ETV Bharat / state

मतदान से पहले जारी होगी मतदाता सूचना पर्ची और वोटर गाइड, जानिए इसका क्या होगा लाभ - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को मतदान के लिए जारी की जाएगी मतदाता सूची पर्ची व वोटर गाइड.

ddd
मुख्य निर्वाचन अधिकारी
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 25, 2024, 4:53 PM IST

लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि चुनाव के लिए मतदाता सूची में पंजीकृत सभी मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची जारी की जाएगी. इस मतदाता सूचना पर्ची के आगे के भाग पर सूची में भाग संख्या व नाम, क्रम संख्या, पोलिंग स्टेशन का नाम व मतदान का दिनांक, क्यू आर कोड इत्यादि की जानकारी रहेगी.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मतदाता सूचना पर्ची के पीछे के भाग पर पोलिंग स्टेशन का नक्शा तथा बीएलओ का नाम, काॅन्टेक्ट नम्बर, मतदान करने के लिए आयोग द्वारा निर्धारित वैकल्पिक दस्तावेज का विवरण और अन्य महत्वपूर्ण निर्देश लिखित में रहेगा. मतदाता सूचना पर्ची के साथ प्रत्येक परिवार को हिन्दी में रंगीन वोटर गाइड भी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्चीं का वितरण वोटिंग के 9 दिन पहले से लेकर 5 दिन पूर्व तक उपलब्ध करायी जाएगी.


बीएलओ द्वारा मतदाता सूचना पर्ची, पंजीकृत मतदाता को या उसके परिवार के किसी वयस्क सदस्य को रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराने के बाद दी जाएगी.
मतदाता गाइड के अंतर्गत रंगीन वोटर गाइड में चित्रों के माध्यम से मतदाता ईवीएम से कैसे अपना मतदान करें तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी जा रही सुविधा ऐप्स जैसे सक्षम-ईसीआई, वोटर हेल्पलाइन ऐप, अपने अभ्यर्थी को जाने (नो योर कैन्डिडेट) ऐप तथा सी-विजिल ऐप की जानकारी दी गयी है. इसके साथ ही पंजीकरण, मतदान, दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को घर से मतदान तथा डाक मतपत्र की सुविधा के बारे में बताया गया है.

इसे भी पढ़ें-इस बार हाई राइज बिल्डिंग में भी बनेंगे वोटिंग बूथ, सीनियर सिटीजन घर बैठे कर सकेंगे मतदान

लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि चुनाव के लिए मतदाता सूची में पंजीकृत सभी मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची जारी की जाएगी. इस मतदाता सूचना पर्ची के आगे के भाग पर सूची में भाग संख्या व नाम, क्रम संख्या, पोलिंग स्टेशन का नाम व मतदान का दिनांक, क्यू आर कोड इत्यादि की जानकारी रहेगी.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मतदाता सूचना पर्ची के पीछे के भाग पर पोलिंग स्टेशन का नक्शा तथा बीएलओ का नाम, काॅन्टेक्ट नम्बर, मतदान करने के लिए आयोग द्वारा निर्धारित वैकल्पिक दस्तावेज का विवरण और अन्य महत्वपूर्ण निर्देश लिखित में रहेगा. मतदाता सूचना पर्ची के साथ प्रत्येक परिवार को हिन्दी में रंगीन वोटर गाइड भी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्चीं का वितरण वोटिंग के 9 दिन पहले से लेकर 5 दिन पूर्व तक उपलब्ध करायी जाएगी.


बीएलओ द्वारा मतदाता सूचना पर्ची, पंजीकृत मतदाता को या उसके परिवार के किसी वयस्क सदस्य को रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराने के बाद दी जाएगी.
मतदाता गाइड के अंतर्गत रंगीन वोटर गाइड में चित्रों के माध्यम से मतदाता ईवीएम से कैसे अपना मतदान करें तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी जा रही सुविधा ऐप्स जैसे सक्षम-ईसीआई, वोटर हेल्पलाइन ऐप, अपने अभ्यर्थी को जाने (नो योर कैन्डिडेट) ऐप तथा सी-विजिल ऐप की जानकारी दी गयी है. इसके साथ ही पंजीकरण, मतदान, दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को घर से मतदान तथा डाक मतपत्र की सुविधा के बारे में बताया गया है.

इसे भी पढ़ें-इस बार हाई राइज बिल्डिंग में भी बनेंगे वोटिंग बूथ, सीनियर सिटीजन घर बैठे कर सकेंगे मतदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.