फरीदाबाद: देशभर में चुनाव का महापर्व मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपने पसंदीदा नेता को जीताने के लिए हवन कर रहे हैं. यज्ञ कर रहे हैं और अलग-अलग तरीकों से लोगों के बीच जाकर उनके लिए वोट मांग रहे हैं. फरीदाबाद में भी एक ऐसा ही मोदी भक्त है. जो नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देखने के लिए 65 वर्षीय बुजुर्ग जगदीश कुमार हसीजा ने मन्नत मांगी है कि अगर तीसरी बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनते हैं, तो वे फरीदाबाद से जगन्नाथ पुरी भगवान के दर्शन करने पैदल जाएंगे.
2019 में भी मांगी थी मन्नत : ईटीवी भारत से बातचीत में जगदीश कुमार हसीजा ने बताया कि मैंने इससे पहले भी मन्नत मांगी थी. यानी 2019 मैंने मन्नत मांगी थी कि अगर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो वे फरीदाबाद के ग्राम तिलपत से पैदल माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाएंगे. 7 जून 2019 को मैं फरीदाबाद से माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए पैदल निकला. इस यात्रा में मुझे 22 दिन लग गए.
'मोदी का फैन लंबे समय से हूं': इस बार भी मैंने मन्नत मांगी है कि अगर तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनते हैं, तो मैं ग्राम तिलपत से ओडिशा स्थित जगन्नाथ पुरी मंदिर भगवान के दर्शन करने जाऊंगा. मैं उन दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फैन हूं, जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश और दुनिया के लिए बहुत सारे काम किए हैं और यही वजह है कि अब दुनिया में मोदी का डंका बजता है. हमारे देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार विश्व स्तर पर ऊंचा उठाया है और देश की बात करें तो देश और विदेश में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा नेता अभी तक नहीं है.
'पीएम मोदी बिजी, नहीं है मुलाकात की चाह': कोई कितनी भी बुराई कर ले लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए काम करते हैं. हालांकि अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मैं मिला नहीं. लेकिन उनके लिए दुआएं हमेशा मांगता रहता हूं और मेरी ख्वाहिश भी नहीं है कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलूं क्योंकि वे अपने काम में बहुत ज्यादा बिजी है और हमेशा देश के हित में काम करते रहते हैं. मेरे परिवार की तरफ से कोई बंदिश नहीं है कि मैं पैदल यात्रा करता हूं, बल्कि वे लोग कहते हैं कि आपको जो अच्छा लगे वो करें .
1800 किलोमीटर का सफर करेंगे तय: मेरी पहली यात्रा में मेरे परिवार ने भी मेरा सहयोग किया था और इस बार भी मैंने मन्नत मांगी है कि नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने और जिस दिन नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, उसी दिन में फरीदाबाद से जगन्नाथपुरी के लिए पैदल निकल जाऊंगा. गौरतलब है कि फरीदाबाद से जगन्नाथपुरी उड़ीसा की दूरी लगभग 1800 किलोमीटर दूर है. लेकिन इसके बावजूद भी इन बुजुर्ग मोदी भक्त में काफी जज्बा देखने को मिल रहा है.