ETV Bharat / state

लखनऊ संसदीय सीट पर फीकी ही रही है फिल्मी सितारों की चमक - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. चुनाव में लखनऊ संसदीय सीट (Lok sabha election 2024) पर मुकाबला काफी रोचक होता है. इस सीट पर भाजपा का विजय रथ तीस वर्ष से भी अधिक समय से अनवरत जारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 10:58 PM IST

लखनऊ : प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भाजपा का विजय रथ तीस वर्ष से भी अधिक समय से अनवरत जारी है. भाजपा प्रत्याशियों के सामने नेता ही नहीं फिल्मी सितारों की भी चमक फीकी ही रही है. तीन दशकों में विपक्षी दलों ने हर पैंतरा अपनाया, लेकिन कमल के फूल पर लोगों का विश्वास अडिग दिखाई दिया है. 1996 में दिग्गज अभिनेता और राजनीतिज्ञ राज बब्बर ने इस सीट से अपनी किस्मत आजमाई. लेकिन, उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी के सामने हार का सामना करना पड़ा. इसी तरह फिल्म निर्माता मुजफ्फर अली, अभिनेत्री नफीसा अली, जावेद जाफरी और पूनम सिन्हा ने भी भाजपा प्रत्याशियों को हराने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन इनमें से किसी को भी सफलता नहीं मिली.



यदि इस सीट पर जातीय समीकरणों की बात करें, तो यहां सबसे ज्यादा 33 प्रतिशत पिछड़ी जातियों के लोग निवास करते हैं. वहीं लगभग 20 प्रतिशत मुस्लिम, लगभग 20 प्रतिशत ब्राह्मण और क्षत्रिय और लगभग 17 प्रतिशत अनुसूचित जाति के लोग निवास करते हैं. शेष 10 फीसद में सिख, ईसाई, अनुसूचित व अन्य जातियां शामिल हैं. यदि बात मत प्रतिशत की करें, तो 2019 में भाजपा को कुल मतदान के 56.70 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे, जबकि 2014 में 54.27 प्रतिशत, 2009 में 34.93 प्रतिशत, 2004 में 56.12 प्रतिशत, 1999 में 48.11 प्रतिशत, 1998 में 57.82 प्रतिशत और 1996 में 52.25 प्रतिशत वोट मिले थे.

पूनम सिन्हा (फाइल फोटो)
पूनम सिन्हा (फाइल फोटो)


पूनम सिन्हा भी नहीं तोड़ पाईं लखनऊ में भाजपा का तिलिस्म : पिछले चुनाव में एक बार फिर सपा ने फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी, जो खुद भी अभिनेत्री और मॉडल रही हैं, को चुनाव मैदान में उतारा. इस चुनाव में भाजपा से राजनाथ सिंह दूसरी बार चुनाव मैदान में थे. लखनऊ की जनता ने उन्हें रिकॉर्ड 347302 मतों से जिताकर संसद भेजा. राजनाथ सिंह को कुल 633026 वोट प्राप्त हुए. वहीं, सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा को 285724 और कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम को 180011 मत प्राप्त हुए थे.

अभिनेता जावेद जाफरी (फाइल फोटो)
अभिनेता जावेद जाफरी (फाइल फोटो)


जावेद जाफरी का भी नहीं चला जादू, जनता ने जताया राजनाथ पर विश्वास : भाजपा का गढ़ मानी जाने वाली इस सीट पर 2014 में आम आदमी पार्टी ने फिल्म अभिनेता जावेद जाफरी को उतारा. इस बार उनका मुकाबला वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह से था. राजनाथ को इस चुनाव में व्यापक जन समर्थन मिला और उन्हें 272749 वोटों से जीत हासिल हुई. दूसरे स्थान पर कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी रहीं, जिन्हें 288357 मत, बसपा के नकुल दुबे को 64449 सपा के अभिषेक मिश्रा को 56771 और आम आदमी पार्टी के जावेद जाफरी को 41429 मत प्राप्त हुए.

अभिनेत्री नफीसा अली (फाइल फोटो)
अभिनेत्री नफीसा अली (फाइल फोटो)

नफीसा अली भी 'कमल' की राह रोकने में रहीं नाकाम : 2009 के चुनावों में समाजवादी पार्टी ने एक बार भी फिल्म अभिनेत्री नफीसा अली पर दांव लगाया. उनके सामने भाजपा से चुनाव मैदान में लालजी टंडन उतरे थे. इस चुनाव में भी भाजपा के खिलाफ फिल्मी जादू काम नहीं आया और उन्हें बहुत बुरी पराजय का सामना करना पड़ा. इस चुनाव में वह चौथे स्थान पर रही थीं. इस चुनाव में भाजपा उम्मीदवार लालजी टंडन को 204028 मत प्राप्त हुए थे, जबकि कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी को 163127 बसपा के अखिलेश दास गुप्ता को 133610 और सपा की नफीसा अली को 61457 वोट मिले थे. हालांकि इस चुनाव में लालजी टंडन की जीत का अंतर घटकर 40901 ही रह गया था.

