ETV Bharat / state

माता-पिता के मतदान करने पर स्कूल बच्चे को देगा अतिरिक्त 10 अंक - Voting in Lucknow - VOTING IN LUCKNOW

लखनऊ में वोट प्रतिशत (Voting in Lucknow) बढ़ाने के लिए राजधानी के सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने खास पहल की है. इसके तहत माता पिता के मतदान करने पर बच्चों को परीक्षा में 10 अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे.

अभिभावकों से मतदान का आह्वान.
अभिभावकों से मतदान का आह्वान. (Photo Credit ; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 10:41 AM IST

लखनऊ : लोकसभा चुनाव के पांचवें फेस के तहत राजधानी लखनऊ में 20 मई को वोटिंग होनी है. अभी तक के चुनाव में हो रहे मतदान को देखते हुए राजधानी लखनऊ में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन से लेकर विभिन्न संस्थाएं अपनी अपनी तरफ से मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में लखनऊ में एक स्कूल की तरफ से मतदाता प्रतिशत बढ़ाने और सभी लोगों को अनिवार्य रूप से वोट डालने के लिए प्रेरित करने के लिए एक अनोखी पहल की है. स्कूल प्रशासन की तरफ से अपने विद्यालय के विभिन्न ब्रांचों में पढ़ रहे हजारों से अधिक बच्चों को अगले परीक्षा में 10 नंबर अतिरिक्त देने की घोषणा की है.





मम्मी-पापा दोनों के वोट करने पर बच्चों को मिलेंगे 5-5 नंबर : सेंट जोसेफ ग्रुप का इंस्टीट्यूशंस के मैनेजर अनिल अग्रवाल की तरफ से 20 में को होने वाले लोकसभा के पांचवें फेस में राजधानी में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए उनके विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि वह 100% मतदान करें. उन्होंने कहा कि उनके विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों के माता-पिता अगर अपना अपना वोट डालते हैं तो उनके बच्चों को अगली परीक्षा में 10 नंबर अतिरिक्त दिए जाएंगे.

अनिल अग्रवाल ने बताया कि 21 मई 2024 को आम चुनाव के अगले दिन अभिभावक-शिक्षक बैठक बुलाई जाएगी और माता-पिता दोनों बैठक में उपस्थित होकर स्याही लगी हाथ की तर्जनी उंगली दिखाएंगे और उनके बच्चे को अतिरिक्त 10 अंक मिलेंगे. इसके अलावा सेंट जोसेफ विद्यालय परिवार के कर्मचारियों को 2024 के आम चुनाव में अपने परिवार के साथ मतदान करने पर 1 दिन का अतिरिक्त वेतन मिलेगा.


लखनऊ : लोकसभा चुनाव के पांचवें फेस के तहत राजधानी लखनऊ में 20 मई को वोटिंग होनी है. अभी तक के चुनाव में हो रहे मतदान को देखते हुए राजधानी लखनऊ में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन से लेकर विभिन्न संस्थाएं अपनी अपनी तरफ से मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में लखनऊ में एक स्कूल की तरफ से मतदाता प्रतिशत बढ़ाने और सभी लोगों को अनिवार्य रूप से वोट डालने के लिए प्रेरित करने के लिए एक अनोखी पहल की है. स्कूल प्रशासन की तरफ से अपने विद्यालय के विभिन्न ब्रांचों में पढ़ रहे हजारों से अधिक बच्चों को अगले परीक्षा में 10 नंबर अतिरिक्त देने की घोषणा की है.





मम्मी-पापा दोनों के वोट करने पर बच्चों को मिलेंगे 5-5 नंबर : सेंट जोसेफ ग्रुप का इंस्टीट्यूशंस के मैनेजर अनिल अग्रवाल की तरफ से 20 में को होने वाले लोकसभा के पांचवें फेस में राजधानी में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए उनके विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि वह 100% मतदान करें. उन्होंने कहा कि उनके विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों के माता-पिता अगर अपना अपना वोट डालते हैं तो उनके बच्चों को अगली परीक्षा में 10 नंबर अतिरिक्त दिए जाएंगे.

अनिल अग्रवाल ने बताया कि 21 मई 2024 को आम चुनाव के अगले दिन अभिभावक-शिक्षक बैठक बुलाई जाएगी और माता-पिता दोनों बैठक में उपस्थित होकर स्याही लगी हाथ की तर्जनी उंगली दिखाएंगे और उनके बच्चे को अतिरिक्त 10 अंक मिलेंगे. इसके अलावा सेंट जोसेफ विद्यालय परिवार के कर्मचारियों को 2024 के आम चुनाव में अपने परिवार के साथ मतदान करने पर 1 दिन का अतिरिक्त वेतन मिलेगा.


यह भी पढ़ें : रैली में पानी पिलाने की छूट पर खर्चा बताना होगा, सोशल मीडिया पर प्रचार से पहले लेनी होगी मंजूरी - Lucknow LOK SABHA ELECTION

यह भी पढ़ें : लखनऊ में महिला मतदाता ने प्रत्याशी को जड़ा थप्पड़, मतदान स्थल पर मची अफरा-तफरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.