ETV Bharat / state

पप्पू यादव का फाइनल डिसीजन, पूर्णिया सीट से 2 अप्रैल को करेंगे नामांकन, लालू को टेंशन! - Pappu Yadav - PAPPU YADAV

Pappu Yadav : बिहार में पूर्णिया लोकसभा सीट से ताल ठोकने वाले पप्पू यादव को लालू ने झटका दिया, तो उनके समर्थकों ने ऐलान कर दिया कि पूर्णिया सीट से पप्पू यादव ही चुनाव लड़ेंगे. इसके बाद पप्पू यादव का पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद आरजेडी खेमें की मुश्किल बढ़ गई है. पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 30, 2024, 8:18 PM IST

पूर्णिया: 'हमारा सांसद कैसा हो, पप्पू यादव जैसा हो'. निर्दलीय लड़ना होगा. लड़ेंगे.. लड़ेंगे.. लड़ेंगे. हम लोग नेता है, हम लोग जो फैसला करेंगे वहीं होगा. पूर्णिया में शनिवार को पप्पू यादव के आवास पर कुछ ऐसी ही तस्वरें थी. टिकट कटने से उनके समर्थक नाराज थे. ऐसे में लोगों को पप्पू यादव के फैसले का इंतजार था. समर्थक पूछ रहे थे कि अब आप बताएं कि क्या करेंगे?.

पूर्णिया से ही लड़ेंगे पप्पू यादव : शनिवार को जैसे ही महागठबंधन में सीटों का ऐलान हुआ, पूर्णिया में पप्पू यादव के समर्थक भड़क गए. समर्थक ने उन्हें घेर लिया, उनकी गाड़ी के आगे लेट गए और पूछा कि बताइये आपका फैसला क्या है?. पप्पू यादव ने पहले ही कहा था कि जो पूर्णिया की जनता चाहेगी वो करेंगे. ऐसे में पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट से ताल ठोकते हुए यह ऐलान कर दिया कि वो पूर्णिया सीट से फ्रेंडली फाइट करेंगे और 2 अप्रैल को नॉमिनेशन करेंगे.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

'पप्पू उनका बेटा है, वह कहीं नहीं जाएगा' : पूर्व सांसद पप्पू यादव की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि 'पप्पू यादव 2 अप्रैल को पूर्णिया लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे.' इससे पहले भी शुक्रवार को पप्पू यादव ने कहा था कि उनका बेटा (पप्पू यादव) कही नहीं जाएगा, उनके बेटे को जनता के आदेश का पालन करना होगा. बता दें कि आरजेडी ने पूर्णिया सीट से बीमा भारती को अपना उम्मीदवार बनाया है.

क्या बोले पप्पू यादव के समर्थक? : पप्पू यादव के समर्थक ने कहा कि, पप्पू यादव को क्या कुछ नहीं कहा गया. भाजपा का एजेंट, वोटकटवा, सबकुछ सहते रहे हम लोग. लेकिन आपको समझना होगा कि पप्पू यादव को सबकुछ आपको समर्पित कर दिए. वो जून से कह रहे है कि लालू जी मेरी भागीदारी तय कीजिए, नीतीश जी मेरी भागीदारी तय कीजिए. जब किसी ने नहीं सुना तो उन्होंने कहा कि हम पूर्णिया जाते है.

''उनसे कहा गया कि अकेले रहेंगे तो गठबंधन में नहीं लेंगे. तब उन्होंने अपनी पार्टी का विलय कर दिया. विलय हो गया तो इन लोगों के पेट में दर्द हो रहा है. पप्पू यादव की राजनीतिक हत्या कौन करना चाहता है, एक्सपोज हो गया है. हम लोग फ्रेंडली फाइट के लिए तैयार है. पूरा पूर्णिया तैयार है.'' - विशाल कुशवाहा, पप्पू यादव के समर्थक

'पार्टियों से गठबंधन है, व्यक्ति विशेष से नहीं' - तेजस्वी : दरअसल, शनिवार को महागठबंधन में सीटों का ऐलान हुई. आरजेडी 26, कांग्रेस 9, लेफ्ट 5 पर चुनाव लड़ेगी. आरजेडी ने पूर्णिया सीट से बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में जब यह सवाल तेजस्वी यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा 'यह विषय हमारा नहीं है. हमारा पार्टियों से गठबंधन है, व्यक्ति विशेष से नहीं.'

'सीट शेयरिंग में कांग्रेस की बेबसी..' - बीजेपी : इधर, महागठबंधन में सीट बंटवारा और पूर्णिया से पप्पू यादव के लड़ने के ऐलान पर बीजेपी नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, कांग्रेस की बेबसी दिखाई दे रही है. एक क्षेत्रीय पार्टी ने राष्ट्रीय पार्टी को समझौता करने पर मजबूर कर दिया, यह राष्ट्रीय पार्टी के लिए शर्मिंदगी वाली बात है.

