ETV Bharat / state

हाजीपुर में बैलगाड़ी पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे मतदाता, करमपुरा बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार - HAJIPUR LOK SABHA SEAT - HAJIPUR LOK SABHA SEAT

Hajipur seat: एक वोट भी जरूरी है, इस बात को बिहार के मतदाता बखूबी समझते हैं. तभी तो दियारा क्षेत्रों से भी वोट करने के लिए बूथ पहुंच रहे हैं. हाजीपुर में वोटर्स बैलगाड़ी में सवार होकर जब मतदान करने पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की.

हाजीपुर में बैलगाड़ी पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे मतदाता
हाजीपुर में बैलगाड़ी पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे मतदाता (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 20, 2024, 9:59 AM IST

हाजीपुर में मतदान जारी (ETV Bharat)

हाजीपुर: वैशाली के हाजीपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया चल रही है. 1920 मतदान केंद्रों पर मतदाता मतदान करने आ रहे हैं. लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को रहा है. इसी कड़ी में हाजीपुर के करमपुरा बूथ संख्या 274 पर भी मतदाताओं की भीड़ देखने को मिल रही है.

चिराग पासवान की किस्मत का हो रहा फैसला
चिराग पासवान की किस्मत का हो रहा फैसला (ETV Bharat)

बैलगाड़ी पर सवार होकर बूथ पहुंचे मतदाता: वहीं इस बूथ से एक ऐसी तस्वीर भी सामने आई है जो मतदाताओं के उत्साह और जागरूकता को दर्शाता है. दियारा इलाके से बैलगाड़ी पर सवार होकर मतदाता करमपुरा बूथ संख्या 274 पर वोट कास्ट करने पहुंचे. विकास कुमार ने बताया कि बैलगाड़ी पर लोग दिख रहे हैं. यहां लोगों में जागरूकता है.

"मुद्दे की बात तो हम नहीं जानते हैं. दियारा क्षेत्र से करणपुरा में वोट के लिए डालने हम सब बैलगाड़ी से आए हैं." - नैना देवी, मतदाता

करमपुरा बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार
करमपुरा बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार (ETV Bharat)

"मतदान महत्वपूर्ण है इसलिए महत्वपूर्ण वोट डालने के लिए लोग विभिन्न सुविधाओं से आ रहे हैं. जो भी सरकार बने उसके लिए लोग बढ़ चढ़कर वोट डाल रहे हैं. लोग बैलगाड़ी से भी आ रहे हैं और रिक्शा से भी आ रहे हैं."-विकास कुमार, स्थानीय

"अभी भी बैलगाड़ी का प्रचलन जारी है. बैलगाड़ी से लोग वोट डालने जा रहे हैं. बहुत लोग बैलगाड़ी से भी जा रहे हैं. यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. यहां ज्यादा सुविधा नहीं है."-जयमाला सिन्हा, स्थानीय

"अभी भी बैलगाड़ी चल रहा है बैलगाड़ी से लोग वोट डालने जा रहे हैं. बहुत लोग बैलगाड़ी से भी जा रहे हैं यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. यहां ज्यादा सुविधा नहीं है." - जयमाला सिन्हा, स्थानीय

चिराग पासवान की किस्मत का हो रहा फैसला: दिवंगत रामविलास पासवान के बेटे व एलजेपीआर के प्रमुख चिराग पासवान हाजीपुर लोकसभा सीट से मैदान में हैं. वहीं आरजेडी के शिवचंद्र राम से उनका मुकाबला है.

इसे भी पढ़ें-

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने हाजीपुर में डाला वोट, करणपुरा बूथ पर बैलगाड़ी से मतदान करने पहुंचे मतदाता - VOTING IN HAJIPUR

बिहार के इस लोकसभा सीट का 'राम' के साथ दिलचस्प नाता, इन 12 सांसदों से जुड़ा है रहस्य! - Hajipur Lok Sabha Seat

हाजीपुर में मतदान जारी (ETV Bharat)

हाजीपुर: वैशाली के हाजीपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया चल रही है. 1920 मतदान केंद्रों पर मतदाता मतदान करने आ रहे हैं. लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को रहा है. इसी कड़ी में हाजीपुर के करमपुरा बूथ संख्या 274 पर भी मतदाताओं की भीड़ देखने को मिल रही है.

चिराग पासवान की किस्मत का हो रहा फैसला
चिराग पासवान की किस्मत का हो रहा फैसला (ETV Bharat)

बैलगाड़ी पर सवार होकर बूथ पहुंचे मतदाता: वहीं इस बूथ से एक ऐसी तस्वीर भी सामने आई है जो मतदाताओं के उत्साह और जागरूकता को दर्शाता है. दियारा इलाके से बैलगाड़ी पर सवार होकर मतदाता करमपुरा बूथ संख्या 274 पर वोट कास्ट करने पहुंचे. विकास कुमार ने बताया कि बैलगाड़ी पर लोग दिख रहे हैं. यहां लोगों में जागरूकता है.

"मुद्दे की बात तो हम नहीं जानते हैं. दियारा क्षेत्र से करणपुरा में वोट के लिए डालने हम सब बैलगाड़ी से आए हैं." - नैना देवी, मतदाता

करमपुरा बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार
करमपुरा बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार (ETV Bharat)

"मतदान महत्वपूर्ण है इसलिए महत्वपूर्ण वोट डालने के लिए लोग विभिन्न सुविधाओं से आ रहे हैं. जो भी सरकार बने उसके लिए लोग बढ़ चढ़कर वोट डाल रहे हैं. लोग बैलगाड़ी से भी आ रहे हैं और रिक्शा से भी आ रहे हैं."-विकास कुमार, स्थानीय

"अभी भी बैलगाड़ी का प्रचलन जारी है. बैलगाड़ी से लोग वोट डालने जा रहे हैं. बहुत लोग बैलगाड़ी से भी जा रहे हैं. यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. यहां ज्यादा सुविधा नहीं है."-जयमाला सिन्हा, स्थानीय

"अभी भी बैलगाड़ी चल रहा है बैलगाड़ी से लोग वोट डालने जा रहे हैं. बहुत लोग बैलगाड़ी से भी जा रहे हैं यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. यहां ज्यादा सुविधा नहीं है." - जयमाला सिन्हा, स्थानीय

चिराग पासवान की किस्मत का हो रहा फैसला: दिवंगत रामविलास पासवान के बेटे व एलजेपीआर के प्रमुख चिराग पासवान हाजीपुर लोकसभा सीट से मैदान में हैं. वहीं आरजेडी के शिवचंद्र राम से उनका मुकाबला है.

इसे भी पढ़ें-

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने हाजीपुर में डाला वोट, करणपुरा बूथ पर बैलगाड़ी से मतदान करने पहुंचे मतदाता - VOTING IN HAJIPUR

बिहार के इस लोकसभा सीट का 'राम' के साथ दिलचस्प नाता, इन 12 सांसदों से जुड़ा है रहस्य! - Hajipur Lok Sabha Seat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.