ETV Bharat / state

लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा चरण, भाजपा नेताओं का संकल्प "पहले मतदान फिर जलपान" - Rajasthan Lok Sabha Election 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024

Rajasthan Lok Sabha Election 2024, लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान कल होना है. मतदान के दूसरे चरण के तहत प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. भाजपा नेताओं के साथ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की ओर से जहां आमजन से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है, वहीं स्वयं भी पहले मतदान फिर जलपान का संकल्प लिया है.

RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024
RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 25, 2024, 9:59 PM IST

जयपुर. लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनावों का दूसरा चरण कल है. मतदान के दिन मतदाता पहले अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें, उसके बाद दूसरा काम करें, इसको लेकर भाजपा नेताओं ने संकल्प लिया है कि "पहले मतदान फिर जलपान". 13 लोकसभा सीटों पर होने वाले मतदान में सभी जनप्रतिनिधि मतदान करेंगे.

ये नेता यहां डालेंगे मतदान : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और चित्तौडगढ़ से भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी सुबह 6.15 बजे सांवरिया सेठ मंदिर में दर्शन करने के बाद चित्तौड़गढ़ के मधुवन सेंथी स्थित सिद्धार्थ सामुदायिक भवन के बूथ नंबर 147 पर सुबह 7.15 बजे मतदान करेंगे. वहीं, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे झालावाड़ के हाऊसिंग बोर्ड सामुदायिक भवन के बूथ नंबर 32 में सुबह 8 बजे मतदान करेंगी. राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ पाली विधानसभा के बूथ संख्या 155 में, सांसद देवजी भाई पटेल सांचौर के बूथ संख्या 305 तथा पाली लोकसभा प्रत्याशी पीपी चौधरी बिलाड़ा विधानसभा के बूथ संख्या 118 में मतदान करेंगे. जालोर लोकसभा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी सिरोही के वाडेली में मतदान करेंगे.

इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024 : दूसरे चरण का मतदान कल, 13 सीटों पर 2.80 करोड़ से जायदा मतदाता करेंगे 152 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

इसी प्रकार कोटा से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला शक्ति नगर स्थित स्प्रिंगडेल्स स्कूल में सुबह 9 बजे और भीलवाड़ा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल भीलवाड़ा के आवासन मंडल आर के कॉलोनी के बूथ संख्या 104 में मतदान करेंगे. वहीं, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा झाग ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 185 में सुबह 7 बजे, सहकारिता मंत्री गौतम दक डूंगला की राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बूथ संख्या 60 में, कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी टोडारायसिंह में बूथ संख्या 242, हीरालाल नागर कोटा के शिव ज्योति कॉन्वेंट में सुबह 7 बजे, मंत्री जोगेश्वर गर्ग बूथ संख्या 216, आहोर विधायक निम्बाहेडा श्रीचंद कृपलानी भावलिया की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बूथ संख्या 36, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर राशमी के उच्च माध्यमिक विद्यालय के बूथ नंबर 47, कुम्भलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ बूथ आगरिया के नंबर 53 में मतदान करेंगे.

वहीं, भीम विधायक हरि सिंह रावत भीम के नंदावट के बूथ नंबर 53, राजसमंद​ विधायक दीप्ति माहेश्वरी राजनगर के गांधी सेवा सदन के बूथ संख्या 103 में, बारां विधायक राधेश्याम बैरवा नाकोडा कॉलोनी के मतदान केंद्र पर सुबह 8 बजे, किशनगंज विधायक ललित मीणा गदरेटा में सुबह 7 बजे, अंता विधायक कंवरलाल मीणा अकलेरा में सुबह 7 बजे, छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी छीपा बडौद पुरानी इमारत में सुबह 7 बजे मतदान करेंगे.

अजमेर लोकसभा के अजमेर दक्षिण विधानसभा विधायक अनिता भदेल बूथ संख्या 134 में सुबह 7 बजे, अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी बूथ संख्या 64 में 7 बजे, नसीराबाद से विधायक रामस्वरूप लांबा गोपालपुरा बूथ में 7 बजे,केकड़ी से विधायक शत्रुधन गौतम बूथ संख्या 115 में सुबह 7 बजे, पुष्कर से विधायक सुरेश सिंह रावत मुहामी बूथ संख्या 101 में 7 बजे, किशनगढ़ से भागीरथ चौधरी बूथ संख्या 49 में सुबह 7 बजे, मसूदा से विधायक वीरेंद्र सिंह बूथ संख्या 78 में 7 बजे मतदान करेंगे.

