ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार बक्सर जिला प्रशासन, अंतरराज्यीय सीमा पर बढ़ाई गयी चौकसी

Lok Sabha Election :2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान बस कुछ ही दिनों में होनेवाला है, ऐसे में बक्सर जिला प्रशासन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान की तैयारियों को लेकर मुस्तैद नजर आ रहा है. अंतरराज्यीय सीमा पर पैनी नजर रखी जा रही है वहीं मतदाता सूची भी पूरी तरह तैयार है, पढ़िये पूरी खबर

लोकसभा चुनाव की तैयारी
लोकसभा चुनाव की तैयारी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 14, 2024, 4:53 PM IST

चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन

बक्सर: 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कभी भी तारीखों का एलान हो सकता है. चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए बक्सर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. एक तरफ जहां मतदाता सूची का काम फाइनल हो गया है वहीं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अंतरराज्यीय सीमा पर खास नजर रखी जा रही है.

"तैयार हैं हम:" चुनावी तैयारियों पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग से मिल रहे दिशा निर्देश के अनुरूप हम ने पूरी तैयारी कर ली है.जिले के 188 सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गये हैं."

"बड़े पैमाने पर महिला और युवा मतदाताओ को जोड़ा गया है. लोकतंत्र के इस महापर्व में लोग बढ़ -चढ़कर हिस्सा लें, इसके लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. आने वाले समय में उड़नदस्ता टीम का भी गठन किया जाएगा". अंशुल अग्रवाल, डीएम

अंतरराज्यीय सीमा पर चौकस नजरः वही बक्सर के एसपी मनीष कुमार ने बताया कि जिले से लगनेवाली सभी 9 अंतरराज्यीय सीमाओं पर चेकपोस्ट बनाकर मुस्तैदी के साथ जांच अभियान चलाया जा रहा है.गंगा दियारा के इलाके में बाइक से और गंगा नदी में बोट से पेट्रोलिंग की जा रही है. इसका असर भी हुआ है.बक्सर पुलिस ने शराब की कई बड़ी खेप के साथ तस्करों को भी गिरफ्तार किया है."

"गुप्त सूचना के आधार पर जनवरी महीने से लेकर अब तक लगभग 70 हथियार पकड़ गये हैं.आम नागरिकों से मिल रही सूचना का सत्यापन कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. हमलोग पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार हैं. जितने भी संसाधन हैं, उसका इस्तेमाल कर जिले में शांति-व्यवस्था कायम रखने की दिशा में काम किया जा रहा है." मनीष कुमार, एसपी

यूपी के कई इलाकों से लगती है बक्सर की सीमाः बता दें कि बक्सर जिले की कई सीमाएं पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से लगती हैं. जिसके कारण बड़े पैमाने पर शराब तस्करी के अलावा हथियारों की तस्करी भी होती है. इसके अलावा चुनाव के दौरान यूपी से भी असामाजिक तत्वों के हस्तक्षेप की आशंका बनी रहती है. यही कारण है कि पुलिस-प्रशासन की बॉर्डर पर खास नजर है.

बक्सर लोकसभा के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें: वर्तमान में बक्सर लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें हैं- जिनमें बक्सर, डुमरांव, ब्रह्मपुर और राजपुर बक्सर जिले में हैं वहीं दिनारा विधानसभा सीट रोहतास जिले में पड़ती है और रामगढ़ विधानसभा सीट कैमूर जिले में पड़ती है. इन 6 सीटों में बक्सर और राजपुर सीट पर कांग्रेस विधायक हैं, जबकि रामगढ़, दिनारा और ब्रह्मपुर सीट पर आरजेडी का कब्जा है.डुमरांव पर माले का कब्जा है.

ये भी पढ़ें:बक्सर सीट पर RJD और कांग्रेस आमने-सामने, मुन्ना तिवारी ने कहा- 'जिताऊ प्रत्याशी को मौका मिलना चाहिए'

ये भी पढ़ेंः'बाबा अब जप राम-राम, संसद में नइखे तहार काम..', ददन पहलवान ने बक्सर से जीत का किया दावा

चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन

बक्सर: 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कभी भी तारीखों का एलान हो सकता है. चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए बक्सर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. एक तरफ जहां मतदाता सूची का काम फाइनल हो गया है वहीं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अंतरराज्यीय सीमा पर खास नजर रखी जा रही है.

"तैयार हैं हम:" चुनावी तैयारियों पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग से मिल रहे दिशा निर्देश के अनुरूप हम ने पूरी तैयारी कर ली है.जिले के 188 सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गये हैं."

"बड़े पैमाने पर महिला और युवा मतदाताओ को जोड़ा गया है. लोकतंत्र के इस महापर्व में लोग बढ़ -चढ़कर हिस्सा लें, इसके लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. आने वाले समय में उड़नदस्ता टीम का भी गठन किया जाएगा". अंशुल अग्रवाल, डीएम

अंतरराज्यीय सीमा पर चौकस नजरः वही बक्सर के एसपी मनीष कुमार ने बताया कि जिले से लगनेवाली सभी 9 अंतरराज्यीय सीमाओं पर चेकपोस्ट बनाकर मुस्तैदी के साथ जांच अभियान चलाया जा रहा है.गंगा दियारा के इलाके में बाइक से और गंगा नदी में बोट से पेट्रोलिंग की जा रही है. इसका असर भी हुआ है.बक्सर पुलिस ने शराब की कई बड़ी खेप के साथ तस्करों को भी गिरफ्तार किया है."

"गुप्त सूचना के आधार पर जनवरी महीने से लेकर अब तक लगभग 70 हथियार पकड़ गये हैं.आम नागरिकों से मिल रही सूचना का सत्यापन कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. हमलोग पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार हैं. जितने भी संसाधन हैं, उसका इस्तेमाल कर जिले में शांति-व्यवस्था कायम रखने की दिशा में काम किया जा रहा है." मनीष कुमार, एसपी

यूपी के कई इलाकों से लगती है बक्सर की सीमाः बता दें कि बक्सर जिले की कई सीमाएं पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से लगती हैं. जिसके कारण बड़े पैमाने पर शराब तस्करी के अलावा हथियारों की तस्करी भी होती है. इसके अलावा चुनाव के दौरान यूपी से भी असामाजिक तत्वों के हस्तक्षेप की आशंका बनी रहती है. यही कारण है कि पुलिस-प्रशासन की बॉर्डर पर खास नजर है.

बक्सर लोकसभा के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें: वर्तमान में बक्सर लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें हैं- जिनमें बक्सर, डुमरांव, ब्रह्मपुर और राजपुर बक्सर जिले में हैं वहीं दिनारा विधानसभा सीट रोहतास जिले में पड़ती है और रामगढ़ विधानसभा सीट कैमूर जिले में पड़ती है. इन 6 सीटों में बक्सर और राजपुर सीट पर कांग्रेस विधायक हैं, जबकि रामगढ़, दिनारा और ब्रह्मपुर सीट पर आरजेडी का कब्जा है.डुमरांव पर माले का कब्जा है.

ये भी पढ़ें:बक्सर सीट पर RJD और कांग्रेस आमने-सामने, मुन्ना तिवारी ने कहा- 'जिताऊ प्रत्याशी को मौका मिलना चाहिए'

ये भी पढ़ेंः'बाबा अब जप राम-राम, संसद में नइखे तहार काम..', ददन पहलवान ने बक्सर से जीत का किया दावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.