2024 के लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी नाम है जिन्हें केरल के वायनाड लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है. राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर NDA नेताओं ने हमला बोला है, वहीं महागठबंधन के नेताओं का कहना है कि जो चाहे जहां से लड़े इसमें किसी को तकलीफ क्यों हो रही है ?
"मुस्लिम बाहुल्य इलाके की तरफ क्यों भागते हैं ?" राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर बीजेपी विधायक नीरज कुमार ने हमला बोला है.नीरज बबलू ने कहा कि "राहुल गांधी कहते है कि वे देश के नेता हैं और दूसरी ओर वह प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब भी रखते हैं.देश भ्रमण करते हैं लेकिन जब चुनाव लड़ने की बारी आती है तो मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र की तरफ क्यों भागते हैं ?
"अमेठी उनकी खानदानी सीट थी तो क्यों उसको छोड़कर भाग रहे हैं ? औकात है तो अमेठी आकर चुनाव लड़ें तब पता चलेगा औकात का. तब सही में पता चलेगा कि नेता कौन है ? देश का झुकाव किधर है ? सिर्फ मुसलमान क्षेत्र में भागने से नहीं होता है जहां 80 प्रतिशत से 90 प्रतिशत मुस्लिम हैं, औकात है तो आकर लड़े अमेठी से या फिर किसी अन्य क्षेत्र से आकर लड़े तब उनको पता चल जाएगा कि प्रधानमंत्री कैंडिडेट बनना कितना कठिन होता है" नीरज कुमार बबलू, बीजेपी विधायक
गिरिराज सिंह ने भी साधा निशानाः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर तंज कसा. गिरिराज सिंह ने कहा कि " राहुल गांधी को एक खास समुदाय के मतदाताओं पर भरोसा है इसलिए ही वो अमेठी छोड़कर वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं."गिरिराज सिंह ने कहा कि "अमेठी की जनता स्मृति ईरानी को अपनी बेटी मानती है, बहन मानती है इसलिए वो वहां से चुनाव जीतती हैं. राहुल गांधी को अमेठी की जनता पर भरोसा नहीं है."
जेडीयू ने भी दी नसीहतः राहुल गांधी के वायनाड से उम्मीदवारी पर जेडीयू ने नसीहत दी है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि "वैसे तो पूरा भारत एक है और लोकतंत्र में सबका अपना अधिकार है, राहुल गांधी को तो वायनाड की जनता ने पिछली बार जनादेश भी दिया था, लेकिन सार्वजनिक जीवन में उच्च पदस्थ नेताओं को अपनी सीट नहीं बदलनी चाहिए."
आरजेडी ने किया राहुल का बचावः राहुल के वायनाड से चुनाव लड़ने के फैसले का आरजेडी ने बचाव किया है. आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने वायनाड के मुस्लिम बहुल इलाकेवाली बात पर ऐतराज जताया और कहा कि "ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं पूछता हूं कि क्या मुसलमान इस देश के नागरिक नहीं हैं ? ये किस तरह का देश चाहते है? और अभी तो कांग्रेस ने पहली ही लिस्ट जारी की है, इंतजार तो कीजिए!"
गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही है अमेठीः उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट को गांधी परिवार की परंपरागत सीट माना जाता है. इस सीट से संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी सांसद रहे हैं. लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने अमेठी के साथ-साथ केरल के वायनाड लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ा था. राहुल गांधी वायनाड से तो जीत गये लेकिन अमेठी से बीजेपी की स्मृति ईरानी ने उन्हें हराकर गांधी परिवार की परंपरागत सीट छीन ली थी.
ये भी पढ़ेंःवायनाड से ही चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, यूपी की अमेठी सीट पर टिकी लोगों की नजर
ये भी पढ़ेंः'कहीं नहीं जाएंगे चिराग, मांझी और कुशवाहा भी NDA के साथ', BJP सांसद का बड़ा दावा