फिल्म निर्माता मुजफ्फर अली (फाइल फोटो)
फिल्म निर्माता मुजफ्फर अली (फाइल फोटो)



मुजफ्फर अली को भी अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था पराजित : वहीं दो साल बाद 1998 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अटल बिहारी वाजपेयी के सामने समाजवादी पार्टी ने फिल्म निर्माता मुजफ्फर अली को टिकट दिया था. इस चुनाव में भाजपा का जीत का अंतर और बढ़ गया और सपा प्रत्याशी मुजफ्फर अली को पराजय का सामना करना पड़ा. तब अटल बिहारी वाजपेयी को 431738 और मुजफ्फर अली को 215475 वोट प्राप्त हुए थे. इस तरह अटल बिहारी वाजपेयी अपने प्रतिद्वंदी से 216263 वोटों से जीते थे और देश के प्रधानमंत्री बने थे.

अभिनेता और राजनीतिज्ञ राज बब्बर (फाइल फोटो)
अभिनेता और राजनीतिज्ञ राज बब्बर (फाइल फोटो)



अटल जी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे थे राज बब्बर : 1996 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अटल बिहारी वाजपेयी के सामने पहली बार लखनऊ संसदीय सीट से कोई फिल्मी हस्ती चुनाव मैदान में थी, जिनका नाम था राज बब्बर. राज बब्बर समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनावी समर में कूदे थे. इस चुनाव में अटल बिहारी वाजपेयी ने राज बब्बर को 118671 वोटों से पराजित किया था. भाजपा को कुल 394865 और सपा को 276194 मत प्राप्त हुए थे.

यह भी पढ़ें : इस बार चुनावी रण में नहीं दिखेंगे ये बड़े चेहरे, कोई जीवित नहीं तो कोई जेल में - Lok Sabha Elections 2024

यह भी पढ़ें : यूपी में पीएम मोदी करेंगे 20 रैलियां और रोड शो; अत्याधुनिक रथ तैयार - Lok Sabha Elections 2024

लखनऊ : प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भाजपा का विजय रथ तीस वर्ष से भी अधिक समय से अनवरत जारी है. भाजपा प्रत्याशियों के सामने नेता ही नहीं फिल्मी सितारों की भी चमक फीकी ही रही है. तीन दशकों में विपक्षी दलों ने हर पैंतरा अपनाया, लेकिन कमल के फूल पर लोगों का विश्वास अडिग दिखाई दिया है. 1996 में दिग्गज अभिनेता और राजनीतिज्ञ राज बब्बर ने इस सीट से अपनी किस्मत आजमाई. लेकिन, उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी के सामने हार का सामना करना पड़ा. इसी तरह फिल्म निर्माता मुजफ्फर अली, अभिनेत्री नफीसा अली, जावेद जाफरी और पूनम सिन्हा ने भी भाजपा प्रत्याशियों को हराने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन इनमें से किसी को भी सफलता नहीं मिली.



यदि इस सीट पर जातीय समीकरणों की बात करें, तो यहां सबसे ज्यादा 33 प्रतिशत पिछड़ी जातियों के लोग निवास करते हैं. वहीं लगभग 20 प्रतिशत मुस्लिम, लगभग 20 प्रतिशत ब्राह्मण और क्षत्रिय और लगभग 17 प्रतिशत अनुसूचित जाति के लोग निवास करते हैं. शेष 10 फीसद में सिख, ईसाई, अनुसूचित व अन्य जातियां शामिल हैं. यदि बात मत प्रतिशत की करें, तो 2019 में भाजपा को कुल मतदान के 56.70 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे, जबकि 2014 में 54.27 प्रतिशत, 2009 में 34.93 प्रतिशत, 2004 में 56.12 प्रतिशत, 1999 में 48.11 प्रतिशत, 1998 में 57.82 प्रतिशत और 1996 में 52.25 प्रतिशत वोट मिले थे.

