ETV Bharat / state

झारखंड में कांग्रेस पर बरसे सीएम भजनलाल, कहा- कांग्रेस ने राम को काल्पनिक बताया, अब उनकी स्थिति दयनीय - Lok Sabha Election 2024

Rajasthan CM Bhajanlal Sharma, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को झारखंड के दौरे पर रहे. इस दौरान धनबाद में बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू मेहतो की नामांकन सभा के बहाने कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राम को काल्पनिक बताया, अब कांग्रेस की स्थिति दयनीय है.

Rajasthan CM Bhajanlal Sharma
Rajasthan CM Bhajanlal Sharma
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 30, 2024, 5:21 PM IST

धनबाद/जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद प्रदेश के नेता इन दिनों अन्य राज्यों के दौरों पर हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मंगलवार को झारखंड के दौरे पर रहे. सीएम शर्मा वहां पर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा और मारवाड़ियों से सम्पर्क कर रहे हैं. जनसभा के जरिए सीएम भजनलाल ने कांग्रेस पर सीधा हमला किया. उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश को भ्रष्टाचार, आतंकवादी घटनाएं, तुष्टिकरण की राजनीति और घोटालों का आए दिन सामना करना पड़ता था. कांग्रेस ने राम को काल्पनिक बताया, अब कांग्रेस की स्थिति दयनीय है.

मोदी सरकार में 5 गुना वृद्धि : सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में विकास की रफ्तार पकड़ ली है. देश में रेलवे और सड़कों का ऐतिहासिक विकास हुआ है. मेडिकल कॉलेजों की संख्या में भी 5 गुना वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता झामुमो (झारखण्ड मुक्ति मोर्चा) के भ्रष्टाचार से त्रस्त है. चंपई सोरेन की सरकार आदिवासियों के लिए कुछ भी नहीं कर रही है. केवल लूट-खसोट में लगी हुई है. जनता ने इस बार लोकसभा चुनावों में झामुमो को हराकर एनडीए को विजयी बनाने का मन बना लिया है.

पढ़ें. केरल से कश्मीर तक पायलट ने दिखाया दम, राहुल-थरूर के लिए भी मांगे वोट, गहलोत ने प्रवासियों को साधा

देश विकास के पथ पर अग्रसर होता चला गया : उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश को भ्रष्टाचार, आतंकवादी घटनाएं, तुष्टिकरण की राजनीति और घोटालों का आए दिन सामना करना पड़ता था. जनता का राजनैतिक लोगों से विश्वास उठ गया था, लेकिन मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में परिस्थितियां बदलीं. देश विकास के पथ पर अग्रसर होता चला गया. पीएम मोदी गरीब और किसान कल्याण, सीमा सुरक्षा के साथ विश्व में देश का मान बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं. पीएम ने घर-घर शौचालय, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, हर घर नल से जल, उज्ज्वला योजना जैसी विभिन्न योजनाओं से माताओं, बहनों, किसानों सहित सभी वर्गों को राहत पहुंचाने का काम किया है. वहीं, दूसरी ओर देश के पूर्व प्रधानमंत्री का कहना था कि अगर केन्द्र से एक रुपया भेजा जाता है, तो जनता तक 15 पैसे पहुंचते हैं, जबकि पीएम मोदी जब 100 रुपए भेजते हैं तो किसान तक पूरे 100 रुपए ही पहुंचते हैं.

कांग्रेस ने श्रीराम के अस्तित्व को नकारा : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पिछले 500 सालों से रामलला टेंट में विराजमान थे. पीएम मोदी ने अयोध्या में श्री रामलला का मंदिर बनाया, भव्य प्राण-प्रतिष्ठा कर करोड़ों भारतीयों के सपनों को साकार किया है. वहीं कांग्रेस ने हमेशा भगवान श्रीराम के अस्तित्व को काल्पनिक बताया और राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के निमंत्रण को भी ठुकरा दिया. यही कारण है कि कांग्रेस की स्थिति आज दयनीय हो गई है. आज राजस्थान में कांग्रेस के उम्मीदवार या तो चुनाव लड़ने से मना कर रहे हैं या अपना टिकट वापस ले रहे हैं. भाजपा के कार्यकर्ता जिस विचार को लेकर चलता है, वही देश का विचार तथा संस्कृति है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को 25 की 25 सीटें प्राप्त हुईं थी और वे आश्वस्त हैं कि वर्ष 2024 में भी सभी 25 सीटों पर कमल का फूल खिलेगा. इसी तरह झारखण्ड में भी सभी 14 सीटों पर एनडीए विजयी होगी.

