ETV Bharat / state

'सरकार चुनने के लिए हौसला चाहिए', बैंड-बाजे के साथ वोट करने पहुंचे 100 साल के बुजुर्ग दंपती - Voting In Vaishali

Vaishali Lok Sabha Seat: बिहार के 8 लोकसभा सीट पर छठे चरण में मतदान हो रहा है. इसी कड़ी में वैशाली लोकसभा क्षेत्र के एक बूथ पर 100 साल के बुजुर्ग दंपती ठेला पर बैठकर बैंड बाजा के साथ अपनी सरकार चुनने के लिए पहुंचे. दोनों दंपती को देखने वालों की लाइन लगी रही. पढ़ें पूरी खबर.

मुजफ्फरपुर के वैशाली लोकसभा क्षेत्र में मतदान करने के लिए पहुंचे बुजुर्ग दंपती
मुजफ्फरपुर के वैशाली लोकसभा क्षेत्र में मतदान करने के लिए पहुंचे बुजुर्ग दंपती (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 25, 2024, 12:47 PM IST

मुजफ्फरपुर के वैशाली लोकसभा क्षेत्र में मतदान करने के लिए पहुंचे बुजुर्ग दंपती (ETV Bharat)

मुजफ्फरपुरः बात सरकार चुनने की हो तो इसमें कहीं से देरी नहीं करनी चाहिए. 'पहले मतदान फिर जलपान' तो सुना ही होगा. छठे चरण की वोटिंग को लेकर महिला-पुरुष युवाओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, बुजुर्ग भी सरकार चुनने में पीछे नहीं हैं. इसका उदाहरण वैशाली लोकसभा क्षेत्र के गरौल में देखने को मिला.

उम्र नहीं रखता मायनेः करीब 100 साल अपनी जिंदगी जीने के बाद भी सरकार चुनने का जज्बा खत्म नहीं हुआ. दरअसल, इस तस्वीर में दिख रहे दोनों बुजुर्ग पति-पत्नी हैं. उम्र ज्यादा होने के कारण चल नहीं सकते लेकिन सरकार चुनने की जिद के कारण परिवार वालों को बूथ तक लाने के लिए ठेला का सहारा लेना पड़ा. इसके साथ में बैंड-बाजा की भी व्यवस्था की गई.

बैंड बाजा के साथ पहुंचे दंपतीः पति जगदी राम और पत्नी मुन्नी देवी दोनों वैशाली जिले के गरौल गांव के रहने वाले हैं. परिजन बताते हैं कि एक सप्ताह पहले से कह रहे थे कि उन्हें भी मतदान करने के लिए जाना है. आखिर में वह दिन आ ही गया. परिवार के लोगों ने ठेला पर दोनों दंपती को बैठाकर बैंड बाजा के साथ गोरौल क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चैनपुर मोहम्मदपुर बूथ पर पहुंचे.

मतदान करने पहुंचीं मुन्नी देवी
मतदान करने पहुंचीं मुन्नी देवी (ETV Bharat)

अपनी सरकार चुनने पहुंची मुन्नी देवीः मतदान करने पहुंचे दंपती काफी खुस नजर आए. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कि उम्र ज्यादा होने के कारण वह चल नहीं सकती लेकिन जब वह अपने बेटे से कही की उन्हें भी वोट करने जाना है तो बेटे ने ठेला पर बैठाकर मतदान कराने लाया है. मुन्नी देवी मतदान करने के बाद काफी खुश है.

"वोट गिराने आए हैं. काफी अच्छा लग रहा है. जो अच्छा नेता होगा उसे मतदान करेंगे." -मुन्नी देवी, बुजुर्ग मतदाता

वोट देने से खुश दिखे जगदी रामः जगदी राम ज्यादा नहीं बोल पाते हैं. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि हम सरकार चुनने के लिए आए हैं. दोनों पति-पत्नी के साथ उनका बेटा भिखारी भी साथ में था. उन्होंने भी अपना मतदान करने के बाद मां-पिता के साथ में घर गए. बैंड बाजा के साथ वोट करने पहुंचे दंपती की खूब चर्चा हुई. हर कोई इसकी सराहना कर रहा था.

मतदान करने पहुंचे जगदी राम
मतदान करने पहुंचे जगदी राम (ETV Bharat)

वैशाली में मतदानः वैशाली लोकसभा क्षेत्र में कुल 1942 बूथों पर वोटिंग हो रही है. कुल 8 लाख 68 हजार 235 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. वैशाली लोकसभा क्षेत्र में वैशाली का एक विधानसभा और मुजफ्फरपुर का पांच विधानसभा क्षेत्र शामिल है. इस सीट पर एनडीए की ओर से सीटिंग एमपी वीणा देवी और राजद से मुन्ना शुक्ला के बीच मुकाबला है. 4 जून को रिजल्ट आएगा.

