ETV Bharat / state

'मेरी निष्ठा JDU के साथ', मंत्री महेश्वर हजारी बोले- 'बेटा सन्नी को अभी टिकट कहां मिला है, वैसे भी वो बालिग है, फैसला लेने के लिए स्वतंत्र' - LOK SABHA ELECTION 2024

MAHESHWAR HAZARI: जेडीयू के वरिष्ठ नेता और बिहार के सूचना-जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा है कि वो पूरी तरह से NDA के साथ हैं और NDA में ही बने रहेंगे. बेटे सन्नी चौधरी के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद उठ रहे सवालों पर महेश्वर हजारी ने कहा कि बेटा अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं, पढ़िये पूरी खबर

जेडीयू नेता महेश्वर हजारी
जेडीयू नेता महेश्वर हजारी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 9, 2024, 5:24 PM IST

जेडीयू नेता महेश्वर हजारी

पटनाः बेटे सन्नी हजारी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद समस्तीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं के बाद जेडीयू नेता और बिहार के सूचना जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी सवालों के घेरे में हैं, वहीं महेश्वर हजारी का कहना है कि बेटा अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है और उससे मेरी निष्ठा पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि वो पूरी निष्ठा के साथ पार्टी और गठबंधन के लिए काम कर रहे हैं.

'अभी तो टिकट फाइनल नहीं हुआ है': बेटे सन्नी हजारी के कांग्रेस के टिकट पर समस्तीपुर से चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि "अभी तो टिकट फाइनल भी नहीं हुआ है. हम जहां है, वहां निष्ठावान है. एडल्ट हो गया, वयस्क हो गया, सबको सब जगह जाने का अधिकार हैं. हम जहां है वहां देख रहे हैं कि निष्ठा पूर्वक काम कर रहे हैं."

कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं सन्नी हजारीः जेडीयू के वरिष्ठ नेता महेश्वर हजारी के पुत्र सन्नी हजारी समस्तीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, इसको लेकर महेश्वर हजारी ने एलजेपीआर के अध्यक्ष चिराग पासवान से मुलाकात भी की थी. लेकिन सन्नी हजारी को टिकट नहीं मिला. टिकट नहीं मिलने से नाराज सन्नी हजारी ने पिछले दिनों कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी जिसके बाद माना जा रहा है कि सन्नी समस्तीपुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं.

दो मंत्री संतानों के बीच हो सकती है भिड़ंतः समस्तीपुर लोकसभा सीट से NDA ने जेडीयू नेता और नीतीश कैबिनेट के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी को मैदान में उतारा है, वहीं अब सन्नी हजारी के भी समस्तीपुर के रण में उतरने की संभावना जताई जा रही है. समस्तीपुर लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में आई है और कांग्रेस ने यहां से अभी तक कैंडिडेट तय नहीं किया. माना जा रहा है कि कांग्रेस सन्नी हजारी को टिकट देकर मुकाबले को रोचक बना सकती है.

हो सकती है कड़ी टक्करः सन्नी हजारी के पिता और जेडीयू नेता महेश्वर हजारी खुद एक बार समस्तीपुर से सांसद रहे हैं और अब जिले के कल्याणपुर विधानलभा क्षेत्र से विधायक हैं. उनका अपने इलाके में काफी प्रभाव है. हालांकि महेश्वर हजारी कह चुके हैं कि उनकी निष्ठा जेडीयू से जुड़ी है. इधर अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी के पास NDA का टिकट है. ऐसे में अगर सन्नी को कांग्रेस का टिकट मिलता है तो रोचक मुकाबले की उम्मीद है.

प्रखंड प्रमुख हैं सन्नी हजारीः फिलहाल महेश्वर हजारी के बेटे के के रूप में पहचान रखनेवाले सन्नी हजारी समस्तीपुर जिले की सियासत में काफी सक्रिय हैं और समस्तीपुर के प्रखंड प्रमुख भी हैं. इसके अलावा उनके पास पिता और दादा की सियासी विरासत भी है. सन्नी हजारी का दावा है कि वो सांसद बनकर पूरे समसस्तीपुर को आगे बढ़ाना चाहते हैं.

सबसे युवा उम्मीदवार हैं शांभवी चौधरीः वहीं NDA के बैनर तले एलजेपीआर के टिकट पर चुनाव लड़ रही शांभवी चौधरी सबसे युवा उम्मीदवार हैं. उनके लिए उनके पिता और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी जमकर मेहनत कर रहे हैं. शांभवी चौधरी का कहना है कि "बहुत दिनों से उनकी तमन्ना थी कि वो चुनाव लड़ें."

