पटनाःआरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने दावा किया है कि 3 मार्च को महागठबंधन की रैली के दौरान एक गांधी मैदान क्या, कई गांधी मैदान भर जाएंगे. भाई वीरेंद्र ने कहा कि रैली ऐसी अभूतपूर्व होगी कि सारे रिकॉर्ड ब्रेक हो जाएंगे. उन्होंने दावा किया कि अपने प्रिय नेता लालू प्रसाद को सुुनन के लिए राज्य के सभी इलाकों से बड़ी संख्या में लोग आएंगे.
आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र का दावा : भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार की जनता इस बार पूरी तरह महागठबंधन के साथ है. तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा के दौरान हर जगह जिस तरह की भीड़ दिखी है वो साफ संदेश दे रही है कि राज्य के लोग इस बार सिर्फ और सिर्फ महागठबंधन को जिताने के मूड में हैं. भाई वीरेंद्र ने कहा कि "3 मार्च को पटना में महागठबंधन की रैली ऐतिहासिक होगी और अब तक की भीड़ के सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे."
'के के पाठक जैसे अधिकारी को बिहार में नहीं रहना चाहिए' : शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के के पाठक की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि "इसमें दुख-खुशी वाली बात नहीं है लेकिन मेरा मानना है कि ऐसे अधिकारी को बिहार में नहीं रहना चाहिए जो विध्वंसक काम करता हो, जो सरकार और सदन की अवमाननता करता हो"
नीतीश के जन्मदिन पर कुछ ऐसे दी बधाई : भाई वीरेंद्र ने नीतीश कुमार के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं भी दीं. भाई वीरेंद्र ने कहा कि, मै उनको बधाई देता हूं और स्वस्थ रहने की कामना करता हूं. लगे हाथों भाई वीरेंद्र ने कहा कि "मैं नीतीश कुमार को सलाह देता हूं कि गलत लोगों की संगत से दूर रहें."
3 मार्च को गांधी मैदान में महागठबंधन की रैली: 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन जोर-शोर से तैयारियों में जुटा है. इसको लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने 20 फरवरी से 29 फरवरी तक पूरे राज्य में जन विश्वास यात्रा की तो अब 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में जन विश्वास रैली का आयोजन किया गया है. इस रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा महागठबंधन के कई बड़े नेता शामिल होंगे.
ये भी पढ़ेंः'महागठबंधन की महारैली के ऐलान से सत्ता पक्ष में घबराहट' -आरजेडी विधायक