ETV Bharat / state

अंतिम दो चरण में बिहार बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत, 2019 में 16 सीटों पर था NDA का कब्जा - Lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है. 25 मई को छठे चरण और 1 जून को सातवें चरण का मतदान है. 4 जून को नतीजे आएंगे. इससे पहले बीजेपी ने बिहार में पूरी ताकत झोंक दी है. ऐसे में बिहार के अंतिम दो चरणों में किसके खाते में ज्यादा सीटें? बढ़त बनाएंगे तेजस्वी या NDA के हाथ में होगी बाजी, पढ़ें कंपलीट रिपोर्ट.

बिहार लोकसभा चुनाव (ETV Bharat)
बिहार लोकसभा चुनाव (ETV Bharat) (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 23, 2024, 8:26 PM IST

Updated : May 24, 2024, 4:43 PM IST

अंतिम दो चरण बीजेपी के लिए अहम (ETV Bharat)

पटना: अंतिम दो चरण एनडीए के लिए करो या मरो की स्थिति है. दोनों चरण के सभी 16 सीट एनडीए के पास हैं और सीटों को बचाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक रखी है. गुरुवार को छठे चरण का प्रचार खत्म हो चुका है और अब बिहार भाजपा के बड़े नेताओं को जीत दिलाने के लिए तमाम राष्ट्रीय नेता सातवें चरण के जंग के मैदान में कूद चुके हैं.

अंतिम दो चरण बीजेपी के लिए अहम: अंतिम दो चरण में बिहार भाजपा के कई बड़े नेता चुनाव के मैदान में हैं. केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, रामकृपाल यादव, रवि शंकर प्रसाद, राधा मोहन सिंह और संजय जायसवाल फिर से संसद पहुंचने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं.l इन नेताओं को फिर से संसद पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री मोदी कैंपेन कर रहे हैं.

अमित शाह कल आरा में करेंगे रैली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के लिए चुनाव प्रचार किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को पटना पहुंचे और देर शाम दिवंगत सुशील मोदी के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि जी और परिजनों से मिले. गृह मंत्री कल यानी कि 24 मई को केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के लिए आरा में चुनाव प्रचार करेंगे.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX (Etv Bharat)

25 मई को आ रहे हैं पीएम मोदी: 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं और ताबड़तोड़ तीन चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर रामकृपाल यादव के लिए चुनाव प्रचार करेंगे और विक्रम में प्रधानमंत्री की चुनावी सभा होगी.

उपेंद्र कुशवाहा के लिए करेंगे प्रचार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को ही एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के लिए भी काराकाट लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करेंगे. काराकाट लोकसभा सीट पर सब की निगाहें टिकी हैं और फिल्म स्टार पवन सिंह ने एनडीए की मुश्किल बढ़ा रखी है. प्रधानमंत्री मोदी, पवन सिंह के हवा के रुख को मोड़ने की कोशिश करेंगे.

बीजेपी के लिए आसान नहीं बक्सर की राह!: बक्सर लोकसभा सीट भी भाजपा के लिए सर दर्द बना हुआ है. पार्टी ने वर्तमान सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का टिकट काट दिया है और पार्टी के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी को वहां से उम्मीदवार बनाया है. मिथिलेश तिवारी का मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल के विधायक और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह से है. भाजपा के लिए मुश्किल पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने खड़ी कर दी है. आनंद मिश्रा भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं और वह खुद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यकर्ता बता रहे हैं.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX (Etv Bharat)

जेपी नड्डा ने भी संभाला मोर्चा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिथिलेश तिवारी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे और भाजपा उम्मीदवार को मुश्किलों से बाहर निकालने की कोशिश करेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी जोर आजमाइश करेंगे. जेपी नड्डा जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के लिए नालंदा में चुनाव प्रचार करेंगे. उसके बाद जेपी नड्डा बक्सर लोकसभा सीट पर भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.

जहानाबाद में भी रैली कर सकते हैं पीएम मोदी: जहानाबाद लोकसभा सीट एनडीए के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है. चंदेश्वर चंद्रवंशी को लेकर नाराजगी है लेकिन नीतीश कुमार ने नाराजगी को कम करने की कोशिश की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहानाबाद में एक सभा के दौरान कहा कि अगली बार हम भूमिहार जाति के उम्मीदवार मैदान में उतारेंगे. जदयू की ओर से जहानाबाद में भी प्रधानमंत्री की सभा के लिए मांग की जा रही है.