ये भी पढ़ेंःक्या समस्तीपुर में JDU के दो मंत्रियों की होगी भिड़ंत! सन्नी हजारी के कांग्रेस ज्वाइन करने पर उठने लगे सवाल- शांभवी को देंगे टक्कर? - Lok Sabha Election

ये भी पढ़ेंःजदयू के दो मंत्रियों के लिए बैटल ग्राउंड बना समस्तीपुर, एक बेटी के लिए तो दूसरे बेटे के लिए ठोकेंगे ताल! - Samastipur Lok Sabha

जेडीयू नेता महेश्वर हजारी

पटनाः बेटे सन्नी हजारी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद समस्तीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं के बाद जेडीयू नेता और बिहार के सूचना जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी सवालों के घेरे में हैं, वहीं महेश्वर हजारी का कहना है कि बेटा अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है और उससे मेरी निष्ठा पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि वो पूरी निष्ठा के साथ पार्टी और गठबंधन के लिए काम कर रहे हैं.

'अभी तो टिकट फाइनल नहीं हुआ है': बेटे सन्नी हजारी के कांग्रेस के टिकट पर समस्तीपुर से चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि "अभी तो टिकट फाइनल भी नहीं हुआ है. हम जहां है, वहां निष्ठावान है. एडल्ट हो गया, वयस्क हो गया, सबको सब जगह जाने का अधिकार हैं. हम जहां है वहां देख रहे हैं कि निष्ठा पूर्वक काम कर रहे हैं."

कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं सन्नी हजारीः जेडीयू के वरिष्ठ नेता महेश्वर हजारी के पुत्र सन्नी हजारी समस्तीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, इसको लेकर महेश्वर हजारी ने एलजेपीआर के अध्यक्ष चिराग पासवान से मुलाकात भी की थी. लेकिन सन्नी हजारी को टिकट नहीं मिला. टिकट नहीं मिलने से नाराज सन्नी हजारी ने पिछले दिनों कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी जिसके बाद माना जा रहा है कि सन्नी समस्तीपुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं.

दो मंत्री संतानों के बीच हो सकती है भिड़ंतः समस्तीपुर लोकसभा सीट से NDA ने जेडीयू नेता और नीतीश कैबिनेट के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी को मैदान में उतारा है, वहीं अब सन्नी हजारी के भी समस्तीपुर के रण में उतरने की संभावना जताई जा रही है. समस्तीपुर लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में आई है और कांग्रेस ने यहां से अभी तक कैंडिडेट तय नहीं किया. माना जा रहा है कि कांग्रेस सन्नी हजारी को टिकट देकर मुकाबले को रोचक बना सकती है.

हो सकती है कड़ी टक्करः सन्नी हजारी के पिता और जेडीयू नेता महेश्वर हजारी खुद एक बार समस्तीपुर से सांसद रहे हैं और अब जिले के कल्याणपुर विधानलभा क्षेत्र से विधायक हैं. उनका अपने इलाके में काफी प्रभाव है. हालांकि महेश्वर हजारी कह चुके हैं कि उनकी निष्ठा जेडीयू से जुड़ी है. इधर अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी के पास NDA का टिकट है. ऐसे में अगर सन्नी को कांग्रेस का टिकट मिलता है तो रोचक मुकाबले की उम्मीद है.

प्रखंड प्रमुख हैं सन्नी हजारीः फिलहाल महेश्वर हजारी के बेटे के के रूप में पहचान रखनेवाले सन्नी हजारी समस्तीपुर जिले की सियासत में काफी सक्रिय हैं और समस्तीपुर के प्रखंड प्रमुख भी हैं. इसके अलावा उनके पास पिता और दादा की सियासी विरासत भी है. सन्नी हजारी का दावा है कि वो सांसद बनकर पूरे समसस्तीपुर को आगे बढ़ाना चाहते हैं.

सबसे युवा उम्मीदवार हैं शांभवी चौधरीः वहीं NDA के बैनर तले एलजेपीआर के टिकट पर चुनाव लड़ रही शांभवी चौधरी सबसे युवा उम्मीदवार हैं. उनके लिए उनके पिता और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी जमकर मेहनत कर रहे हैं. शांभवी चौधरी का कहना है कि "बहुत दिनों से उनकी तमन्ना थी कि वो चुनाव लड़ें."

ये भी पढ़ेंःक्या समस्तीपुर में JDU के दो मंत्रियों की होगी भिड़ंत! सन्नी हजारी के कांग्रेस ज्वाइन करने पर उठने लगे सवाल- शांभवी को देंगे टक्कर? - Lok Sabha Election

ये भी पढ़ेंःजदयू के दो मंत्रियों के लिए बैटल ग्राउंड बना समस्तीपुर, एक बेटी के लिए तो दूसरे बेटे के लिए ठोकेंगे ताल! - Samastipur Lok Sabha

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.