ETV Bharat / state

बस्तर में कांग्रेस को जोर का झटका, जगदलपुर महापौर सफिरा साहू सहित हजारों लोग बीजेपी में शामिल - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

लोकसभा चुनाव के तहत बस्तर में पहले चरण का चुनाव है. बुधवार को पहले चरण के नामांकन दाखिल का अंतिम दिन है. बस्तर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार महेश कश्यप ने अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पहले कांग्रेस को बस्तर में बड़ा झटका लगा है. जगदलपुर नगर निगम महापौर सफीरा साहू सहित हजारों लोगों ने कमल का दामन थाम लिया.

JAGDALPUR CONGRESS WORKERS JOIN BJP
बस्तर में कांग्रेस को बड़ा झटका
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 27, 2024, 3:43 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 8:30 PM IST

बस्तर में कांग्रेस को जोर का झटका

बस्तर: छत्तीसगढ़ के सबसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील सीट बस्तर में कांग्रेस को नामांकन दाखिल के अंतिम दिन बड़ा झटका लगा है. जगदपुर नगर निगम महापौर सफीरा साहू सहित 8 कांग्रेसी पार्षदों ने बुधवार को सीएम साय की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया है. इनके अलवा बस्तर के हजारों लोग बुधवार को भाजपा में शमिल हुए हैं. सभी ने सीएम विष्णुदेव साय की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन किया है.इनके साथ ही कांग्रेस के महासचिव यशवर्धन राव भी बीजेपी में शामिल हो गए. इनमें कांग्रेस के साथ ही अन्य पार्टी के कार्यकर्ता भी बीजेपी ज्वाइन किए हैं.

महापौर सहित हजारों लोग बीजेपी में शामिल: दरअसल, बस्तर लोकसभा सीट पर नामांकन दाखिल का अंतिम दिन बुधवार को है. इस बीच बीजेपी उम्मीदवार महेश कश्यप ने शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल से पहले शहर के मिशन ग्राउंड में चुनावी सभा आयोजित की गई. सभा के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में हजारों लोगों के साथ महापौर सफीरा साहू और छह पार्षद बीजेपी से जुड़ गए. इससे पहले निगम में कांग्रेस के 29 और भाजपा के 19 पार्षद थे. अब 48 पार्षदों वाले निगम में भाजपा बहुमत में आ गई है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के सबसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील सीट बस्तर लोकसभा सीट से बीजेपी ने महेश कश्यप को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने दीपक बैज का टिकट काट कर पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर भरोसा जताया है. कवासी लखमा बीजेपी के दिग्गज नेताओं में एक हैं. ये लगातार कोंटा विधानसभा सीट से जीत हासिल करते आ रहे हैं.

कोरबा से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, FIR की मांग - Lok Sabha Election 2024
बिलासपुर सीट से देवेंद्र यादव को कांग्रेस ने दिया टिकट, कार्यकर्ताओं ने जमकर मनाई खुशी - Lok Sabha Election 2024
अजय चंद्राकर ने फिर उठाया झीरम मुद्दा, कहा- "लखमा प्रत्यक्षदर्शी हैं, सभी को सच बताएं" - Ajay Chandrakar Attacks Congress

बस्तर में कांग्रेस को जोर का झटका

बस्तर: छत्तीसगढ़ के सबसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील सीट बस्तर में कांग्रेस को नामांकन दाखिल के अंतिम दिन बड़ा झटका लगा है. जगदपुर नगर निगम महापौर सफीरा साहू सहित 8 कांग्रेसी पार्षदों ने बुधवार को सीएम साय की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया है. इनके अलवा बस्तर के हजारों लोग बुधवार को भाजपा में शमिल हुए हैं. सभी ने सीएम विष्णुदेव साय की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन किया है.इनके साथ ही कांग्रेस के महासचिव यशवर्धन राव भी बीजेपी में शामिल हो गए. इनमें कांग्रेस के साथ ही अन्य पार्टी के कार्यकर्ता भी बीजेपी ज्वाइन किए हैं.

महापौर सहित हजारों लोग बीजेपी में शामिल: दरअसल, बस्तर लोकसभा सीट पर नामांकन दाखिल का अंतिम दिन बुधवार को है. इस बीच बीजेपी उम्मीदवार महेश कश्यप ने शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल से पहले शहर के मिशन ग्राउंड में चुनावी सभा आयोजित की गई. सभा के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में हजारों लोगों के साथ महापौर सफीरा साहू और छह पार्षद बीजेपी से जुड़ गए. इससे पहले निगम में कांग्रेस के 29 और भाजपा के 19 पार्षद थे. अब 48 पार्षदों वाले निगम में भाजपा बहुमत में आ गई है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के सबसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील सीट बस्तर लोकसभा सीट से बीजेपी ने महेश कश्यप को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने दीपक बैज का टिकट काट कर पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर भरोसा जताया है. कवासी लखमा बीजेपी के दिग्गज नेताओं में एक हैं. ये लगातार कोंटा विधानसभा सीट से जीत हासिल करते आ रहे हैं.

कोरबा से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, FIR की मांग - Lok Sabha Election 2024
बिलासपुर सीट से देवेंद्र यादव को कांग्रेस ने दिया टिकट, कार्यकर्ताओं ने जमकर मनाई खुशी - Lok Sabha Election 2024
अजय चंद्राकर ने फिर उठाया झीरम मुद्दा, कहा- "लखमा प्रत्यक्षदर्शी हैं, सभी को सच बताएं" - Ajay Chandrakar Attacks Congress
Last Updated : Apr 18, 2024, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.