रायपुर : छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट के लिए जमा किए गए नामांकनों की गुरुवार को जांच की गई. इस दौरान बस्तर सीट के लिए कुल 11 प्रत्याशियों के नामांकन वैध गए हैं. इनमें 2 निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं. वहीं एक प्रत्याशी राजा राम नाग का नामांकन रिजेक्ट कर दिया गया है. इसका मतलब है कि अब वह प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. इस तरह अब मैदान में कुल 11 प्रत्याशी बचे हैं.
नाम वापसी के लिए 30 मार्च तक का समय: प्रथम चरण के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 मार्च 2024 है. ऐसे में बस्तर लोकसभा सीट पर 30 मार्च तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. इस समय सीमा में यदि किसी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया तो सभी 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगे. पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा.
"बस्तर लोकसभा क्षेत्र में कुल 12 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किए थे. नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद बस्तर लोकसभा क्षेत्र में निर्वाचन के लिए अब 11 अभ्यर्थी बचे हैं." - रीना बाबासाहेब कंगाले, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़
द्वितीय चरण के लिए किसी ने नहीं भरा नामांकन: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया, "लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत द्वितीय चरण के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. द्वितीय चरण अंतर्गत महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के लिये अभी तक किसी भी अभ्यर्थी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है."
द्वितीय चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान: लोकसभा चुनाव 2024 के द्वितीय चरण अंतर्गत 4 अप्रैल 2024 तक अभ्यर्थी नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. नामांकन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 5 अप्रैल को होगी. जिसके बाद 8 अप्रैल तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे. द्वितीय चरण के लिए 26 अप्रैल 2024 को मतदान होगा.