ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने कहा- BJP का काउंटडाउन शुरू, चौथे चरण के बाद ही चारों खाने चित्त - lok sabha election 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Lok sabha election 2024) शनिवार को बलरामपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.

बलरामपुर पहुंचे अखिलेश यादव
बलरामपुर पहुंचे अखिलेश यादव (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 4:25 PM IST

Updated : May 18, 2024, 9:03 PM IST

अखिलेश यादव का बयान (वीडियो क्रेडिट : ETV Bharat)

बलरामपुर/सुलतानपुर/गोंडा : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. उनको जितनी ऊंचाई पर जाना था जा चुके हैं. अब उनका ऊपर से लुढ़कना शुरू हो चुका है. कहा कि बीजेपी चौथे चरण चुनाव के बाद ही चारों खाने चित हो गई है. बीजेपी भी जान चुकी है कि वह चुनाव हार चुकी है. इसलिए उनकी भाषा बदल गई है. इस बार बीजेपी 140 सीटों के लिए भी तरस जाएगी.

'बीजेपी चौथे चरण चुनाव के बाद ही चारों खाने चित' : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने तो लोगों को डरा-धमकाकर और लालच देकर खुद भानुमति का कुनबा बनाया है, जो 4 जून के बाद बिखर जाएगा. क्योंकि 4 जून के बाद केंद्र से बीजेपी की सरकार चली जाएगी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव शनिवार को बलरामपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी चौथे चरण चुनाव के बाद ही चारों खाने चित हो गई है.

उन्होंने कहा कि उनके 400 पार का गणित अब लोगों के समझ में आ गया है. बीजेपी चार सौ में जितनी सीटों बचती है, उतनी सीटें ही पा रही है. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि बीजेपी इस बार 140 सीटों से भी कम सीटें पा रही है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश से तमाम बड़े-बड़े उद्योगपति देश का पैसा लूटकर भागे थे उसी प्रकार एक अन्य उघोगपति देश छोड़ कर भाग गया. लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने देश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों का पिछले दस वर्ष में 25 लाख करोड़ का ऋण माफ कर दिया. लेकिन, किसानों, गरीबों का ऋण नहीं माफ किया.

सुलतानपुर पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

उन्होंने कहा कि यह सरकार गरीबों, किसानों की नहीं बल्कि उद्योगपतियों की सरकार है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार लीकेज वाली सरकार है. इसके कार्यकाल में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं और नवजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. लेकिन इन पेपर लीक वालों पर बुलडोजर न चलवाकर गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलवाती है. उन्होंने प्रधानमंत्री की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कल तक जो लोग कहते थे की न खाऊंगा और ना खाने दूंगा वही लोग इलेक्टोरल बांड के जरिए चंदा डकार गए. इन बीजेपी वालों को अगले चरणों में होने वाले चुनाव में फटा फट फटा फट भगा देना.

चांदपुर सैदोपट्टी में एक विशाल जनसभा को किया संबोधित : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को सुलतानपुर पहुंचे उन्होंने यहां गोसाईगंज इलाके के चांदपुर सैदोपट्टी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशी राम भुआल निषाद के पक्ष में लोगों का जनसमर्थन मांगा. अखिलेश यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यों से लोग नाखुश हैं. आज चारों तरफ लोग बेरोजगारी से परेशान हैं. लोगों पर महंगाई की मार पड़ रही है पर मौजूदा सरकार को आम जनमानस की परेशानी से कोई सरोकार नहीं है. इस सरकार में परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं, नौजवान परेशान हैं.

अखिलेश यादव ने भाजपा पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि 400 के पार, बची 173 सीट को भी देश की जनता बीजेपी को नहीं देगी. अखिलेश ने चार चरण के चुनाव के बाद बीजेपी हकीकत जान गई और पांचवें चरण में होने जा रहे चुनाव में भी गठबंधन आगे रहेगा. आप को बताते चलें कि अखिलेश यादव शनिवार को सुलतानपुर में सपा प्रत्याशी राम भुआल यादव के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया. यहां अखिलेश ने पत्रकारों द्वारा सपा के बागी विधायकों के सवाल पर कहा कि भाजपा धोखेबाज विधायकों को साथ लेकर चुनाव जीतना चाह रही.

सांसद डिंपल यादव ने गोंडा में रोड शो किया : डिंपल यादव ने कहा कि जिसका परिवार नहीं है वह परिवार की कद्र करना नहीं जानता. कुछ पूंजीपतियों के हाथ में देश की अर्थव्यवस्था है. यूपी के गोंडा जिले में सपा सांसद डिंपल यादव ने शनिवार को रोड शो किया. जिले के अम्बेडकर चौराहे से डिंपल यादव का रोड शो शुरू हुआ. उन्होंने सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा के समर्थन में रोड शो कर वोट देने की अपील की. वहीं, रथ में डिंपल और श्रेया के साथ सभी का अभिवादन किया. रोड शो शुरू होते ही अंबेडकर चौराहे पर डिंपल यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने आरोप लगाया कि युवाओं को रोजगार नहीं मिला और यह चुनाव बदलाव का चुनाव है. यह लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है. आशा है आप लोग दबाव में नहीं आएंगे. संबोधन के बाद डिंपल का रोड शो जारी रहा.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में अखिलेश यादव ने निकाला रोड शो, डिंपल यादव ने की जनसभा, बोलीं- भाजपा की नीयत और नीति में खोट - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी बोले- अमेठी का था, हूं और रहूंगा; 4 जून को गरीबों की बनेगी लिस्ट और 5 को बनाएंगे कानून - Lok Sabha Election 2024

