पटनाः राजधानी पटना में सातवें चरण यानी अंतिम चरण में 1 जून को मतदान है. जिला प्रशासन के साथ-साथ कई सामाजिक संस्थाएं व प्राइवेट संस्थान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चला रहे हैं. मतदाताओं को ऑफर भी दिया जा रहा है. बस आप मतदान करें और कई तरह की सुविधा मुफ्त में ले सकते हैं. कई होटलों व रेस्टोरेंट के साथ-साथ कई संस्थानों में भारी मात्रा में मतदान करने के बाद मतदाताओं को डिस्काउंट दिया जा रहा है.
![पटना में मतदाताओं को मिलेगा बंपर ऑफर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/26-05-2024/bh-pat-02-vote-pkg-bh10074_26052024180601_2605f_1716726961_1059.jpg)
रैपीडो की प्री राइडः मतदाताओं को मतदान केंद्र तक जाने के लिए रैपीडो ने फ्री में टैक्सी सेवा प्रदान करने की घोषणा की है. बस आप एक कॉल करें और मतदान केंद्र तक फ्री में रैपीडो आपको पहुंचाने का काम करेगा. इसी कड़ी में रविवार को पटना गांधी मैदान गेट नंबर 5 से जिला निर्वाचन पदाधिकारी शीर्षक कपिल अशोक के द्वारा लगभग 100 रैपीडो बाइक को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
![पटना में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकली प्रचार गाड़ी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/26-05-2024/bh-pat-02-vote-pkg-bh10074_26052024180601_2605f_1716726961_974.jpg)
सिनेमा हॉल रेस्टोरेंट में ऑफरः कई सिनेमा हॉल ने डिस्काउंट का ऑफर दिया है. पटना के होटल ब्लिस के साथ-साथ कई रेस्टोरेंट में भारी मात्रा में डिस्काउंट मतदाताओं को दिया जाएगा. रविवार को चुनाव आयोग के द्वारा इलेक्शन मित्र एप भी लॉन्च किया गया. इसके माध्यम से मतदाता अपने मतदान केंद्र मतदान केंद्र पर क्या-क्या सुविधाएं हैं व मतदान केंद्र तक कैसे पहुंचना है इन तमाम बातों की जानकारी ले सकते हैं. जिसके लिए एक नंबर 7480888493 भी जारी किया गया है.
![रैपिडो की ओर से निकाली गई बाइक रैली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/26-05-2024/bh-pat-02-vote-pkg-bh10074_26052024180601_2605f_1716726961_350.jpg)
"कई सामाजिक संस्थाएं बढ़कर हिस्सा ले रही है. इसी कड़ी में रैपिडो ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए फ्री राइड दिया है. 100 रैपिडो बाइक रैली निकाली गई है. लोगो से अपील है कि 1 जून को घर से निकले और मतदान करे साथ में ऑफर का फायदा उठाएं" - शीर्षत्त कपिल अशोक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी पटना
इसे भी पढ़ेंः आज घट रही है वोटिंग, क्या आप जानते हैं 1971 में इस सांसद को मिले थे 73% वोट - Lok Sabha Election 2024
इसे भी पढ़ेंः बिहार के 5 सीटों पर तीसरे चरण में 60% मतदान, 2019 में 61.2 प्रतिशत हुई थी वोटिंग - Voting Percentage Bihar
इसे भी पढ़ेंः बिहार में 2019 के मुकाबले 5.24% मतदान कम, बोले निर्वाचन पदाधिकारी- 'लू के चलते कम हुआ वोट' - Lok Sabha Election 2024