ETV Bharat / state

गजेंद्र सिंह शेखावत की चल संपत्ति घ​टी, अचल संपत्ति में आया उछाल - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

Shekhawat Property Details, भाजपा प्रत्याशी शेखावत ने अपनी चल-अचल संपत्ति का शपथ पत्र निर्वाचन विभाग को सौंपा है, जिसमें बड़ी बात सामने आई है. यहां जानिए...

Gajendra Singh Shekhawat
Gajendra Singh Shekhawat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 30, 2024, 7:29 PM IST

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तीसरी बार सांसद का नामांकन शनिवार को दाखिल कर दिया. नामांकन के साथ शेखावत ने अपनी चल-अचल संपत्ति का शपथ पत्र भी निर्वाचन विभाग को सौंपा. शेखावत के 2019 के शपथ पत्र की आज के शपथ पत्र की तुलना में सामने आया कि उनकी चल संपत्ति घटी है, जबकि अचल संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है.

शेखावत और उनकी पत्नी, अविभाजित हिंदू परिवार की कुल संपत्ति 15 करोड़ से ज्यादा बताई गई है. इस बार शेखावत ने अपने शपथ पत्र में अपनी पुत्रियों व पुत्र के पास किसी तरह की चल सपंत्ति नहीं बताई है, जबकि गत बार उन्होंने तीनों के पास लाखों रुपये का सोना व अन्य सामान दर्शाए थे. इस बार इनके कॉलम के आगे लागू नहीं लिखा गया है. शेखावत की अचल सपंत्ति बढ़ने का कारण उनका जोधपुर में नया घर है.

साढ़े चार करोड़ का घर, घट गई चल सपंत्ति : शेखावत ने अपने पास 2 करोड़ 64 लाख 91 हजार 546 रुपये और पत्नी के पास 3 करोड़ 81 लाख 51 हजार 310 रुपये व अविभाजित हिंदू परिवार की एक दो करोड़ 13 लाख 84 हजार 802 रुपये चल संपत्ति बताई है. जबकि गत बार शेखावत के पास 3 करोड़ 63 लाख 65 हजार 324, पत्नी के पास 4 करेाड़ 33 लाख 13 हजार 330 व अविभाजित हिंदू परिवार की एक करोड़ 27 लाख 65 हजार 806 रुपये की चल संपत्ति बताई थी.

पढ़ें : सीएम भजनलाल बोले- भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस को टिकट लेने वाले नहीं मिल रहे हैं - Lok Sabha Elections 2024

गत बार शेखावत के पास दो करोड़ 46 लाख 80 हजार 239, पत्नी नौंनद कंवर के पास तीन करोड़ 32 लाख 371 व पुत्री के पास 6 लाख 22 हजार रुपये की अचल सपंत्ति थी. इस बार शेखावत ने अजित कॉलोनी में अपने घर का ब्योरा शामिल करते हुए खुद के पास 6 करोड़ 30 लाख रुपये की अचल संपत्ति बताई है, जिसमें साढ़े चार करेाड़ का घर है. पत्नी के पास दो करोड़ 25 लाख व अवि​भाजित परिवार के पास 2 करोड़ 15 लाख की अचल संपत्ति बताई है.

ढाई किलो सोना, 20 किलो चांदी : शेखावत का खुद के पास 750 ग्राम जेवराती सोना है, जिसकी कीमत 48 लाख रुपये बताई गई है. इसके अलावा उनके पास 10 किलो चांदाी है, जिसकी कीमत 7 लाख रुपये है. इसी तरह से उनकी पत्नी के पास 56 लाख रुपये की कीमत का 910 ग्राम जेवराती सोना है. 10 किलो चांदी 7 लाख रुपये की बताई गई है. इसके अलावा पत्नी नौंनद कंवर को सास से 42 लाख रुपये 650 ग्राम सोने के जेवर भी मिले हैं. साथ ही 10 लाख रुपये के अन्य गहने हैं. गत बार उनकी पुत्री सुहासिनी के पास 13 लाख, सुरंगमा के पास 7.50 लाख व पुत्र के पास 5 लाख के जेवरात बताए थे, जो इस बार नहीं दर्शाए गए हैं.

86 लाख के शेयर, ढाई लाख की पिस्टल भी : शेखावत व उनकी पत्नी के पास 86 लाख 81 हजार रुपये के विभिन्न कंपनी के शेयर हैं. इनमें 77 लाख रुपये के शेयर एक फार्मा कंपनी के हैं जो उनकी पत्नी के नाम हैं. शेखावत के पास रिजेनो ब्रांड पिस्टल भी है, जिसकी कीमत ढाई लाख रुपये हैं. गत बार के शपथ पत्र में शेखावत ने खुद व अपनी पत्नी पर पांच करोड़ 79 लाख रुपये का दायित्व यानी कर्ज बताया था, जो इस बार काफी घट गया है. इस बार दोनों पति-पत्नी पर कुल 1 करोड़ 98 लाख रुपये का कर्ज बताया गया है.

