चंडीगढ़: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने पूरी तरह से कमर कस लिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से विचार-विमर्श करने के बाद प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा की है. प्रदेश चुनाव समिति में 18 सदस्य नियुक्त किए गए हैं. समिति में सीएम मनोहर लाल और केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और राव इन्द्रजीत सिंह भी शामिल है.
लोकसभा चुनाव की तैयारी: लोकसभा चुनाव की घोषणा कभी हो सकती है, इसलिए सभी राजनीतिक दल अपने स्तर पर चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. हर दल अपनी रणनीति के तहत चुनाव अभियान की प्लानिंग कर रहा है. कांग्रेस, बीजेपी और आप ने चुनाव के मद्देनजर कई समितियों का गठन कर दिया है. बीजेपी ने भी सबसे महत्वपूर्ण प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा कर दी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से सलाह मशविरा के बाद प्रदेश चुनाव समिति का एलान कर दिया.
चुनाव समिति में इन्हें मिली जगह: प्रदेश चुनाव समिति में प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी, सीएम मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, केंद्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह, राष्ट्रीय सचिव और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़, पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, पूर्व राष्ट्रीय सचिव और पूर्व सांसद सुधा यादव, हरियाणा के पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, प्रदेश महामंत्री संगठन फणीन्द्रनाथ शर्मा, मोहनलाल कौशिक शामिल हैं. पदेन सदस्य के तौर पर बीजेपी के प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमित उषा प्रियदर्शी को शामिल किया गया है. विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देव के साथ साथ राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश सह प्रभारी सुरेन्द्र नागर को शामिल किया गया है.