बारां. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के साथ ही जिले में भी आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बारां-झालावाड़ क्षेत्र में होने वाले चुनाव के तहत 26 अप्रैल को मतदान होगा.
जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने शनिवार शाम मिनी सचिवालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में बताया कि जिले में लोकसभा चुनाव के लिए सभी प्रारंभिक तैयारियां पूर्ण करते हुए जिला प्रशासन निर्वाचन के लिए पूरी तरह तैयार है. निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार जिले के सभी 1033 मतदान केन्द्रों पर स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराए जाएंगे. आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के साथ ही जिले में सार्वजनिक स्थानों व सरकारी संपत्तियों आदि से प्रचार संबंधी सामग्री को हटाने का काम प्रारंभ कर दिया गया है.
पढ़ें: राजस्थान में लोकसभा चुनाव की तारीखें तय, यहां जानिए पूरा लेखाजोखा
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव कार्यक्रम के अनुसार बारां-झालावाड़ क्षेत्र के लिए 28 मार्च को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्वाचन नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. 4 अप्रैल तक दाखिल होने वाले नामांकन फार्मों की 5 अप्रैल को संवीक्षा की जाएगी. नाम वापसी 8 अप्रैल तक की जा सकेगी. मतदान 26 अप्रैल तथा मतगणना 4 जून को होगी. प्रेस कांफ्रेस में उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिवांशु शर्मा, एडीएम शाहबाद जब्बर सिंह, चुनाव समन्वयक हीरालाल वर्मा, नियंत्रण कक्ष प्रभारी रजत विजयवर्गीय, संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी रामकुमार बाथम, मीडिया प्रभारी देवेन्दर प्रताप सिंह व सहायक प्रभारी मोहनलाल भी उपस्थित थे.
पढ़ें: जयपुर और जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान, 44 लाख से ज्यादा मतदाता डालेंगे वोट
जिले के 9 लाख 42 हजार मतदाता करेगें मताधिकार का प्रयोग: जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुल 9 लाख 42 हजार आठ मतदाता हैं, जिनमें 4 लाख 86 हजार 461 पुरुष व 4 लाख 55 हजार 547 महिला मतदाता हैं. जिले के कुल 1033 मतदान केन्द्रों में अंता क्षेत्र में 248, किशनगंज क्षेत्र में 243, बारां अटरू क्षेत्र में 279 व छबड़ा क्षेत्र में 263 मतदान केन्द्र हैं. जिले में कुल 32 महिला मतदान केन्द्र, 32 यूथ मतदान केन्द्र व 4-4 आदर्श व दिव्यांग मतदान केंद्र बनाए गए हैं.