ETV Bharat / state

53 साल के राहुल गांधी जल्द बनेंगे दूल्हा! शादी को लेकर महिला के सवाल पर कहा- जल्द करनी पड़ेगी - Lok Sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को रायबरेली के महराजगंज (Lok Sabha election 2024) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि रायबरेली के साथ हमारा रिश्ता 100 साल से ज्यादा पुराना है. नामांकन के बाद रायबरेली में राहुल गांधी की यह पहली जनसभा थी. शादी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द करनी पड़ेगी.

राहुल गांधी व प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी व प्रियंका गांधी (फाइल फोटो) (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 3:17 PM IST

Updated : May 13, 2024, 10:32 PM IST

राहुल गांधी शादी के सवाल पर बोले- जल्द करनी पड़ेगी (वीडियो क्रेडिट: ईटीवी भारत)

रायबरेली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को रायबरेली के महराजगंज पहुंचे. इस दौरान उनके साथ बहन प्रियंका गांधी, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, केसी वेणु गोपाल सहित अनेक कांग्रेस नेता उपस्थित थे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रायबरेली के साथ हमारा रिश्ता 100 साल से ज्यादा पुराना है. मेरे नाना जवाहरलाल नेहरू ने राजनीतिक जीवन की शुरुआत रायबरेली से की थी. खेतों में किसानों व मजदूरों के साथ उन्होंने शुरुआत की. शादी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द करनी पड़ेगी.

उन्होंने कहा कि रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं. अजीब सा चुनाव है क्योंकि पहली बार हिंदुस्तान के इतिहास में बीजेपी और आरएसएस के लोग हमारे संविधान को खत्म करने में लगे हैं. उनके नेताओं ने साफ कहा कि हम अगर चुनाव जीतेंगे तो कॉन्स्टिट्यूशन को बदल देंगे. फाड़कर फेंक देंगे.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जो चाहते हैं कि दो-तीन लोग ही सरकार पूरी तरीके से चलाएं जो आपको पब्लिक सेक्टर में रोजगार मिलता है, सरकारी ऑफिस में रोजगार मिलता है, वह खत्म हो जाएगा. रिजर्वेशन खत्म हो जाएगा और गरीबों के सारे के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे. राहुल गांधी ने कहा कि यह लड़ाई संविधान को बचाने की है. किसानों को अधिकार दिलवाने की है. गरीबों की रक्षा करने की है.

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 16 लाख करोड़ रुपये अरबपतियों का कर्ज माफ किया. 24 साल का मनरेगा का पैसा पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 लोगों को दिया है. जब 22 अरबपति बन सकते हैं, तो कांग्रेस पार्टी करोड़ लखपति बना सकती है. हिंदुस्तान में सारे के सारे गरीब परिवारों की लिस्ट बनेगी. उसमें उत्तर प्रदेश के करोड़ों लोग होंगे. हर परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा और उसे महिला के बैंक अकाउंट में 1 लाख रुपये एक साल का अंदर जाएगा.

हल्का-फुल्का अंदाज दिखा : रायबरेली लोकसभा सीट से पर्चा भरने के बाद 53 वर्षीय राहुल गांधी की यह पहली जनसभा थी. भाजपा और आरएसएस पर हमला बोलने के साथ ही राहुल हल्के-फुल्के अंदाज में भी दिखे. अमेठी और रायबरेली में चुनाव प्रचार की कमान संभालने के लिए उन्होंने मंच से अपनी छोटी बहन प्रियंका वाड्रा की जमकर तारीफ की. इसी बीच भीड़ से किसी महिला ने शादी को लेकर सवाल किया? पहले तो राहुल गांधी ने इग्नोर किया, लेकिन प्रियंका के कहने पर कि उसके सवाल का जवाब दो, कांग्रेस सांसद ने कहा- अब जल्द ही करनी पड़ेगी.

ऊंचाहार में सेवा संकल्प सभा में राहुल गांधी : जिले से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दिन सोमवार को ऊंचाहार में सेवा संकल्प सभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक मैंने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली थी, आपने यहां मोहब्बत का सुपर मार्केट खोल रखा है.



राहुल गांधी ने कहा कि कल रायबरेली में अमित शाह की मीटिंग होती है. उसमें महिलाओं को पैसा देकर उन्होंने मीटिंग बुलाया था. 500 रुपये दिए गए थे. अमित शाह बोल रहे थे. महिलाएं वहां से जाने लगीं तो एक मीडिया वाले ने महिलाओं से पूछ लिया आप क्यों जा रहे हैं? महिलाओं ने कहा हमें तो पैसा दिया है, पैसा मिल गया हम जा रहे हैं. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने इस बात पर पत्रकार को मार-मार कर उसे अधमरा कर दिया. यह इनकी सच्चाई है. अगर यह पैसे ना दें तो इनकी मीटिंग में एक व्यक्ति न जाए. अडानी-अंबानी चले जाएंगे, लेकिन गरीब व्यक्ति नहीं जाएगा.


