पूर्णिया: पूर्व सांसद पप्पू यादव ने इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार बनने के लिए कांग्रेस में अपनी पार्टी जाप का विलय कर दिया लेकिन उन्हें तब बड़ा झटका लगा, जब जेडीयू से आरजेडी में आईं बीमा भारती को लालू यादव ने 'लालटेन' का सिंबल थमा दिया. हालांकि अभी भी पप्पू चुनाव लड़ने पर अड़े हुए हैं. वहीं बीमा भारती का कहना है कि उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन अगर यह सच है तो भी मैं उनसे अपील करना चाहूंगी कि एनडीए को हराने के लिए हमारा साथ दें. 26 अप्रैल को दूसरे चरण में वहां मतदान होना है.
'पप्पू यादव के बारे में जानकारी नहीं': ई़टीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान बीमा भारती ने पप्पू यादव के पूर्णिया से चुनाव लड़ने पर कहा कि उन्हें इस बारे जानकारी नहीं है. हालांकि उन्होंने ये जरूर कहा कि पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया है, इसलिए वह गठबंधन का हिस्सा हैं. ऐसे में जरूरी है कि गठबंधन धर्म का पालन किया जाए.
महागठबंधन का धर्म निभाए- बीमा भारती: बीमा भारती ने पप्पू यादव को अपना अभिभावक बताया. उन्होंने कहा कि "जब वह चुनाव लड़ेंगे तो देखा जाएगा. वह गठबंधन में हैं, इसलिए उनसे आग्रह करेंगे कि गठबंधन धर्म का पालन करते हुए मेरे साथ आकर मुझे आशिर्वाद देने का काम करें. मुझे उम्मीद है कि वह मुझे सपोर्ट करेंगे और एक गार्जियन के तौर पर अपना स्नेह और प्यार देंगे."
'पूर्णिया में ओवैसी की पार्टी का कोई असर नहीं': बीमा भारती ने पूर्णिया से ओवैसी की पार्टी के चुनाव लड़ने के सवाल पर अपनी जीत का दावा ठोकते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. पूर्णिया में ओवैसी की पार्टी का कोई प्रभाव नहीं है, वह कहीं दिखेगी भी नहीं. पूर्णिया की जनता उनके साथ है और जीत दिलाने में उनकी मदद करेगी.
किन मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगी बीमा भारती?: राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने बताया कि पूर्णिया में कई मुद्दे हैं. यहां अभी काफी विकास बाकी है, पूर्णिया की जनता की जो भी समस्या होगी उसे दूर करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा जाग चुका है, इस बार उनकी ताकत देखने को मिलेगी. कहा कि वह पूर्णिया जिले की एक गरीब घर की बेटी और बहु हैं, अति पिछड़ा के साथ सभी वर्ग लोग उन्हें वोट देने का काम करेंगे.
"राजद सुप्रीमो लालू यादव उनके पिता तुल्य हैं, अपने पुराने घर में लौट कर मुझे बहुत खुशी मिल रही है. लालू यादव का पूरा समर्थन है. हमारे पति, बेटे और कार्यकर्ताओं को जान-बूझकर फंसाया गया है. पूर्णिया की जनता इसका जवाब देगी. जनता की बदौलत मैं यहां खड़ी हूं. बीमा भारती ना टूटी है, ना टूटेगी, जनता के प्यार और स्नेह के साथ यहां से जीत हासिल करूंगी. अति पिछड़ा की ताकत बनूंगी."- बीमा भारती, आरजेडी प्रत्याशी, पूर्णिया लोकसभा सीट