मऊ : घोसी लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी अरविंद राजभर के समर्थन में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में रविवार को नगर क्षेत्र के एक मैरिज हॉल में पहुंचे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए सपा को समाप्त होती हुई पार्टी बताया. सम्मेलन में जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र से व्यापार मंडल के सदस्य और व्यापारी बुलाए गए थे. इस दौरान नंदी ने मुलायम सिंह यादव का नाम लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तीखे प्रहार किए.
मीडिया से बात करते हुए नंद गोपाल नंदी ने कहा कि वह पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं और मैनपुरी भी गए थे. मैनपुरी की जनता ने मन बना लिया है कि अखिलेश और डिंपल यादव हार रहे हैं. भाजपा प्रदेश में सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी. अखिलेश यादव मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. वह समाजवादी पार्टी को समाप्त होती हुई पार्टी बनाने वाले नेता हैं जो अपने बाप का नहीं हुआ वह प्रदेश की जनता का क्या होगा.
अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब भी कोई टोंटी देखता है तो अखिलेश यादव का नाम आता है. वर्ष 2012 में मुलायम सिंह को बहुमत मिली थी, लेकिन मुलायम सिंह ने अपने बेटे को गद्दी पर बैठा दिया. जैसे पप्पू है वैसे ही टीपू भी हैं. अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी को समाप्त होते हुए पार्टी बनाने में अंतिम कील गाड़ने का काम कर रहे हैं. नंदी ने कहा कि योगी सरकार में कानून अपना काम कर रहा है. चाहे वह अपराधी हो चाहे अधिकारी. कभी लेखपाल के खिलाफ तो कभी बैंक कर्मी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है.
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव से समाजवादी टोपी पहनने वाले दारा सिंह क्या अब भगवा पटका पहनेंगे