राहुल गांधी ने कहा कि जैसी हमारी सरकार आएगी हम अग्निवीर योजना को खत्म कर देंगे. हमारी सरकार आने पर करोड़ों युवाओं को नौकरी मिलेगी, बेहतरीन ट्रेनिंग मिलेगी. बैंक एकाउंट में साल का एक लाख रुपया महीने का खटाखट खटाखट मिलेगा.

प्रचार-प्रसार के दौरान हेयर कटिंग की दुकान पर रुके राहुल गांधी, बनवाई दाढ़ी : पांचवें चरण के लिए 20 मई को होने वाले मतदान को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से अपना प्रचार-प्रसार कर रही हैं. जैसे-जैसे प्रचार के एक-एक दिन कम होते जा रहे हैं. वैसे-वैसे रायबरेली की लोकसभा सीट पर विजय पाने के लिए चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी सब अपना अपना दम झोंक रहे हैं.

बीते कई दिनों से राहुल गांधी यानी की अपने भाई को जिताने के लिए प्रियंका गांधी लगातार जी तोड़ मेहनत कर एक-एक दिन में 8 से ज्यादा नुक्कड़ सभाएं व रैलियां कर लोगों के बीच पहुंच रहे हैं. वहीं, सोमवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की संयुक्त जनसभा हुई.

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राहुल गांधी नामांकन के बाद सोमवार को रायबरेली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ प्रचार किया और भरे मंच पर प्रियंका गांधी को बुलाकर प्यार और दुलार भी किया. राहुल गांधी ने प्रचार के बाद एक हेयर कटिंग की दुकान पहुंचकर दाढ़ी बनवाई. जब राहुल दाढ़ी बनवा रहे थे तो वहां उनके समर्थकों की भीड़ लग गई.

हेयर कटिंग की दुकान पर पहुंचे राहुल गांधी का काफिला लालगंज से जाते समय अचानक बृजेंद्र नगर मोहल्ला स्थित बाल कटिंग की दुकान पर रुक गया, जहां राहुल गांधी ने अपनी दाढ़ी ठीक कराई. हालांकि, इस दौरान उन्हें एसपीजी के जवान घेरे रहे. इसी बीच वहां कुछ युवा पहुंच गए और उन्होंने राहुल को भावी प्रधानमंत्री कहकर संबोधित किया तो उन्होंने सपा की टोपी लगाए गौरव यादव नामक युवक को अपनी जेब से टॉफी निकाल कर दी.

इसके बाद राहुल गांधी ने दुकानदार को दाढ़ी सेट करने के 500 रुपये दिए. इसके बाद राहुल गांधी आगे के सफर के लिए रवाना हो गए. राहुल गांधी के इस अंदाज के बाद यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले बोले- राहुल गांधी जो बोलते हैं, वो कभी नहीं होता; बनेगी NDA की सरकार - Union Minister Ramdas Athawale

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 : कांग्रेस को भरोसा, 'अभी तक फ्रंटफुट पर है पार्टी' - Lok Sabha Election 2024

राहुल गांधी शादी के सवाल पर बोले- जल्द करनी पड़ेगी (वीडियो क्रेडिट: ईटीवी भारत)

रायबरेली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को रायबरेली के महराजगंज पहुंचे. इस दौरान उनके साथ बहन प्रियंका गांधी, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, केसी वेणु गोपाल सहित अनेक कांग्रेस नेता उपस्थित थे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रायबरेली के साथ हमारा रिश्ता 100 साल से ज्यादा पुराना है. मेरे नाना जवाहरलाल नेहरू ने राजनीतिक जीवन की शुरुआत रायबरेली से की थी. खेतों में किसानों व मजदूरों के साथ उन्होंने शुरुआत की. शादी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द करनी पड़ेगी.

उन्होंने कहा कि रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं. अजीब सा चुनाव है क्योंकि पहली बार हिंदुस्तान के इतिहास में बीजेपी और आरएसएस के लोग हमारे संविधान को खत्म करने में लगे हैं. उनके नेताओं ने साफ कहा कि हम अगर चुनाव जीतेंगे तो कॉन्स्टिट्यूशन को बदल देंगे. फाड़कर फेंक देंगे.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जो चाहते हैं कि दो-तीन लोग ही सरकार पूरी तरीके से चलाएं जो आपको पब्लिक सेक्टर में रोजगार मिलता है, सरकारी ऑफिस में रोजगार मिलता है, वह खत्म हो जाएगा. रिजर्वेशन खत्म हो जाएगा और गरीबों के सारे के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे. राहुल गांधी ने कहा कि यह लड़ाई संविधान को बचाने की है. किसानों को अधिकार दिलवाने की है. गरीबों की रक्षा करने की है.

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 16 लाख करोड़ रुपये अरबपतियों का कर्ज माफ किया. 24 साल का मनरेगा का पैसा पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 लोगों को दिया है. जब 22 अरबपति बन सकते हैं, तो कांग्रेस पार्टी करोड़ लखपति बना सकती है. हिंदुस्तान में सारे के सारे गरीब परिवारों की लिस्ट बनेगी. उसमें उत्तर प्रदेश के करोड़ों लोग होंगे. हर परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा और उसे महिला के बैंक अकाउंट में 1 लाख रुपये एक साल का अंदर जाएगा.

