लखनऊः लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान की तिथि नजदीक आ गई है. दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा. जिसके लिए राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. प्रचार के आखिरी दिन यानि बुधवार तक मैदान में डटे रहे. अलीगढ़ से 14, अमरोहा से 12, बागपत से 7, बुलंदशहर (सु) से 6, गौतमबुद्ध नगर से 15, गाजियाबाद से 14, मथुरा से 15 और मेरठ से 8 उम्मीदवार मैदान मे हैं. इस तरह भाजपा, सपा-कांग्रेस, बसपा और निर्दलीय समेत निर्दलीय 91 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं. इनमें से सबसे अमीर मथुरा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहीं अभिनेत्री हेमा मालिनी हैं. वहीं, 21 उम्मीदवार दागी हैं. देर शाम दूसरे चरण के लिए प्रचार थम गया है.
अमरोहा लोकसभा सीटः इस सीट पर 2019 में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जीत नहीं सके थे. इस बार भाजपा ने यहां से कुवंर सिंह तेवर को मैदान में उतारा है, जबकि सपा-कांग्रेस गठबंधन से दानिस अली उम्मीदवार हैं. वहीं, बसपा ने मुजाहिद हुसैन पर दांव खेला है. इस सीट पर कुल 12 उम्मीदवारों में से चार निर्दलीय हैं. अमरोहा लोकसभा सीट में कुल 17,16,641 मतदाता है, जिसमें 9,08,551 पुरुष मतदाता, 8,08,035 महिला मतदाता व 55 थर्ड जेण्डर हैं.
मेरठ लोकसभा सीटः भाजपा ने राम मंदिर का मुद्दा भुनाने के लिए रावण की ससुराल यानि मेरठ से रामायण के राम अरुण गोविल को प्रत्याशी बनाया है. समामज वादी पार्टी ने इस सीट पर दो बार उम्मीदवार बदला. सपा ने सबसे पहले भानु प्रताप को टिकट दिया. इसके बाद सरधना से विधायक अतुल प्रधान को टिकट दे दिया. जबकि नामांकन के आखिरी दिन अतुल प्रधान का टिकट काटकर सुनीता वर्मा को उम्मीदवार बनाया है. बसपा ने देवव्रत त्यागी को उम्मीदवार बनाया है. मेरठ सीट पर 2009 से लगातार भाजपा का कब्जा है. राजेंद्र अग्रवाल तीन बार लगातार यहां सांसद बने हैं. मेरठ लोकसभा सीट में कुल 20,00,530 मतदाता है, जिसमें 10,75,368 पुरुष मतदाता, 9,25,022 महिला मतदाता व 140 थर्ड जेण्डर हैं.
बागपत लोकसभा सीटः यह सीट जाटलैंड की बहुचर्चित सीट मानी जाती है. इस बार यहां से रालोद-भाजपा गठबंधन ने राजकुमार सांगवान को प्रत्याशी बनाया है. पहली बार यहां से चौधरी परिवार का कोई सदस्य खुद चुनावी रण में नहीं है. वहीं, समाजवादी पार्टी ने मनोज चौधरी तो बसपा ने प्रवीण बैंसला पर दांव लगाया है. इस सीट से 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार सत्यपाल सिंह ने रालोद मुखिया जयंत चौधरी को 23 हजार से अधिक वोटों से हराया था. बागपत लोकसभा सीट में कुल 16,53,146 मतदाता है, जिसमें 8,97,703 पुरुष मतदाता, 7,55,369 महिला मतदाता व 74 थर्ड जेण्डर हैं.
गाजियाबाद लोकसभाः इस सीट से भारतीय जनता पार्टी ने अतुल गर्ग को उम्मीदवार बनाया है. जबकि कांग्रेस ने डॉली शर्मा पर दांव खेला है. वहीं, बसपा ने नंद किशोर पुंडरी को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से जनरल वीके सिंह 2014 और 2019 में दो बार जीत हासिल की थी. लेकिन चुनाव से एन वक्त पहले उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था. गाजियाबाद लोकसभा सीट में कुल 29,45,487 मतदाता है, जिसमें 16,23,506 पुरुष मतदाता, 13,21,804 महिला मतदाता व 177 थर्ड जेण्डर हैं.
