ETV Bharat / state

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का बीजेपी पर पलटवार, बोले- परिणाम बाद आएंगी नई पर्चियां - Dotasara Targets BJP - DOTASARA TARGETS BJP

लोकसभा चुनाव के बीच चुनाव के परिणाम को लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेता अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश की सभी 25 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों की पांच लाख वोट से जीत का दावा कर रहे हैं. इस पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार किया है.

डोटासरा का बीजेपी पर पलटवार
डोटासरा का बीजेपी पर पलटवार (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 13, 2024, 11:23 AM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव के रण में भाजपा और कांग्रेस के नेता अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दम भर रहे हैं. भाजपा जहां राजस्थान की सभी 25 सीटों पर जीत का दावा कर रही है. वहीं, कांग्रेस दस से ज्यादा सीटों पर सेंध लगाने का दावा कर रही है. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कमोबेश अपने हर संबोधन में राजस्थान की सभी 25 सीटें पांच लाख वोटों के अंतर से जीतने का दावा कर रहे हैं. अब उनके इस बयान पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार किया है. डोटासरा ने दावा किया कि राजस्थान में भाजपा के खाते में जितनी भी सीट जाएंगी. उनमें एक भी प्रत्याशी पांच लाख के अंतर से नहीं जीत पाएगा.

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के हैंडल से गोविंद सिंह डोटासरा का एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इसमें वे कहते दिख रहे हैं कि राजस्थान में भाजपा एक भी सीट पर पांच लाख वोट के अंतर से नहीं जीत पाएगी. इसके साथ ही गोविंद सिंह डोटासरा ने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को हिंदी माध्यम में बदलने पर सरकार को परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की भी चेतावनी दी है.

पढ़ें: चुनाव आयोग पर सवाल : गहलोत के बयान पर राठौड़ का पलटवार, कहा- दोष मढ़ना कांग्रेस की आदत बन चुकी है

दिल्ली में खिंचाई, 4 जून बाद आएंगी नई पर्चियां : इस वीडियो में डोटासरा कह रहे हैं, 'ये 400 पार का नारा लाए थे, जो अब भूल गए हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने हर भाषण में दावा कर रहे हैं कि राजस्थान की सभी 25 सीटें भाजपा पांच लाख वोट के अंतर से जीतेगी. लेकिन मेरा दावा है कि इनका एक भी प्रत्याशी पांच लाख वोट के अंतर से नहीं जीत पाएगा. लोकसभा चुनाव के परिणाम का असर राजस्थान पर भी होगा और सरकार में बड़े बदलाव होंगे. राजस्थान भाजपा के नेताओं की रोज दिल्ली में खिंचाई हो रही है और परिणाम के बाद कई नई पर्चियां आएंगी.'

इंग्लिश स्कूलों को लेकर कह दी यह बड़ी बात : प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने डोटासरा का एक और वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वे महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल को बंद करने पर सरकार को परिणाम भुगतने की चेतावनी दे रहे हैं. डोटासरा बोले, आज सवा सात लाख बच्चे इंग्लिश मीडियम में पढ़ रहे हैं. प्रदेश में 3,737 इंग्लिश स्कूल में लॉटरी से एडमिशन हो रहे हैं. एक-एक सीट पर औसतन 25 बच्चों की वेटिंग है. प्रवेश के लिए 48 हजार से ज्यादा आवेदन आए हैं. इन स्कूलों के लिए 40 लाख किताबें छप चुकी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार इंग्लिश मीडियम स्कूलों को हिंदी मीडियम में बदलेगी तो कांग्रेस सड़क से लेकर विधानसभा तक विरोध दर्ज करवाएगी. बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा.

जयपुर. लोकसभा चुनाव के रण में भाजपा और कांग्रेस के नेता अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दम भर रहे हैं. भाजपा जहां राजस्थान की सभी 25 सीटों पर जीत का दावा कर रही है. वहीं, कांग्रेस दस से ज्यादा सीटों पर सेंध लगाने का दावा कर रही है. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कमोबेश अपने हर संबोधन में राजस्थान की सभी 25 सीटें पांच लाख वोटों के अंतर से जीतने का दावा कर रहे हैं. अब उनके इस बयान पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार किया है. डोटासरा ने दावा किया कि राजस्थान में भाजपा के खाते में जितनी भी सीट जाएंगी. उनमें एक भी प्रत्याशी पांच लाख के अंतर से नहीं जीत पाएगा.

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के हैंडल से गोविंद सिंह डोटासरा का एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इसमें वे कहते दिख रहे हैं कि राजस्थान में भाजपा एक भी सीट पर पांच लाख वोट के अंतर से नहीं जीत पाएगी. इसके साथ ही गोविंद सिंह डोटासरा ने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को हिंदी माध्यम में बदलने पर सरकार को परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की भी चेतावनी दी है.

पढ़ें: चुनाव आयोग पर सवाल : गहलोत के बयान पर राठौड़ का पलटवार, कहा- दोष मढ़ना कांग्रेस की आदत बन चुकी है

दिल्ली में खिंचाई, 4 जून बाद आएंगी नई पर्चियां : इस वीडियो में डोटासरा कह रहे हैं, 'ये 400 पार का नारा लाए थे, जो अब भूल गए हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने हर भाषण में दावा कर रहे हैं कि राजस्थान की सभी 25 सीटें भाजपा पांच लाख वोट के अंतर से जीतेगी. लेकिन मेरा दावा है कि इनका एक भी प्रत्याशी पांच लाख वोट के अंतर से नहीं जीत पाएगा. लोकसभा चुनाव के परिणाम का असर राजस्थान पर भी होगा और सरकार में बड़े बदलाव होंगे. राजस्थान भाजपा के नेताओं की रोज दिल्ली में खिंचाई हो रही है और परिणाम के बाद कई नई पर्चियां आएंगी.'

इंग्लिश स्कूलों को लेकर कह दी यह बड़ी बात : प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने डोटासरा का एक और वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वे महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल को बंद करने पर सरकार को परिणाम भुगतने की चेतावनी दे रहे हैं. डोटासरा बोले, आज सवा सात लाख बच्चे इंग्लिश मीडियम में पढ़ रहे हैं. प्रदेश में 3,737 इंग्लिश स्कूल में लॉटरी से एडमिशन हो रहे हैं. एक-एक सीट पर औसतन 25 बच्चों की वेटिंग है. प्रवेश के लिए 48 हजार से ज्यादा आवेदन आए हैं. इन स्कूलों के लिए 40 लाख किताबें छप चुकी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार इंग्लिश मीडियम स्कूलों को हिंदी मीडियम में बदलेगी तो कांग्रेस सड़क से लेकर विधानसभा तक विरोध दर्ज करवाएगी. बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.