'भाजपा ने पूरे कुनबे को उतारा'-RJD: राष्ट्रीय जनता दल प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि हमारे नेता तेजस्वी यादव ने रोजगार का एजेंडा सेट किया है और जनता उसे हाथों हाथ ले रही है. एक 34 साल के नौजवान से मुकाबले के लिए भाजपा ने पूरे कुनबे को बिहार के मैदान में उतार दिया है लेकिन वह कामयाब होने वाले नहीं हैं. महागठबंधन उम्मीदवार बड़े मतों के अंतर से चुनाव जीतने जा रहे हैं.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

"गृहमंत्री, भाजपा शासित राज्यों के सीएम, नीतीश कुमार, भाजपा ने अपनी पूरी टीम उतार दी है. उसके बावजूद इनको जनता का सहयोग नहीं मिल रहा है. हिंदी बेल्ट और उत्तर भारत में बीजेपी को नकार दिया गया है. बीजेपी ने 10 वर्षों में जनता के लिए कोई काम नहीं किया है."- एजाज अहमद,प्रवक्ता, आरजेडी

बीजेपी का जीत का दावा: भाजपा प्रवक्ता सूहेली मेहता ने कहा है कि एनडीए के लिए किसी भी सीट पर मुश्किल नहीं है. लोकतंत्र का महापर्व है इसलिए हमारे तमाम बड़े नेता बिहार आ रहे हैं. अंतिम दो चरण के शत प्रतिशत सीट पर एनडीए के प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे. बिहार में हम 40 सीटों पर जीत हासिल करने जा रहे हैं.

"हमारे नेता लगातार आ रहे हैं. योगी जी ने रैली की. कल अमित शाह की रैली होगी और शनिवार को पीएम मोदी चुनावी रैली करेंगे. सभी कार्यकर्ता जोश में है. आरजेडी हमें किसी भी तरह से परेशान नहीं कर सकती है."- सूहेली मेहता, भाजपा प्रवक्ता

लालू की रणनीति क्या बढ़ाएगी परेशानी: वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक प्रवीण बागी का मानना है कि अंतिम दो चरण भाजपा के लिए निर्णायक है और पार्टी किसी भी सीट को हारना नहीं चाहेगी. जिस तरीके से लालू प्रसाद यादव ने एनडीए के खिलाफ उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है, वैसे में एनडीए को मशक्कत करनी पड़ रही है.

"बिहार बीजेपी के लिए चुनौती है. सिटिंग सांसदों के खिलाफ आक्रोश है. लालू ने रणनीतिक चाल चली और एनडीए के कोर वोटर सपोर्ट की जाति के उम्मीदवारों को उतारा है. वोट में सेंधमारी हो रही है. जदयू से आधार का लाभ मिलने की उम्मीद थी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. मोदी जी अपने नाम पर वोट मांग रहे हैं उम्मीदवार के नाम पर नहीं."- प्रवीण बागी, वरिष्ठ पत्रकार

इसे भी पढ़ें-

'OBC आरक्षण पर खुली INDIA गठबंधन की पोल', बंगाल में कोर्ट के फैसले पर बोले चिराग - CHIRAG PASWAN

छठे चरण में JDU तो 7वें चरण में BJP की अग्नि परीक्षा, महागठबंधन भी जोर आजमाइश को तैयार - Lok Sabha Election 2024

छठे फेज के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, 25 मई को बिहार की 8 सीटों पर डाले जाएंगे वोट - sixth phase of Lok Sabha election

अंतिम दो चरण बीजेपी के लिए अहम (ETV Bharat)

पटना: अंतिम दो चरण एनडीए के लिए करो या मरो की स्थिति है. दोनों चरण के सभी 16 सीट एनडीए के पास हैं और सीटों को बचाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक रखी है. गुरुवार को छठे चरण का प्रचार खत्म हो चुका है और अब बिहार भाजपा के बड़े नेताओं को जीत दिलाने के लिए तमाम राष्ट्रीय नेता सातवें चरण के जंग के मैदान में कूद चुके हैं.

अंतिम दो चरण बीजेपी के लिए अहम: अंतिम दो चरण में बिहार भाजपा के कई बड़े नेता चुनाव के मैदान में हैं. केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, रामकृपाल यादव, रवि शंकर प्रसाद, राधा मोहन सिंह और संजय जायसवाल फिर से संसद पहुंचने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं.l इन नेताओं को फिर से संसद पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री मोदी कैंपेन कर रहे हैं.

अमित शाह कल आरा में करेंगे रैली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के लिए चुनाव प्रचार किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को पटना पहुंचे और देर शाम दिवंगत सुशील मोदी के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि जी और परिजनों से मिले. गृह मंत्री कल यानी कि 24 मई को केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के लिए आरा में चुनाव प्रचार करेंगे.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX (Etv Bharat)

25 मई को आ रहे हैं पीएम मोदी: 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं और ताबड़तोड़ तीन चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर रामकृपाल यादव के लिए चुनाव प्रचार करेंगे और विक्रम में प्रधानमंत्री की चुनावी सभा होगी.

उपेंद्र कुशवाहा के लिए करेंगे प्रचार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को ही एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के लिए भी काराकाट लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करेंगे. काराकाट लोकसभा सीट पर सब की निगाहें टिकी हैं और फिल्म स्टार पवन सिंह ने एनडीए की मुश्किल बढ़ा रखी है. प्रधानमंत्री मोदी, पवन सिंह के हवा के रुख को मोड़ने की कोशिश करेंगे.

