जयपुर. बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक शनिवार को पार्टी मुख्यालय पर हुई. इस दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारी के साथ बड़े नेताओं के दौरों पर चर्चा हुई. इसके साथ ही शेष बची 10 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर भी मंथन हुआ. बैठक के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इस बार बीजेपी 25 की 25 सीटों पर जीतेगी. साथ ही इस बार जीत का मार्जिन पहले की तुलना में बड़ा होगा, क्योंकि जनता ने 3 महीने में डबल इंजन की सरकार के काम को देखा है.
जीत का मार्जिन बढ़ेगा : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जिसका कार्यकर्ता साल के 365 दिन, महीने के 30 दिन और 24 घंटे काम करने वाला है. हम पूरी तरह से तैयार हैं. हमें विश्वास है कि हमारा विकास का विजन, गरीब कल्याण की योजनाएं और हमारे कार्यकर्ताओं का समर्पण लक्ष्य की तरफ बढ़ाएगा. सीएम ने कहा कि हमारा एक-एक बूथ से लेकर के शक्ति केंद्र, मंडल से लेकर के जिला और प्रदेश केंद्रीय नेतृत्व हमेशा काम करते हैं और चुनाव के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं.
उन्होंने कहा कि लगातार 2014 और 2019 में 25-25 सीट जीते हैं, लेकिन अब की बार मार्जिन बड़ा होगा. जनता पूरी तरह से जान चुकी है कि काम करने वाले, विकास करने वाले, गरीब कल्याण की योजनाओं को लागू करने वाले अगर कोई है तो बीजेपी है. राजस्थान की जनता भी इस डबल इंजन की सरकार को उन्होंने 3 महीने में भी देख लिया है. केंद्र की सरकार को भी जनता देख रही है. बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा, भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़, डॉ. सतीश पूनिया मौजूद रहे.