नवादाः बिहार में पहले चरण में होनेवाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अब परवान चढ़ चुका है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी अपने उम्मीदवारों के समर्थन में ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं. तेजस्वी ने शुक्रवार को नवादा के आईटीआई मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया और आरजेडी प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा को जिताने की अपील की.
'नवादा के बेटे को बनाइये नवादा का सांसद': तेजस्वी ने कहा कि "पिछले 15 सालों से बीजेपी ने नवादा को प्रयोगशाला बनाकर रखा है और स्थानीय लोगों की बजाय हमेशा बाहरी लोगों को टिकट दिया है. इसलिए इस बार बाहरी को भगाइये और नवादा के बेटे को ही नवादा का सांसद बनाइये ताकि वो हमेशा आपके सुख-दुःख में आपके साथ खड़ा रहे."
"A टू Z की पार्टी है आरजेडी": तेजस्वी ने कहा कि "आरजेडी किसी एक जाति-वर्ग की पार्टी नहीं है बल्कि ये "A टू Z की पार्टी है. ये माई(MY) के साथ-साथ BAAP ( बाप) की भी पार्टी है. बीजेपी वालों ने हमेशा एक-दूसरे को लड़ाने का काम किया है लेकिन हम तोड़ने में नहीं जोड़ने में विश्वास करते हैं.हमलोग नये जमाने के लोग नये बिहार का निर्माण करेंगे."
सहनी ने हिटलर से की पीएम मोदी की तुलनाः चुनावी सभा को वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी संबोधित किया और पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर से की. मुकेश सहनी ने कहा कि" बीजेपी गरीबों की पार्टी नहीं है, बल्कि अमीरों की पार्टी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग संविधान को नहीं मानते है, बल्कि ये लोग नागपुर के कानून से चलते हैं.
नवादा में बेहद ही दिलचस्प है लड़ाई: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार की जिन 4 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है, उनमें नवादा भी शामिल है. इस लोकसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं. NDA ने यहां से बीजेपी के विवेक ठाकुर को कैंडिडेट बनाया है तो आरजेडी ने श्रवण कुशवाहा को मैदान में उतारा है, लेकिन इन दोनों उम्मीदवारों को कड़ी चुनौती दे रहे हैं निर्दलीय विनोद यादव जो राजबल्लभ प्रसाद यादव के भाई हैं.