धनबाद/जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद प्रदेश के नेता इन दिनों अन्य राज्यों के दौरों पर हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मंगलवार को झारखंड के दौरे पर रहे. सीएम शर्मा वहां पर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा और मारवाड़ियों से सम्पर्क कर रहे हैं. जनसभा के जरिए सीएम भजनलाल ने कांग्रेस पर सीधा हमला किया. उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश को भ्रष्टाचार, आतंकवादी घटनाएं, तुष्टिकरण की राजनीति और घोटालों का आए दिन सामना करना पड़ता था. कांग्रेस ने राम को काल्पनिक बताया, अब कांग्रेस की स्थिति दयनीय है.

मोदी सरकार में 5 गुना वृद्धि : सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में विकास की रफ्तार पकड़ ली है. देश में रेलवे और सड़कों का ऐतिहासिक विकास हुआ है. मेडिकल कॉलेजों की संख्या में भी 5 गुना वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता झामुमो (झारखण्ड मुक्ति मोर्चा) के भ्रष्टाचार से त्रस्त है. चंपई सोरेन की सरकार आदिवासियों के लिए कुछ भी नहीं कर रही है. केवल लूट-खसोट में लगी हुई है. जनता ने इस बार लोकसभा चुनावों में झामुमो को हराकर एनडीए को विजयी बनाने का मन बना लिया है.

पढ़ें. केरल से कश्मीर तक पायलट ने दिखाया दम, राहुल-थरूर के लिए भी मांगे वोट, गहलोत ने प्रवासियों को साधा

देश विकास के पथ पर अग्रसर होता चला गया : उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश को भ्रष्टाचार, आतंकवादी घटनाएं, तुष्टिकरण की राजनीति और घोटालों का आए दिन सामना करना पड़ता था. जनता का राजनैतिक लोगों से विश्वास उठ गया था, लेकिन मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में परिस्थितियां बदलीं. देश विकास के पथ पर अग्रसर होता चला गया. पीएम मोदी गरीब और किसान कल्याण, सीमा सुरक्षा के साथ विश्व में देश का मान बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं. पीएम ने घर-घर शौचालय, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, हर घर नल से जल, उज्ज्वला योजना जैसी विभिन्न योजनाओं से माताओं, बहनों, किसानों सहित सभी वर्गों को राहत पहुंचाने का काम किया है. वहीं, दूसरी ओर देश के पूर्व प्रधानमंत्री का कहना था कि अगर केन्द्र से एक रुपया भेजा जाता है, तो जनता तक 15 पैसे पहुंचते हैं, जबकि पीएम मोदी जब 100 रुपए भेजते हैं तो किसान तक पूरे 100 रुपए ही पहुंचते हैं.

कांग्रेस ने श्रीराम के अस्तित्व को नकारा : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पिछले 500 सालों से रामलला टेंट में विराजमान थे. पीएम मोदी ने अयोध्या में श्री रामलला का मंदिर बनाया, भव्य प्राण-प्रतिष्ठा कर करोड़ों भारतीयों के सपनों को साकार किया है. वहीं कांग्रेस ने हमेशा भगवान श्रीराम के अस्तित्व को काल्पनिक बताया और राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के निमंत्रण को भी ठुकरा दिया. यही कारण है कि कांग्रेस की स्थिति आज दयनीय हो गई है. आज राजस्थान में कांग्रेस के उम्मीदवार या तो चुनाव लड़ने से मना कर रहे हैं या अपना टिकट वापस ले रहे हैं. भाजपा के कार्यकर्ता जिस विचार को लेकर चलता है, वही देश का विचार तथा संस्कृति है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को 25 की 25 सीटें प्राप्त हुईं थी और वे आश्वस्त हैं कि वर्ष 2024 में भी सभी 25 सीटों पर कमल का फूल खिलेगा. इसी तरह झारखण्ड में भी सभी 14 सीटों पर एनडीए विजयी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.