रायपुर/रायगढ़/बेमेतरा: केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल, दूसरे चरण में 26 अप्रैल और तीसरे चरण में 7 मई में को वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान होना है. ये क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. यहां चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने खास तैयारियां की है. इसे लेकर छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने रविवार को प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता के दौरान कंगाले ने चुनाव के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं और मतदाताओं की संख्या के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही उम्मीदवारों की सुरक्षा को लेकर किए गए इंतजाम के बारे में भी बताया. इसके अलावा पोलिंग बूथ पर भी पर्याप्त सुरक्षा-व्यवस्था कराए जाने का आश्वासन रीना बाबा साहेब कंगाले ने दिया है.
उम्मीदवार और मतदाताओं की सुरक्षा के खास इंतजाम: प्रेसवार्ता के दौरान रीना बाबासाहेब कंगाले ने कहा कि, "नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चुनाव के लिए सबसे ज्यादा पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है. खासकर सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती का फैसला लिया गया है. बस्तर लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण में मतदान कराए जाएंगे. इस दौरान उम्मीदवार और मतदाताओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार से लौट रहे भाजपा विधायक भीमा मंडावी की 9 अप्रैल 2019 को नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. इसे देखते हुए लोकसभा चुनाव में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. सभी उम्मीदवारों को एक-एक पीएसओ दिया जाता है. इसके नक्सल प्रभावित क्षेत्र में समीक्षा कर उम्मीदवारों को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई जाती है, हालांकि उम्मीदवारों से भी हमारी अपेक्षा है कि वह तीन दिन पहले अपने कार्यक्रम की जानकारी दें कि किन जगहों पर वे सभाएं ले रहे हैं? कहां से गुजरेंगे? जानकारी मिलने के बाद हम उनकी सुरक्षा व्यवस्था कर सकेंगे."
छत्तीसगढ़ में कुल मतदाताओं की संख्या: छत्तीसगढ़ में 8 फरवरी 2024 की स्थिति में कुल मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 5 लाख 13 हजार 2 सौ 52 है. इनमें से 1 करोड़ 1 लाख 80 हजार 4 सौ 5 पुरुष मतदाता हैं. जबकि 1 करोड़ 3 लाख 32 हजार 1 सौ 15 महिला मतदाता हैं. प्रदेश में सेवा मतदाताओं की संख्या 19 हजार 905 है. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1 लाख 91 हजार 638 है. वहीं, थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 732 है. छत्तसगढ़ में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 24229 है. प्रत्येक विधानसभा अंतर्गत 10 संगवारी मतदान केंद्र हैं. राज्य भर में इस बार कुल 900 संगवारी मतदान केंद्र होंगे.
रायगढ़ में चुनाव को लेकर खास तैयारी: रायगढ़ जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेय गोयल ने रविवार को प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि, "रायगढ़ संसदीय क्षेत्र में 7 मई को मतदान होना है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल को है. मतगणना 4 जून को होगी. रायगढ़ संसदीय क्षेत्र में कुल 8 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें रायगढ़ जिले के चार विधानसभा ,जशपुर जिले के तीन और सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के एक विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. रायगढ़ संसदीय क्षेत्र में 2367 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 18,29,067 है. मतदान निष्पक्ष कराने को लेकर जिले में खास व्यवस्था की गई है. संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हांकित कर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे."
बेमेतरा में मतदान दलों का प्रशिक्षण शुरू: बेमेतरा जिला में जिला निर्वाचन अधिकारी रणवीर शर्मा के दिशा-निर्देशन में मतदान दलों के प्रशिक्षण का कार्य शुरू कर दिया गया है. जिले के चारो ब्लॉक नवागढ़, बेमेतरा, साजा और बेरला में 5500 से अधिक मतदान दलों के अधिकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. रविवार को बेमेतरा के स्वामी आत्मानंद हिंदी मध्यम स्कूल में मतदान से संबंधित विभिन्न अधिकारी कर्मचारियों को मतदान संबंधी प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही निर्वाचन की बारीकियां बताई गई.इस दौरान बेमेतरा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणवीर शर्मा ने कहा कि, "आज से जिले में मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्य शुरू हुआ है. जिले के विभिन्न ब्लॉक में 5 हजार 500 से अधिक मतदान दल के अधिकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षण रहा है." बता दें कि बेमेतरा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 6 लाख 64 हजार से अधिक मतदाता हैं. इनमें 330123 महिला और 334142 पुरूष मतदाता हैं. जिले में चुनाव को लेकर खास तैयारियां की गई है. साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
एमसीबी में भी तैयारियां पूरी: मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में भी कलेक्ट्रेट कार्यालय में चुनाव को लेकर प्रेस वार्ता किया गया. इस दौरान मुख्यरूप से कलेक्टर डी.राहुल वेंकट, एसपी चंद्रमोहन सिंह, एसडीएम लिंगराज सिदार मौजूद रहे. प्रेसवार्ता के दौरान कलेक्टर एमसीबी ने बताया कि, "एमसीबी जिले में तीसरे चरण में चुनाव संपन्न कराया जाएगा. इसके तहत अधिसूचना का प्रकाशन 12 अप्रैल को किया जाएगा. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल को है. नामांकन पत्रों की समीक्षा 20 अप्रैल को और नाम वापसी 22 अप्रैल को है. मतदान 7 मई को और मतगणना 4 जून को है. एमसीबी जिले में 388 मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे. कुल 276259 मतदाता मतदान करेंगे." यहां सुरक्षा को लेकर पहले से तैयारियां की गई है. निर्वाचन संबंधी पैंपलेट, पोस्टर या अन्य प्रचार प्रसार सामग्री निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार लगाया जाएगा.