आगरा: आगरा से पहली बार राज्यसभा में दो सांसद पहुंच रहे हैं. इनमें एक भाजपा के नेता और आगरा के पूर्व मेयर नवीन जैन और दूसरे सपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुनम हैं. आगरा के पूर्व मेयर नवीन जैन अभी तक एक भी चुनाव नहीं हारे हैं. उन्होंने नवीन आगरा नारे से शहर में कई बडे विकास कार्य कराए. मंगलवार को जीत के बाद नवीन जैन देश के उच्च सदन पहुंचे. उनके राज्यसभा सदस्य बनने के बाद शहर में हर्ष की लहर है. जानिए राज्यसभा पहुंचे नवीन जैन का राजनीतिक सफर कैसा रहा. जब भाजपा ने सन 1980 में उन्हें वार्ड अध्यक्ष बनाया था और अब 44 साल बाद वह राज्यसभा सांसद बने हैं.
बता दें कि आगरा के मेयर बनने के साथ ही नवीन जैन भारतीय मेयर परिषद के अध्यक्ष रहे. उन्होंने परिषद के लिए कई सराहनीय कार्य किए. राज्यसभा में पहुंचने पर नवीन जैन ने कहा कि भाजपा में कुछ भी संभव है. आज पार्टी के साधारण कार्यकर्ता ही आज राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और राज्यपाल जैसे प्रमुख पदों पर हैं. उन्होंने अपने निर्वाचन पर पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह के साथ ही शीर्ष नेतृत्व और विधायकों का आभार प्रकट किया.
वार्ड अध्यक्ष से शुरू हुआ राजनीतिक सफर
नवीन जैन सबसे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े. उन्होंने संघ के साथ सामाजिक कार्य किए. फिर, आज से 44 वर्ष पहले 1980 में नवीन जैन ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली थी. पार्टी में फिर वार्ड अध्यक्ष बनाया गया था. इसके 9 वर्ष बाद ही नगर निगम चुनाव में नवीन जैन पार्षद के रूप में पहला चुनाव जीते. फिर सन 1995 में दूसरी बार पार्षद चुने गए. सन 1997 में आगरा के डिप्टी मेयर चुने गए. सन 2017 में चुनाव जीतकर आगरा के मेयर बने. इसके साथ ही भाजपा के कई पदों पर रहे.
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे, अब पहुंचे राज्यसभा
नगरीय निकाय चुनाव में आगरा नगर निगम की सीट महिला हुई तो उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी. नवीन जैन ने लोकसभा सीट फतेहपुर सीकरी और लोकसभा सीट फिरोजाबाद से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से इच्छा जाहिर की. वरिष्ठ नेताओं से वादा करने लगे कि दोनों ही लोकसभा सीट को वह निकाल सकते हैं. लेकिन, भाजपा ने राज्यसभा का प्रत्याशी बनाकर उन्हें दूसरा तोहफा दिया.
नवीन जैन का राजनीतिक सफर
सन 1980 में बीजेपी के वार्ड अध्यक्ष बने.
सन 1989 में भाजपा की टिकट पर नगर निगम पार्षद चुने गए.
सन 1995 में दूसरी बार पार्षद चुने गए.
सन 1997 में आगरा के डिप्टी मेयर चुने गए.
सन 2010 से 2019 तक भाजपा बृज क्षेत्र कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली.
सन 2017 में भाजपा की टिकट पर आगरा के महापौर बने.
सन 2019 में आल इंडिया मेयर काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए.
सन 2019 में उत्तर प्रदेश भाजपा के सह कोषाध्यक्ष बनाए गए.
सन 2024 में राज्यसभा सदस्य
यह भी पढ़ें: सपा में बगावत पर अखिलेश बोले- BJP ने पैकेज दिया; जो विधायक डर गए, उन्होंने बदला पाला, कार्रवाई करेंगे
यह भी पढ़ें: युवा अवस्था में बने सांसद, चंद्रशेखर की सरकार में मंत्री, राज्यसभा पहुंचे रामजीलाल सुमन का राजनीतिक सफर