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तीसरी बार सांसद का नामांकन शनिवार को दाखिल कर दिया. नामांकन के साथ शेखावत ने अपनी चल-अचल संपत्ति का शपथ पत्र भी निर्वाचन विभाग को सौंपा. शेखावत के 2019 के शपथ पत्र की आज के शपथ पत्र की तुलना में सामने आया कि उनकी चल संपत्ति घटी है, जबकि अचल संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है.

शेखावत और उनकी पत्नी, अविभाजित हिंदू परिवार की कुल संपत्ति 15 करोड़ से ज्यादा बताई गई है. इस बार शेखावत ने अपने शपथ पत्र में अपनी पुत्रियों व पुत्र के पास किसी तरह की चल सपंत्ति नहीं बताई है, जबकि गत बार उन्होंने तीनों के पास लाखों रुपये का सोना व अन्य सामान दर्शाए थे. इस बार इनके कॉलम के आगे लागू नहीं लिखा गया है. शेखावत की अचल सपंत्ति बढ़ने का कारण उनका जोधपुर में नया घर है.

साढ़े चार करोड़ का घर, घट गई चल सपंत्ति : शेखावत ने अपने पास 2 करोड़ 64 लाख 91 हजार 546 रुपये और पत्नी के पास 3 करोड़ 81 लाख 51 हजार 310 रुपये व अविभाजित हिंदू परिवार की एक दो करोड़ 13 लाख 84 हजार 802 रुपये चल संपत्ति बताई है. जबकि गत बार शेखावत के पास 3 करोड़ 63 लाख 65 हजार 324, पत्नी के पास 4 करेाड़ 33 लाख 13 हजार 330 व अविभाजित हिंदू परिवार की एक करोड़ 27 लाख 65 हजार 806 रुपये की चल संपत्ति बताई थी.

पढ़ें : सीएम भजनलाल बोले- भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस को टिकट लेने वाले नहीं मिल रहे हैं - Lok Sabha Elections 2024

गत बार शेखावत के पास दो करोड़ 46 लाख 80 हजार 239, पत्नी नौंनद कंवर के पास तीन करोड़ 32 लाख 371 व पुत्री के पास 6 लाख 22 हजार रुपये की अचल सपंत्ति थी. इस बार शेखावत ने अजित कॉलोनी में अपने घर का ब्योरा शामिल करते हुए खुद के पास 6 करोड़ 30 लाख रुपये की अचल संपत्ति बताई है, जिसमें साढ़े चार करेाड़ का घर है. पत्नी के पास दो करोड़ 25 लाख व अवि​भाजित परिवार के पास 2 करोड़ 15 लाख की अचल संपत्ति बताई है.

ढाई किलो सोना, 20 किलो चांदी : शेखावत का खुद के पास 750 ग्राम जेवराती सोना है, जिसकी कीमत 48 लाख रुपये बताई गई है. इसके अलावा उनके पास 10 किलो चांदाी है, जिसकी कीमत 7 लाख रुपये है. इसी तरह से उनकी पत्नी के पास 56 लाख रुपये की कीमत का 910 ग्राम जेवराती सोना है. 10 किलो चांदी 7 लाख रुपये की बताई गई है. इसके अलावा पत्नी नौंनद कंवर को सास से 42 लाख रुपये 650 ग्राम सोने के जेवर भी मिले हैं. साथ ही 10 लाख रुपये के अन्य गहने हैं. गत बार उनकी पुत्री सुहासिनी के पास 13 लाख, सुरंगमा के पास 7.50 लाख व पुत्र के पास 5 लाख के जेवरात बताए थे, जो इस बार नहीं दर्शाए गए हैं.

86 लाख के शेयर, ढाई लाख की पिस्टल भी : शेखावत व उनकी पत्नी के पास 86 लाख 81 हजार रुपये के विभिन्न कंपनी के शेयर हैं. इनमें 77 लाख रुपये के शेयर एक फार्मा कंपनी के हैं जो उनकी पत्नी के नाम हैं. शेखावत के पास रिजेनो ब्रांड पिस्टल भी है, जिसकी कीमत ढाई लाख रुपये हैं. गत बार के शपथ पत्र में शेखावत ने खुद व अपनी पत्नी पर पांच करोड़ 79 लाख रुपये का दायित्व यानी कर्ज बताया था, जो इस बार काफी घट गया है. इस बार दोनों पति-पत्नी पर कुल 1 करोड़ 98 लाख रुपये का कर्ज बताया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.