बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है, लेकिन मतदान से पहले ही ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. ग्रामीण बूथ बदल जाने से नाराज हैं और प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
बेतिया में वोट बहिष्कार का ऐलान: बूथ बदले जाने से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. गांव की सड़क को बांस बल्ला से बंद कर दिया गया ताकि कोई भी वाहन आ-जा ना सके. ग्रामीणों ने बूथ नहीं तो वोट नहीं को लेकर सड़क जाम किया है. सड़क पर बांस बल्ला लगाकर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है. ग्रामीण बूथ बदलने की मांग कर रहे हैं.
"हम लोगो वोट देने दो किलोमीटर दूर नहीं जाएंगे. घर में जो पुरुष हैं वो तो चले जाएंगे लेकिन महिलाएं बेटियां कैसे जाएंगी. उतना दूर नहीं जा सकती हैं. बूथ पहले हमारे गांव में ही था लेकिन अब दो किमो दूर कर दिया गया है."- ग्रामीण
बूथ बदले जाने पर नाराजगी: मामला नरकटियागंज के गदीयानी टोला का है. ग्रामीणों का 152 और 153 बूथ नम्बर बदल दूसरे गांव में चला गया है, जिससे नाराज ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले बीस सालों से हमारे ही गांव के स्कूल में बूथ था. अब इसे गांव से दो किमी दूर कर दिया गया है. बूथ को फिर से गांव में वापस किया जाये नहीं तो हम मतदान नहीं करेंगे.
"हमारे बूथ का स्थान बदल दिया गया है. हमारी मांग है कि जहां पहले बूथ था वापस वहीं लाया जाए. तभी हमलोग वोट देंगे नहीं तो वोट नहीं देंगे."- ग्रामीण
गांव से दो किमी दूर बनाया गया बूथ: बता दें कि जिला प्रशासन और चुनाव आयोग लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चला लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों से निकले और मतदान करें. इस बीच नरकटियागंज प्रखंड के गदीयानी टोला में ग्रामीणों ने गांव की सड़क पर बांस बल्ला लगाकर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.अब देखने वाली बात होगी कि क्या मतदाताओं की नाराजगी दूर की जाएगी और उनकी मांगों पर संज्ञान लिया जाएगा. बता दें कि बूथ नें 152 और 153 में लगभग 1100 मतदाता हैं.