जोधपुर. प्रदेश में लोकसभा चुनाव का प्रचार धीरे-धीरे गति पकड़ रहा है. जोधपुर में भी इस बार राजनीतिक पार्टियां भी हाईटेक तकनीक अपना कर चुनाव प्रचार में जुटी हैं. फील्ड के बजाय सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार ज्यादा तेज दिखाई दे रहा है. इसकी वजह है 25 फीसदी युवा मतदाता. जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के कुल 21 लाख से ज्यादा मतदाताओं में 25 फीसदी युवा मतदाता हैं. जिनकी उम्र 20 से 29 वर्ष के बीच है. ऐसा माना जाता है कि इस आयु वर्ग के लोग सोशल मीडिया पर ज्यादा समय गुजारते हैं. ऐसे में इस आयु वर्ग को प्रभावित करने के लिए राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी की टीमें सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं. उम्मीदवारों के संदेश अपलोड हो रहे हैं. राजनीतिक दलों को पता है कि जिसके पक्ष में युवाओं ने मन बना लिया, उसे सफलता मिलना आसान होगा. इसलिए सभी प्रत्याशी युवा वर्ग के मतदाताओं को साधने में लगे हुए हैं.
पहली बार के मतदाताओं पर फोकस : जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में इस बार नए मतदाता के रूप में 57,234 युवाओं के नाम जुड़े हैं, इनकी आयु 18 से 19 वर्ष है. ऐसे में इन मतदाताओं को रिझाने के लिए सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस और भाजपा की यूथ विंग जुटी हुई है. जोधपुर में कांग्रेस के करण सिंह उचियारड़ा और भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत की टीम की ओर से दिन भर के अपडेट सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगातार अपडेट होते रहते हैं.
रवि विश्नोई को बनाया आइकन : जोधपुर लोकसभा के कुल 21 लाख 21 हजार 704 मतदाताओं में 25 फीसदी से अधिक 20 से 29 साल के वोटर हैं. इसके अलावा नए वोटर 57,234 हैं. जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि हमारा प्रयास है कि मतदान का प्रतिशत बढ़े. हमारी स्वीप गतिविधियां भी हो रही है. हमने युवा क्रिकेटर रवि बिश्नोई को जोधपुर जिले का इलेक्शन आइकन भी बनाया है. युवा मतदाताओं से मतदान में भाग लेने की अपील की जा रही है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा अन्य सभी मतदाताओं को भी बूथ तक लाना हमारा लक्ष्य है.