जयपुर. लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनावों का दूसरा चरण कल है. मतदान के दिन मतदाता पहले अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें, उसके बाद दूसरा काम करें, इसको लेकर भाजपा नेताओं ने संकल्प लिया है कि "पहले मतदान फिर जलपान". 13 लोकसभा सीटों पर होने वाले मतदान में सभी जनप्रतिनिधि मतदान करेंगे.

ये नेता यहां डालेंगे मतदान : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और चित्तौडगढ़ से भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी सुबह 6.15 बजे सांवरिया सेठ मंदिर में दर्शन करने के बाद चित्तौड़गढ़ के मधुवन सेंथी स्थित सिद्धार्थ सामुदायिक भवन के बूथ नंबर 147 पर सुबह 7.15 बजे मतदान करेंगे. वहीं, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे झालावाड़ के हाऊसिंग बोर्ड सामुदायिक भवन के बूथ नंबर 32 में सुबह 8 बजे मतदान करेंगी. राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ पाली विधानसभा के बूथ संख्या 155 में, सांसद देवजी भाई पटेल सांचौर के बूथ संख्या 305 तथा पाली लोकसभा प्रत्याशी पीपी चौधरी बिलाड़ा विधानसभा के बूथ संख्या 118 में मतदान करेंगे. जालोर लोकसभा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी सिरोही के वाडेली में मतदान करेंगे.

इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024 : दूसरे चरण का मतदान कल, 13 सीटों पर 2.80 करोड़ से जायदा मतदाता करेंगे 152 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

इसी प्रकार कोटा से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला शक्ति नगर स्थित स्प्रिंगडेल्स स्कूल में सुबह 9 बजे और भीलवाड़ा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल भीलवाड़ा के आवासन मंडल आर के कॉलोनी के बूथ संख्या 104 में मतदान करेंगे. वहीं, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा झाग ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 185 में सुबह 7 बजे, सहकारिता मंत्री गौतम दक डूंगला की राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बूथ संख्या 60 में, कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी टोडारायसिंह में बूथ संख्या 242, हीरालाल नागर कोटा के शिव ज्योति कॉन्वेंट में सुबह 7 बजे, मंत्री जोगेश्वर गर्ग बूथ संख्या 216, आहोर विधायक निम्बाहेडा श्रीचंद कृपलानी भावलिया की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बूथ संख्या 36, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर राशमी के उच्च माध्यमिक विद्यालय के बूथ नंबर 47, कुम्भलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ बूथ आगरिया के नंबर 53 में मतदान करेंगे.

वहीं, भीम विधायक हरि सिंह रावत भीम के नंदावट के बूथ नंबर 53, राजसमंद​ विधायक दीप्ति माहेश्वरी राजनगर के गांधी सेवा सदन के बूथ संख्या 103 में, बारां विधायक राधेश्याम बैरवा नाकोडा कॉलोनी के मतदान केंद्र पर सुबह 8 बजे, किशनगंज विधायक ललित मीणा गदरेटा में सुबह 7 बजे, अंता विधायक कंवरलाल मीणा अकलेरा में सुबह 7 बजे, छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी छीपा बडौद पुरानी इमारत में सुबह 7 बजे मतदान करेंगे.

अजमेर लोकसभा के अजमेर दक्षिण विधानसभा विधायक अनिता भदेल बूथ संख्या 134 में सुबह 7 बजे, अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी बूथ संख्या 64 में 7 बजे, नसीराबाद से विधायक रामस्वरूप लांबा गोपालपुरा बूथ में 7 बजे,केकड़ी से विधायक शत्रुधन गौतम बूथ संख्या 115 में सुबह 7 बजे, पुष्कर से विधायक सुरेश सिंह रावत मुहामी बूथ संख्या 101 में 7 बजे, किशनगढ़ से भागीरथ चौधरी बूथ संख्या 49 में सुबह 7 बजे, मसूदा से विधायक वीरेंद्र सिंह बूथ संख्या 78 में 7 बजे मतदान करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.