यह भी पढ़ेंः

वैशाली में सुबह 11 बजे तक 27.98 परसेंट वोटिंग, क्या वीणा देवी बचा पाएंगी अपनी सीट या मुन्ना करेंगे कमाल? - Voting In Vaishali

अमेरिका से वोट डालने बिहार पहुंचे उदय, कहा- 'राष्‍ट्र निर्माण में हर एक वोट की अहमियत' - Voting In Vaishali

मुजफ्फरपुर के वैशाली लोकसभा क्षेत्र में मतदान करने के लिए पहुंचे बुजुर्ग दंपती (ETV Bharat)

मुजफ्फरपुरः बात सरकार चुनने की हो तो इसमें कहीं से देरी नहीं करनी चाहिए. 'पहले मतदान फिर जलपान' तो सुना ही होगा. छठे चरण की वोटिंग को लेकर महिला-पुरुष युवाओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, बुजुर्ग भी सरकार चुनने में पीछे नहीं हैं. इसका उदाहरण वैशाली लोकसभा क्षेत्र के गरौल में देखने को मिला.

उम्र नहीं रखता मायनेः करीब 100 साल अपनी जिंदगी जीने के बाद भी सरकार चुनने का जज्बा खत्म नहीं हुआ. दरअसल, इस तस्वीर में दिख रहे दोनों बुजुर्ग पति-पत्नी हैं. उम्र ज्यादा होने के कारण चल नहीं सकते लेकिन सरकार चुनने की जिद के कारण परिवार वालों को बूथ तक लाने के लिए ठेला का सहारा लेना पड़ा. इसके साथ में बैंड-बाजा की भी व्यवस्था की गई.

बैंड बाजा के साथ पहुंचे दंपतीः पति जगदी राम और पत्नी मुन्नी देवी दोनों वैशाली जिले के गरौल गांव के रहने वाले हैं. परिजन बताते हैं कि एक सप्ताह पहले से कह रहे थे कि उन्हें भी मतदान करने के लिए जाना है. आखिर में वह दिन आ ही गया. परिवार के लोगों ने ठेला पर दोनों दंपती को बैठाकर बैंड बाजा के साथ गोरौल क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चैनपुर मोहम्मदपुर बूथ पर पहुंचे.

मतदान करने पहुंचीं मुन्नी देवी
मतदान करने पहुंचीं मुन्नी देवी (ETV Bharat)

अपनी सरकार चुनने पहुंची मुन्नी देवीः मतदान करने पहुंचे दंपती काफी खुस नजर आए. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कि उम्र ज्यादा होने के कारण वह चल नहीं सकती लेकिन जब वह अपने बेटे से कही की उन्हें भी वोट करने जाना है तो बेटे ने ठेला पर बैठाकर मतदान कराने लाया है. मुन्नी देवी मतदान करने के बाद काफी खुश है.

"वोट गिराने आए हैं. काफी अच्छा लग रहा है. जो अच्छा नेता होगा उसे मतदान करेंगे." -मुन्नी देवी, बुजुर्ग मतदाता

वोट देने से खुश दिखे जगदी रामः जगदी राम ज्यादा नहीं बोल पाते हैं. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि हम सरकार चुनने के लिए आए हैं. दोनों पति-पत्नी के साथ उनका बेटा भिखारी भी साथ में था. उन्होंने भी अपना मतदान करने के बाद मां-पिता के साथ में घर गए. बैंड बाजा के साथ वोट करने पहुंचे दंपती की खूब चर्चा हुई. हर कोई इसकी सराहना कर रहा था.

मतदान करने पहुंचे जगदी राम
मतदान करने पहुंचे जगदी राम (ETV Bharat)

वैशाली में मतदानः वैशाली लोकसभा क्षेत्र में कुल 1942 बूथों पर वोटिंग हो रही है. कुल 8 लाख 68 हजार 235 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. वैशाली लोकसभा क्षेत्र में वैशाली का एक विधानसभा और मुजफ्फरपुर का पांच विधानसभा क्षेत्र शामिल है. इस सीट पर एनडीए की ओर से सीटिंग एमपी वीणा देवी और राजद से मुन्ना शुक्ला के बीच मुकाबला है. 4 जून को रिजल्ट आएगा.

यह भी पढ़ेंः

वैशाली में सुबह 11 बजे तक 27.98 परसेंट वोटिंग, क्या वीणा देवी बचा पाएंगी अपनी सीट या मुन्ना करेंगे कमाल? - Voting In Vaishali

अमेरिका से वोट डालने बिहार पहुंचे उदय, कहा- 'राष्‍ट्र निर्माण में हर एक वोट की अहमियत' - Voting In Vaishali

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.