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीटः इस सीट से भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार डॉ. महेश शर्मा को प्रत्याशी बनाया है. महेश शर्मा 2014 और 2019 में यहां सांसद चुने गए थे. वहीं, समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर दो बार प्रत्याशी बदला. सपा ने पहले डॉक्टर महेंद्र नागर को टिकट दिया. फिर उनका टिकट काटकर राहुल अवाना को प्रत्याशी बनाया. इसके कुछ दिन बाद फिर महेंद्र नागर को टिकट दिया, जो वर्तमान में चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, बसपा ने पूर्व विधायक राजेंद्र सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है. गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट में कुल 26,75,148 मतदाता है, जिसमें 14,50,795 पुरुष मतदाता, 12,24,234 महिला मतदाता व 119 थर्ड जेण्डर हैं.
बुलन्दशहर (अजा) लोकसभा सीटः इस सीट से भाजपा ने डॉ. भोला सिंह को उम्मीदवा बनाया है. जबकि कांग्रेस ने शिवराम वाल्मीकि और बसपा ने गिरीश चंद्र जाटव को रण में उतारा है. इस सीट पर भी लगातार दो बार कमल खिला है. भोला सिंह ने दोनों बार जीत दर्ज की थी. भोला सिंह इस जीत का हैट्रिक लगाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं. यहां कुल 18,59,462 मतदाता है. जिसमें 9,75,287 पुरुष मतदाता, 8,84,126 महिला मतदाता व 49 थर्ड जेण्डर हैं.
अलीगढ़ लोकसभा सीटः इस सीट से भारतीय जनता पार्टी ने सतीश गौतम को जीत का हैट्रिक लगाने के लिए चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं समाजवादी पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह पर दांव खेला हैं. बहुजन समाज पार्टी ने ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए हितेंद्र उपाध्य उर्फ बंटी को उम्मीदवार बनाया है.अलीगढ़ लोकसभा सीट में कुल 19,97,234 मतदाता है, जिसमें 10,62,470 पुरुष मतदाता, 9,34,652 महिला मतदाता व 112 थर्ड जेण्डर हैं.
मथुरा लोकसभा सीटः इस सीट से भाजपा ने तीसरी बार हेमा मालिनी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने मुकेश धनगर को तो बसपा ने सुरेश सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. 2019 लोकसभा चुनाव में रालोद उम्मीदवार कुंवर नरेंद्र सिंह को हेमा मालिनी ने करीब तीन लाख वोटों से हराया था. वहीं, 2014 लोकसभा चुनाव में रालोद उम्मीदवार जयंत चौधरी को करीब चार लाख वोटों से हराया था. मथुरा लोकसभा सीट में कुल 19,29,550 मतदाता है, जिसमें 10,32,371 पुरुष मतदाता, 8,97,114 महिला मतदाता व 65 थर्ड जेण्डर हैं.
21 उम्मीदवार दागीः बता दें कि दूसरे चरण में लोकसभा की आठ सीटों पर चुनाव लड़ रहे 91 उम्मीदवारों में से 21 पर आपराधिक केस दर्ज हैं, जिसमें 16 पर गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, 42 उम्मीदवार करोड़पति हैं. बहुजन समाज पार्टी के आठों उम्मीदवार करोड़पति हैं. वहीं, भाजपा के सात उम्मीदवार करोड़पति हैं. सपा के चार उम्मीदवार और कांग्रेस के तीन उम्मीदवार करोड़पति हैं.
हेमा मालिनी सबसे अमीरः हेमा मालिनी ने इस बारकुल संपत्ति 2,78,93,68,227 रुपये दर्शाई है. वहीं, अमरोहा से भाजपा उम्मीदवार कंवर सिंह तंवर दूसरे अमीर उम्मीदवार हैं. इनकी कुल संपत्ति 2,14,79,33,326 रुपये है. तीसरे नंबर पर भाजपा के गौतमबुद्धनगर से प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा हैं, जिनकी चल संपत्ति 33,93,90,758 रुपये है. अचल संपत्ति की बात करें, तो 49,88,18,345 रुपये है. डॉ शर्मा की कुल संपत्ति 83,82,09,103 रुपये है.
10 महिला प्रत्याशी और 1 करोड़ 67 लाख हैं मतदाताः प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की 8 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 91 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, जिसमें 10 महिला प्रत्याशी हैं. दूसरे चरण की 8 लोकसभा सीटों पर कुल 1,67,77,198 मतदाता है, जिसमें 90,26,051 पुरुष, 77,50,356 महिला और 791 थर्ड जेण्डर हैं. दूसरे चरण के चुनाव में 40 विधानसभा हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से सम्बन्धित सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केन्द्रों एवं मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैय्या कराने के निर्देश दिये गये हैं. पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पहले सभी मतदान कर्मियों को हीट स्ट्रोक से बचने और स्वास्थ्य के दृष्टिगत मेडिकल किट उपलब्ध करायी जायेगी.