजू तिवारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : सीएम योगी का विपक्ष पर करारा हमला, बोले- कश्मीर से आतंकवाद का खात्मा, जोर से पटाखा फूटने पर सफाई देता है पाकिस्तान - CM Yogi Reached Unnao