ETV Bharat / state

बस्‍तर लोकसभा चुनाव का दंगल, एक कैंडिडेट का नामांकन रिजेक्‍ट, जानिए अब किन प्रत्याशियों में होगी भिड़ंत - Bastar Lok Sabha Seat

लोकसभा निर्वाचन के पहले चरण की नामांकन प्रकिया जारी है. छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट के लिए कुल 11 अभ्यर्थियों के नामांकन वैध पाया गया है. अब 30 मार्च तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं. वहीं दूसरे चरण के लिए अभी किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है.

BASTAR LOK SABHA ELECTION
बस्‍तर लोकसभा चुनाव
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 29, 2024, 1:16 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ की बस्‍तर लोकसभा सीट के लिए जमा किए गए नामांकनों की गुरुवार को जांच की गई. इस दौरान बस्‍तर सीट के लिए कुल 11 प्रत्‍याशियों के नामांकन वैध गए हैं. इनमें 2 निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं. वहीं एक प्रत्‍याशी राजा राम नाग का नामांकन रिजेक्‍ट कर दिया गया है. इसका मतलब है कि अब वह प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. इस तरह अब मैदान में कुल 11 प्रत्याशी बचे हैं.

नाम वापसी के लिए 30 मार्च तक का समय: प्रथम चरण के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 मार्च 2024 है. ऐसे में बस्तर लोकसभा सीट पर 30 मार्च तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. इस समय सीमा में यदि किसी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया तो सभी 11 प्रत्‍याशी चुनावी मैदान में होंगे. पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा.

"बस्तर लोकसभा क्षेत्र में कुल 12 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किए थे. नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद बस्तर लोकसभा क्षेत्र में निर्वाचन के लिए अब 11 अभ्यर्थी बचे हैं." - रीना बाबासाहेब कंगाले, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़

द्वितीय चरण के लिए किसी ने नहीं भरा नामांकन: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया, "लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत द्वितीय चरण के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. द्वितीय चरण अंतर्गत महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के लिये अभी तक किसी भी अभ्यर्थी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है."

द्वितीय चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान: लोकसभा चुनाव 2024 के द्वितीय चरण अंतर्गत 4 अप्रैल 2024 तक अभ्यर्थी नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. नामांकन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 5 अप्रैल को होगी. जिसके बाद 8 अप्रैल तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे. द्वितीय चरण के लिए 26 अप्रैल 2024 को मतदान होगा.

छत्तीसगढ़ बनने के बाद बीजेपी और कांग्रेस ने कितनी महिलाओं को दिया टिकट, कितनी महिलाएं बनीं सांसद - loksabha election 2024
छत्तीसगढ़ में आचार संहिता के बीच चुनाव आयोग की कार्रवाई, 25 करोड़ से अधिक की नगदी और सामान जब्त - Election Commission Action
जीपीएम में निर्वाचन प्रशिक्षण के दौरान लापरवाही, अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी - Election Training

रायपुर : छत्तीसगढ़ की बस्‍तर लोकसभा सीट के लिए जमा किए गए नामांकनों की गुरुवार को जांच की गई. इस दौरान बस्‍तर सीट के लिए कुल 11 प्रत्‍याशियों के नामांकन वैध गए हैं. इनमें 2 निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं. वहीं एक प्रत्‍याशी राजा राम नाग का नामांकन रिजेक्‍ट कर दिया गया है. इसका मतलब है कि अब वह प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. इस तरह अब मैदान में कुल 11 प्रत्याशी बचे हैं.

नाम वापसी के लिए 30 मार्च तक का समय: प्रथम चरण के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 मार्च 2024 है. ऐसे में बस्तर लोकसभा सीट पर 30 मार्च तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. इस समय सीमा में यदि किसी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया तो सभी 11 प्रत्‍याशी चुनावी मैदान में होंगे. पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा.

"बस्तर लोकसभा क्षेत्र में कुल 12 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किए थे. नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद बस्तर लोकसभा क्षेत्र में निर्वाचन के लिए अब 11 अभ्यर्थी बचे हैं." - रीना बाबासाहेब कंगाले, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़

द्वितीय चरण के लिए किसी ने नहीं भरा नामांकन: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया, "लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत द्वितीय चरण के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. द्वितीय चरण अंतर्गत महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के लिये अभी तक किसी भी अभ्यर्थी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है."

द्वितीय चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान: लोकसभा चुनाव 2024 के द्वितीय चरण अंतर्गत 4 अप्रैल 2024 तक अभ्यर्थी नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. नामांकन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 5 अप्रैल को होगी. जिसके बाद 8 अप्रैल तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे. द्वितीय चरण के लिए 26 अप्रैल 2024 को मतदान होगा.

छत्तीसगढ़ बनने के बाद बीजेपी और कांग्रेस ने कितनी महिलाओं को दिया टिकट, कितनी महिलाएं बनीं सांसद - loksabha election 2024
छत्तीसगढ़ में आचार संहिता के बीच चुनाव आयोग की कार्रवाई, 25 करोड़ से अधिक की नगदी और सामान जब्त - Election Commission Action
जीपीएम में निर्वाचन प्रशिक्षण के दौरान लापरवाही, अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी - Election Training
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.