अखिलेश यादव का बयान (वीडियो क्रेडिट : ETV Bharat)

बलरामपुर/सुलतानपुर/गोंडा : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. उनको जितनी ऊंचाई पर जाना था जा चुके हैं. अब उनका ऊपर से लुढ़कना शुरू हो चुका है. कहा कि बीजेपी चौथे चरण चुनाव के बाद ही चारों खाने चित हो गई है. बीजेपी भी जान चुकी है कि वह चुनाव हार चुकी है. इसलिए उनकी भाषा बदल गई है. इस बार बीजेपी 140 सीटों के लिए भी तरस जाएगी.

'बीजेपी चौथे चरण चुनाव के बाद ही चारों खाने चित' : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने तो लोगों को डरा-धमकाकर और लालच देकर खुद भानुमति का कुनबा बनाया है, जो 4 जून के बाद बिखर जाएगा. क्योंकि 4 जून के बाद केंद्र से बीजेपी की सरकार चली जाएगी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव शनिवार को बलरामपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी चौथे चरण चुनाव के बाद ही चारों खाने चित हो गई है.

उन्होंने कहा कि उनके 400 पार का गणित अब लोगों के समझ में आ गया है. बीजेपी चार सौ में जितनी सीटों बचती है, उतनी सीटें ही पा रही है. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि बीजेपी इस बार 140 सीटों से भी कम सीटें पा रही है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश से तमाम बड़े-बड़े उद्योगपति देश का पैसा लूटकर भागे थे उसी प्रकार एक अन्य उघोगपति देश छोड़ कर भाग गया. लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने देश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों का पिछले दस वर्ष में 25 लाख करोड़ का ऋण माफ कर दिया. लेकिन, किसानों, गरीबों का ऋण नहीं माफ किया.

सुलतानपुर पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

उन्होंने कहा कि यह सरकार गरीबों, किसानों की नहीं बल्कि उद्योगपतियों की सरकार है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार लीकेज वाली सरकार है. इसके कार्यकाल में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं और नवजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. लेकिन इन पेपर लीक वालों पर बुलडोजर न चलवाकर गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलवाती है. उन्होंने प्रधानमंत्री की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कल तक जो लोग कहते थे की न खाऊंगा और ना खाने दूंगा वही लोग इलेक्टोरल बांड के जरिए चंदा डकार गए. इन बीजेपी वालों को अगले चरणों में होने वाले चुनाव में फटा फट फटा फट भगा देना.

चांदपुर सैदोपट्टी में एक विशाल जनसभा को किया संबोधित : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को सुलतानपुर पहुंचे उन्होंने यहां गोसाईगंज इलाके के चांदपुर सैदोपट्टी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशी राम भुआल निषाद के पक्ष में लोगों का जनसमर्थन मांगा. अखिलेश यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यों से लोग नाखुश हैं. आज चारों तरफ लोग बेरोजगारी से परेशान हैं. लोगों पर महंगाई की मार पड़ रही है पर मौजूदा सरकार को आम जनमानस की परेशानी से कोई सरोकार नहीं है. इस सरकार में परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं, नौजवान परेशान हैं.

अखिलेश यादव ने भाजपा पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि 400 के पार, बची 173 सीट को भी देश की जनता बीजेपी को नहीं देगी. अखिलेश ने चार चरण के चुनाव के बाद बीजेपी हकीकत जान गई और पांचवें चरण में होने जा रहे चुनाव में भी गठबंधन आगे रहेगा. आप को बताते चलें कि अखिलेश यादव शनिवार को सुलतानपुर में सपा प्रत्याशी राम भुआल यादव के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया. यहां अखिलेश ने पत्रकारों द्वारा सपा के बागी विधायकों के सवाल पर कहा कि भाजपा धोखेबाज विधायकों को साथ लेकर चुनाव जीतना चाह रही.

सांसद डिंपल यादव ने गोंडा में रोड शो किया : डिंपल यादव ने कहा कि जिसका परिवार नहीं है वह परिवार की कद्र करना नहीं जानता. कुछ पूंजीपतियों के हाथ में देश की अर्थव्यवस्था है. यूपी के गोंडा जिले में सपा सांसद डिंपल यादव ने शनिवार को रोड शो किया. जिले के अम्बेडकर चौराहे से डिंपल यादव का रोड शो शुरू हुआ. उन्होंने सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा के समर्थन में रोड शो कर वोट देने की अपील की. वहीं, रथ में डिंपल और श्रेया के साथ सभी का अभिवादन किया. रोड शो शुरू होते ही अंबेडकर चौराहे पर डिंपल यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने आरोप लगाया कि युवाओं को रोजगार नहीं मिला और यह चुनाव बदलाव का चुनाव है. यह लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है. आशा है आप लोग दबाव में नहीं आएंगे. संबोधन के बाद डिंपल का रोड शो जारी रहा.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में अखिलेश यादव ने निकाला रोड शो, डिंपल यादव ने की जनसभा, बोलीं- भाजपा की नीयत और नीति में खोट - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी बोले- अमेठी का था, हूं और रहूंगा; 4 जून को गरीबों की बनेगी लिस्ट और 5 को बनाएंगे कानून - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 18, 2024, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.