ETV Bharat / state

सोचना पड़ेगा कि यहां जनप्रतिनिधि की चलेगी या पाकिस्तान की तरह फौज की : डोटासरा - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Rajasthan Lok Sabha Election 2024, भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर सीपी जोशी के समर्थन में बुधवार को चुनावी जनसभा का आयोजन किया गाय. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि सोचना पड़ेगा कि देश में जनप्रतिनिधि की चलेगी या पाकिस्तान की तरह फौज की.

PCC Chief Govind Singh Dotasra
PCC Chief Govind Singh Dotasra
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 3, 2024, 8:15 PM IST

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

भीलवाड़ा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को चुनावी जनसभा के दौरान भीलवाड़ा में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश में ऐसा समय चल रहा है कि सोचना पड़ेगा कि यहां जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधि की चलेगी या पाकिस्तान की तरह फौज की. अगर अभी भी हमने नहीं सोचा तो देश में लोकतंत्र खत्म हो जाएगा. न आजादी बचेगी, न देश बचेगा.

न लोकतंत्र, न देश और न आजादी बचेगी: भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर सीपी जोशी के समर्थन में आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान डोटासरा ने भाजपा पर तंज कसते हुए मारवाड़ी में खूब बयानबाजी की. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्ष से देश में तानाशाह सरकार काम कर रही है. जो भी बोलता है उसपर ईडी, इनकम टैक्स और आईटी की छापेमारी होती है. अभी भी हमने आंखें नहीं खोली, मेहनत नहीं की और कांग्रेस को नहीं बचाया तो दावे के साथ कह सकता हूं कि न लोकतंत्र, न देश और न आजादी बचेगी. हम सबको बड़ी ताकत के साथ मेहनत करनी पड़ेगी. मेहनत करके इस देश को बचाने के साथ ही कांग्रेस को आगे बढ़ाना है.

पढ़ें. डोटासरा का पलटवार, बोले- जेल तो जाएंगे लेकिन दिलावर से मिलने, कैलाश चौधरी पर कसा तंज

डोटासरा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि भजनलाल मुख्यमंत्री बने वो भ्रमित हैं. खुल जा सिम- सिम की तरह राजनाथ सिंह ने पर्ची निकाल कर भजनलाल को मुख्यमंत्री बनाया. यह पर्ची के मुख्यमंत्री हैं. चुनावी जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेता मौजूद रहे.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

भीलवाड़ा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को चुनावी जनसभा के दौरान भीलवाड़ा में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश में ऐसा समय चल रहा है कि सोचना पड़ेगा कि यहां जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधि की चलेगी या पाकिस्तान की तरह फौज की. अगर अभी भी हमने नहीं सोचा तो देश में लोकतंत्र खत्म हो जाएगा. न आजादी बचेगी, न देश बचेगा.

न लोकतंत्र, न देश और न आजादी बचेगी: भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर सीपी जोशी के समर्थन में आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान डोटासरा ने भाजपा पर तंज कसते हुए मारवाड़ी में खूब बयानबाजी की. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्ष से देश में तानाशाह सरकार काम कर रही है. जो भी बोलता है उसपर ईडी, इनकम टैक्स और आईटी की छापेमारी होती है. अभी भी हमने आंखें नहीं खोली, मेहनत नहीं की और कांग्रेस को नहीं बचाया तो दावे के साथ कह सकता हूं कि न लोकतंत्र, न देश और न आजादी बचेगी. हम सबको बड़ी ताकत के साथ मेहनत करनी पड़ेगी. मेहनत करके इस देश को बचाने के साथ ही कांग्रेस को आगे बढ़ाना है.

पढ़ें. डोटासरा का पलटवार, बोले- जेल तो जाएंगे लेकिन दिलावर से मिलने, कैलाश चौधरी पर कसा तंज

डोटासरा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि भजनलाल मुख्यमंत्री बने वो भ्रमित हैं. खुल जा सिम- सिम की तरह राजनाथ सिंह ने पर्ची निकाल कर भजनलाल को मुख्यमंत्री बनाया. यह पर्ची के मुख्यमंत्री हैं. चुनावी जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.