हल्का-फुल्का अंदाज दिखा : रायबरेली लोकसभा सीट से पर्चा भरने के बाद 53 वर्षीय राहुल गांधी की यह पहली जनसभा थी. भाजपा और आरएसएस पर हमला बोलने के साथ ही राहुल हल्के-फुल्के अंदाज में भी दिखे. अमेठी और रायबरेली में चुनाव प्रचार की कमान संभालने के लिए उन्होंने मंच से अपनी छोटी बहन प्रियंका वाड्रा की जमकर तारीफ की. इसी बीच भीड़ से किसी महिला ने शादी को लेकर सवाल किया? पहले तो राहुल गांधी ने इग्नोर किया, लेकिन प्रियंका के कहने पर कि उसके सवाल का जवाब दो, कांग्रेस सांसद ने कहा- अब जल्द ही करनी पड़ेगी.

ऊंचाहार में सेवा संकल्प सभा में राहुल गांधी : जिले से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दिन सोमवार को ऊंचाहार में सेवा संकल्प सभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक मैंने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली थी, आपने यहां मोहब्बत का सुपर मार्केट खोल रखा है.



राहुल गांधी ने कहा कि कल रायबरेली में अमित शाह की मीटिंग होती है. उसमें महिलाओं को पैसा देकर उन्होंने मीटिंग बुलाया था. 500 रुपये दिए गए थे. अमित शाह बोल रहे थे. महिलाएं वहां से जाने लगीं तो एक मीडिया वाले ने महिलाओं से पूछ लिया आप क्यों जा रहे हैं? महिलाओं ने कहा हमें तो पैसा दिया है, पैसा मिल गया हम जा रहे हैं. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने इस बात पर पत्रकार को मार-मार कर उसे अधमरा कर दिया. यह इनकी सच्चाई है. अगर यह पैसे ना दें तो इनकी मीटिंग में एक व्यक्ति न जाए. अडानी-अंबानी चले जाएंगे, लेकिन गरीब व्यक्ति नहीं जाएगा.


राहुल गांधी ने कहा कि जैसी हमारी सरकार आएगी हम अग्निवीर योजना को खत्म कर देंगे. हमारी सरकार आने पर करोड़ों युवाओं को नौकरी मिलेगी, बेहतरीन ट्रेनिंग मिलेगी. बैंक एकाउंट में साल का एक लाख रुपया महीने का खटाखट खटाखट मिलेगा.

प्रचार-प्रसार के दौरान हेयर कटिंग की दुकान पर रुके राहुल गांधी, बनवाई दाढ़ी : पांचवें चरण के लिए 20 मई को होने वाले मतदान को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से अपना प्रचार-प्रसार कर रही हैं. जैसे-जैसे प्रचार के एक-एक दिन कम होते जा रहे हैं. वैसे-वैसे रायबरेली की लोकसभा सीट पर विजय पाने के लिए चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी सब अपना अपना दम झोंक रहे हैं.

बीते कई दिनों से राहुल गांधी यानी की अपने भाई को जिताने के लिए प्रियंका गांधी लगातार जी तोड़ मेहनत कर एक-एक दिन में 8 से ज्यादा नुक्कड़ सभाएं व रैलियां कर लोगों के बीच पहुंच रहे हैं. वहीं, सोमवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की संयुक्त जनसभा हुई.

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राहुल गांधी नामांकन के बाद सोमवार को रायबरेली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ प्रचार किया और भरे मंच पर प्रियंका गांधी को बुलाकर प्यार और दुलार भी किया. राहुल गांधी ने प्रचार के बाद एक हेयर कटिंग की दुकान पहुंचकर दाढ़ी बनवाई. जब राहुल दाढ़ी बनवा रहे थे तो वहां उनके समर्थकों की भीड़ लग गई.

हेयर कटिंग की दुकान पर पहुंचे राहुल गांधी का काफिला लालगंज से जाते समय अचानक बृजेंद्र नगर मोहल्ला स्थित बाल कटिंग की दुकान पर रुक गया, जहां राहुल गांधी ने अपनी दाढ़ी ठीक कराई. हालांकि, इस दौरान उन्हें एसपीजी के जवान घेरे रहे. इसी बीच वहां कुछ युवा पहुंच गए और उन्होंने राहुल को भावी प्रधानमंत्री कहकर संबोधित किया तो उन्होंने सपा की टोपी लगाए गौरव यादव नामक युवक को अपनी जेब से टॉफी निकाल कर दी.

इसके बाद राहुल गांधी ने दुकानदार को दाढ़ी सेट करने के 500 रुपये दिए. इसके बाद राहुल गांधी आगे के सफर के लिए रवाना हो गए. राहुल गांधी के इस अंदाज के बाद यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले बोले- राहुल गांधी जो बोलते हैं, वो कभी नहीं होता; बनेगी NDA की सरकार - Union Minister Ramdas Athawale

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 : कांग्रेस को भरोसा, 'अभी तक फ्रंटफुट पर है पार्टी' - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 13, 2024, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.