बीजेपी के लिए आसान नहीं बक्सर की राह!: बक्सर लोकसभा सीट भी भाजपा के लिए सर दर्द बना हुआ है. पार्टी ने वर्तमान सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का टिकट काट दिया है और पार्टी के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी को वहां से उम्मीदवार बनाया है. मिथिलेश तिवारी का मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल के विधायक और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह से है. भाजपा के लिए मुश्किल पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने खड़ी कर दी है. आनंद मिश्रा भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं और वह खुद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यकर्ता बता रहे हैं.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX (Etv Bharat)

जेपी नड्डा ने भी संभाला मोर्चा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिथिलेश तिवारी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे और भाजपा उम्मीदवार को मुश्किलों से बाहर निकालने की कोशिश करेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी जोर आजमाइश करेंगे. जेपी नड्डा जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के लिए नालंदा में चुनाव प्रचार करेंगे. उसके बाद जेपी नड्डा बक्सर लोकसभा सीट पर भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.

जहानाबाद में भी रैली कर सकते हैं पीएम मोदी: जहानाबाद लोकसभा सीट एनडीए के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है. चंदेश्वर चंद्रवंशी को लेकर नाराजगी है लेकिन नीतीश कुमार ने नाराजगी को कम करने की कोशिश की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहानाबाद में एक सभा के दौरान कहा कि अगली बार हम भूमिहार जाति के उम्मीदवार मैदान में उतारेंगे. जदयू की ओर से जहानाबाद में भी प्रधानमंत्री की सभा के लिए मांग की जा रही है.

'भाजपा ने पूरे कुनबे को उतारा'-RJD: राष्ट्रीय जनता दल प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि हमारे नेता तेजस्वी यादव ने रोजगार का एजेंडा सेट किया है और जनता उसे हाथों हाथ ले रही है. एक 34 साल के नौजवान से मुकाबले के लिए भाजपा ने पूरे कुनबे को बिहार के मैदान में उतार दिया है लेकिन वह कामयाब होने वाले नहीं हैं. महागठबंधन उम्मीदवार बड़े मतों के अंतर से चुनाव जीतने जा रहे हैं.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

"गृहमंत्री, भाजपा शासित राज्यों के सीएम, नीतीश कुमार, भाजपा ने अपनी पूरी टीम उतार दी है. उसके बावजूद इनको जनता का सहयोग नहीं मिल रहा है. हिंदी बेल्ट और उत्तर भारत में बीजेपी को नकार दिया गया है. बीजेपी ने 10 वर्षों में जनता के लिए कोई काम नहीं किया है."- एजाज अहमद,प्रवक्ता, आरजेडी

बीजेपी का जीत का दावा: भाजपा प्रवक्ता सूहेली मेहता ने कहा है कि एनडीए के लिए किसी भी सीट पर मुश्किल नहीं है. लोकतंत्र का महापर्व है इसलिए हमारे तमाम बड़े नेता बिहार आ रहे हैं. अंतिम दो चरण के शत प्रतिशत सीट पर एनडीए के प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे. बिहार में हम 40 सीटों पर जीत हासिल करने जा रहे हैं.

"हमारे नेता लगातार आ रहे हैं. योगी जी ने रैली की. कल अमित शाह की रैली होगी और शनिवार को पीएम मोदी चुनावी रैली करेंगे. सभी कार्यकर्ता जोश में है. आरजेडी हमें किसी भी तरह से परेशान नहीं कर सकती है."- सूहेली मेहता, भाजपा प्रवक्ता

लालू की रणनीति क्या बढ़ाएगी परेशानी: वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक प्रवीण बागी का मानना है कि अंतिम दो चरण भाजपा के लिए निर्णायक है और पार्टी किसी भी सीट को हारना नहीं चाहेगी. जिस तरीके से लालू प्रसाद यादव ने एनडीए के खिलाफ उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है, वैसे में एनडीए को मशक्कत करनी पड़ रही है.

"बिहार बीजेपी के लिए चुनौती है. सिटिंग सांसदों के खिलाफ आक्रोश है. लालू ने रणनीतिक चाल चली और एनडीए के कोर वोटर सपोर्ट की जाति के उम्मीदवारों को उतारा है. वोट में सेंधमारी हो रही है. जदयू से आधार का लाभ मिलने की उम्मीद थी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. मोदी जी अपने नाम पर वोट मांग रहे हैं उम्मीदवार के नाम पर नहीं."- प्रवीण बागी, वरिष्ठ पत्रकार

इसे भी पढ़ें-

'OBC आरक्षण पर खुली INDIA गठबंधन की पोल', बंगाल में कोर्ट के फैसले पर बोले चिराग - CHIRAG PASWAN

छठे चरण में JDU तो 7वें चरण में BJP की अग्नि परीक्षा, महागठबंधन भी जोर आजमाइश को तैयार - Lok Sabha Election 2024

छठे फेज के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, 25 मई को बिहार की 8 सीटों पर डाले जाएंगे वोट - sixth phase of Lok Sabha election

Last Updated : May 24, 2024, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.