पूनम सिन्हा (फाइल फोटो)
पूनम सिन्हा (फाइल फोटो)


पूनम सिन्हा भी नहीं तोड़ पाईं लखनऊ में भाजपा का तिलिस्म : पिछले चुनाव में एक बार फिर सपा ने फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी, जो खुद भी अभिनेत्री और मॉडल रही हैं, को चुनाव मैदान में उतारा. इस चुनाव में भाजपा से राजनाथ सिंह दूसरी बार चुनाव मैदान में थे. लखनऊ की जनता ने उन्हें रिकॉर्ड 347302 मतों से जिताकर संसद भेजा. राजनाथ सिंह को कुल 633026 वोट प्राप्त हुए. वहीं, सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा को 285724 और कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम को 180011 मत प्राप्त हुए थे.

अभिनेता जावेद जाफरी (फाइल फोटो)
अभिनेता जावेद जाफरी (फाइल फोटो)


जावेद जाफरी का भी नहीं चला जादू, जनता ने जताया राजनाथ पर विश्वास : भाजपा का गढ़ मानी जाने वाली इस सीट पर 2014 में आम आदमी पार्टी ने फिल्म अभिनेता जावेद जाफरी को उतारा. इस बार उनका मुकाबला वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह से था. राजनाथ को इस चुनाव में व्यापक जन समर्थन मिला और उन्हें 272749 वोटों से जीत हासिल हुई. दूसरे स्थान पर कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी रहीं, जिन्हें 288357 मत, बसपा के नकुल दुबे को 64449 सपा के अभिषेक मिश्रा को 56771 और आम आदमी पार्टी के जावेद जाफरी को 41429 मत प्राप्त हुए.

अभिनेत्री नफीसा अली (फाइल फोटो)
अभिनेत्री नफीसा अली (फाइल फोटो)

नफीसा अली भी 'कमल' की राह रोकने में रहीं नाकाम : 2009 के चुनावों में समाजवादी पार्टी ने एक बार भी फिल्म अभिनेत्री नफीसा अली पर दांव लगाया. उनके सामने भाजपा से चुनाव मैदान में लालजी टंडन उतरे थे. इस चुनाव में भी भाजपा के खिलाफ फिल्मी जादू काम नहीं आया और उन्हें बहुत बुरी पराजय का सामना करना पड़ा. इस चुनाव में वह चौथे स्थान पर रही थीं. इस चुनाव में भाजपा उम्मीदवार लालजी टंडन को 204028 मत प्राप्त हुए थे, जबकि कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी को 163127 बसपा के अखिलेश दास गुप्ता को 133610 और सपा की नफीसा अली को 61457 वोट मिले थे. हालांकि इस चुनाव में लालजी टंडन की जीत का अंतर घटकर 40901 ही रह गया था.

फिल्म निर्माता मुजफ्फर अली (फाइल फोटो)
फिल्म निर्माता मुजफ्फर अली (फाइल फोटो)



मुजफ्फर अली को भी अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था पराजित : वहीं दो साल बाद 1998 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अटल बिहारी वाजपेयी के सामने समाजवादी पार्टी ने फिल्म निर्माता मुजफ्फर अली को टिकट दिया था. इस चुनाव में भाजपा का जीत का अंतर और बढ़ गया और सपा प्रत्याशी मुजफ्फर अली को पराजय का सामना करना पड़ा. तब अटल बिहारी वाजपेयी को 431738 और मुजफ्फर अली को 215475 वोट प्राप्त हुए थे. इस तरह अटल बिहारी वाजपेयी अपने प्रतिद्वंदी से 216263 वोटों से जीते थे और देश के प्रधानमंत्री बने थे.

अभिनेता और राजनीतिज्ञ राज बब्बर (फाइल फोटो)
अभिनेता और राजनीतिज्ञ राज बब्बर (फाइल फोटो)



अटल जी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे थे राज बब्बर : 1996 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अटल बिहारी वाजपेयी के सामने पहली बार लखनऊ संसदीय सीट से कोई फिल्मी हस्ती चुनाव मैदान में थी, जिनका नाम था राज बब्बर. राज बब्बर समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनावी समर में कूदे थे. इस चुनाव में अटल बिहारी वाजपेयी ने राज बब्बर को 118671 वोटों से पराजित किया था. भाजपा को कुल 394865 और सपा को 276194 मत प्राप्त हुए थे.

यह भी पढ़ें : इस बार चुनावी रण में नहीं दिखेंगे ये बड़े चेहरे, कोई जीवित नहीं तो कोई जेल में - Lok Sabha Elections 2024

यह भी पढ़ें : यूपी में पीएम मोदी करेंगे 20 रैलियां और रोड शो; अत्याधुनिक रथ तैयार - Lok Sabha Elections 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.