ETV Bharat / state

यूपी बीजेपी को मिले तीन सह प्रभारी, दिनेश शर्मा बने महाराष्ट्र के प्रभारी - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 28, 2024, 10:24 AM IST

Updated : Mar 28, 2024, 11:55 AM IST

यूपी बीजेपी को तीन सह प्रभारी मिल गए हैं. वहीं, यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया गया है.

lok sabha election 2024
lok sabha election 2024

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तीन सह प्रभारी नियुक्त किए हैं. दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी, हरियाणा के नेता संजय भाटिया और बिहार से विधायक संजीव चौरसिया यूपी में सह प्रभारी बनाए गए. इससे पहले उड़ीसा के वरिष्ठ नेता बैजयंत जय पांडा को उत्तर प्रदेश का लगभग दो महीने पहले ही प्रभारी बना दिया गया था. अब उनकी टीम पहले चरण के नामांकन समाप्त होने के साथ पूरी हो गई है. दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेता राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. डॉ दिनेश शर्मा को महाराष्ट्र का प्रभारी घोषित किया गया है.

बैजयंत जय पांडा लगभग 2 महीने पहले उत्तर प्रदेश के प्रभारी बनाए गए थे. तब से भी लगातार बैठकों में भाग ले रहे हैं. चुनाव संचालन समिति के प्रमुख हैं. इनके बाद में अब सह प्रभारी भी नियुक्ति किए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी का चुनाव अभियान अब तेजी पकड़ेगा. ऐसे में इन चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाएगी.

रमेश बिधूड़ी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता है. उनका संगठन का महत्वपूर्ण कार्यकर्ता माना जाता है. वर्तमान में सांसद हैं. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की मदद के लिए जल्द ही आएंगे.

बिहार के संजीव चौरसिया भी अनुभवी नेता
बिहार की दीघा विधानसभा सीट से संजीव चौरासी विधायक है और अनुभवी नेता माने जाते हैं. उत्तर प्रदेश में बतौर सह प्रभारी उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी. खासतौर पर पूर्वांचल के क्षेत्र में रणनीति बनाने में संजीव चौरसिया अहम होंगी.


हरियाणा के संजय भाटिया भी संगठन को करेंगे मजबूत
संजय भाटिया हरियाणा मैं भारतीय जनता पार्टी के नेता है करनाल लोकसभा सीट से वर्तमान में सांसद है. करनाल लोकसभा सीट से इस बार मनोहर लाल खट्टर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं. संजय भाटिया को उत्तर प्रदेश में सह प्रभारी बनाकर संगठन को मजबूत करने के लिए लाया जा रहा है.


डॉ. दिनेश शर्मा का बढ़ा कद
उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वर्तमान में राज्यसभा सांसद डॉक्टर दिनेश शर्मा का कद बढ़ा दिया गया है. उनका महत्वपूर्ण राज्य महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी का लोकसभा चुनाव प्रभारी बनाया गया है. इससे पहले डॉक्टर दिनेश शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और गुजरात के प्रभारी भी रह चुके हैं. महाराष्ट्र में जहां कई पार्टियों के गठबंधन के साथ भारतीय जनता पार्टी चुनावी मैदान में है वह डॉक्टर दिनेश शर्मा की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होने जा रही है.


ये भी पढ़ेंःकांग्रेस ने 4 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की, रायबरेली-अमेठी में अभी इंतजार, सीतापुर से नकुल दुबे प्रत्याशी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तीन सह प्रभारी नियुक्त किए हैं. दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी, हरियाणा के नेता संजय भाटिया और बिहार से विधायक संजीव चौरसिया यूपी में सह प्रभारी बनाए गए. इससे पहले उड़ीसा के वरिष्ठ नेता बैजयंत जय पांडा को उत्तर प्रदेश का लगभग दो महीने पहले ही प्रभारी बना दिया गया था. अब उनकी टीम पहले चरण के नामांकन समाप्त होने के साथ पूरी हो गई है. दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेता राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. डॉ दिनेश शर्मा को महाराष्ट्र का प्रभारी घोषित किया गया है.

बैजयंत जय पांडा लगभग 2 महीने पहले उत्तर प्रदेश के प्रभारी बनाए गए थे. तब से भी लगातार बैठकों में भाग ले रहे हैं. चुनाव संचालन समिति के प्रमुख हैं. इनके बाद में अब सह प्रभारी भी नियुक्ति किए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी का चुनाव अभियान अब तेजी पकड़ेगा. ऐसे में इन चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाएगी.

रमेश बिधूड़ी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता है. उनका संगठन का महत्वपूर्ण कार्यकर्ता माना जाता है. वर्तमान में सांसद हैं. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की मदद के लिए जल्द ही आएंगे.

बिहार के संजीव चौरसिया भी अनुभवी नेता
बिहार की दीघा विधानसभा सीट से संजीव चौरासी विधायक है और अनुभवी नेता माने जाते हैं. उत्तर प्रदेश में बतौर सह प्रभारी उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी. खासतौर पर पूर्वांचल के क्षेत्र में रणनीति बनाने में संजीव चौरसिया अहम होंगी.


हरियाणा के संजय भाटिया भी संगठन को करेंगे मजबूत
संजय भाटिया हरियाणा मैं भारतीय जनता पार्टी के नेता है करनाल लोकसभा सीट से वर्तमान में सांसद है. करनाल लोकसभा सीट से इस बार मनोहर लाल खट्टर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं. संजय भाटिया को उत्तर प्रदेश में सह प्रभारी बनाकर संगठन को मजबूत करने के लिए लाया जा रहा है.


डॉ. दिनेश शर्मा का बढ़ा कद
उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वर्तमान में राज्यसभा सांसद डॉक्टर दिनेश शर्मा का कद बढ़ा दिया गया है. उनका महत्वपूर्ण राज्य महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी का लोकसभा चुनाव प्रभारी बनाया गया है. इससे पहले डॉक्टर दिनेश शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और गुजरात के प्रभारी भी रह चुके हैं. महाराष्ट्र में जहां कई पार्टियों के गठबंधन के साथ भारतीय जनता पार्टी चुनावी मैदान में है वह डॉक्टर दिनेश शर्मा की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होने जा रही है.


ये भी पढ़ेंःकांग्रेस ने 4 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की, रायबरेली-अमेठी में अभी इंतजार, सीतापुर से नकुल दुबे प्रत्याशी

ये भी पढ़ेंः आ गया यूपी बोर्ड का नया शेड्यूल, जानिए किस दिन से शुरू होंगे दाखिले और कितनी होगी फीस

Last Updated : Mar 28, 2024, 11:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.