ये भी पढ़ें : पप्पू यादव ने खुलकर किया एलान, बोले- '2 अप्रैल को पूर्णिया में करूंगा नामांकन, हाथ में कांग्रेस का झंडा रहेगा' - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ें : 'पूर्णिया हमसे कोई छीन नहीं सकता', बोले पप्पू यादव- 'मैं कांग्रेसी होने के नाते बहुत दुखी हूं' - Pappu Yadav

ये भी पढ़ें : पप्पू यादव को तेजस्वी की दो टूक- 'हमारा पार्टी से गठबंधन से हुआ है, किसी एक व्यक्ति से नहीं' - LOK SABHA ELECTION 2024

ये भी पढ़ें : पूर्णिया से चुनाव लड़ने के बयान पर बदले पप्पू यादव के सुर, बोले- 'लालू यादव का आशीर्वाद प्राप्त है' - purnea Lok Sabha seat

पूर्णिया: 'हमारा सांसद कैसा हो, पप्पू यादव जैसा हो'. निर्दलीय लड़ना होगा. लड़ेंगे.. लड़ेंगे.. लड़ेंगे. हम लोग नेता है, हम लोग जो फैसला करेंगे वहीं होगा. पूर्णिया में शनिवार को पप्पू यादव के आवास पर कुछ ऐसी ही तस्वरें थी. टिकट कटने से उनके समर्थक नाराज थे. ऐसे में लोगों को पप्पू यादव के फैसले का इंतजार था. समर्थक पूछ रहे थे कि अब आप बताएं कि क्या करेंगे?.

पूर्णिया से ही लड़ेंगे पप्पू यादव : शनिवार को जैसे ही महागठबंधन में सीटों का ऐलान हुआ, पूर्णिया में पप्पू यादव के समर्थक भड़क गए. समर्थक ने उन्हें घेर लिया, उनकी गाड़ी के आगे लेट गए और पूछा कि बताइये आपका फैसला क्या है?. पप्पू यादव ने पहले ही कहा था कि जो पूर्णिया की जनता चाहेगी वो करेंगे. ऐसे में पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट से ताल ठोकते हुए यह ऐलान कर दिया कि वो पूर्णिया सीट से फ्रेंडली फाइट करेंगे और 2 अप्रैल को नॉमिनेशन करेंगे.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

'पप्पू उनका बेटा है, वह कहीं नहीं जाएगा' : पूर्व सांसद पप्पू यादव की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि 'पप्पू यादव 2 अप्रैल को पूर्णिया लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे.' इससे पहले भी शुक्रवार को पप्पू यादव ने कहा था कि उनका बेटा (पप्पू यादव) कही नहीं जाएगा, उनके बेटे को जनता के आदेश का पालन करना होगा. बता दें कि आरजेडी ने पूर्णिया सीट से बीमा भारती को अपना उम्मीदवार बनाया है.

क्या बोले पप्पू यादव के समर्थक? : पप्पू यादव के समर्थक ने कहा कि, पप्पू यादव को क्या कुछ नहीं कहा गया. भाजपा का एजेंट, वोटकटवा, सबकुछ सहते रहे हम लोग. लेकिन आपको समझना होगा कि पप्पू यादव को सबकुछ आपको समर्पित कर दिए. वो जून से कह रहे है कि लालू जी मेरी भागीदारी तय कीजिए, नीतीश जी मेरी भागीदारी तय कीजिए. जब किसी ने नहीं सुना तो उन्होंने कहा कि हम पूर्णिया जाते है.

''उनसे कहा गया कि अकेले रहेंगे तो गठबंधन में नहीं लेंगे. तब उन्होंने अपनी पार्टी का विलय कर दिया. विलय हो गया तो इन लोगों के पेट में दर्द हो रहा है. पप्पू यादव की राजनीतिक हत्या कौन करना चाहता है, एक्सपोज हो गया है. हम लोग फ्रेंडली फाइट के लिए तैयार है. पूरा पूर्णिया तैयार है.'' - विशाल कुशवाहा, पप्पू यादव के समर्थक

'पार्टियों से गठबंधन है, व्यक्ति विशेष से नहीं' - तेजस्वी : दरअसल, शनिवार को महागठबंधन में सीटों का ऐलान हुई. आरजेडी 26, कांग्रेस 9, लेफ्ट 5 पर चुनाव लड़ेगी. आरजेडी ने पूर्णिया सीट से बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में जब यह सवाल तेजस्वी यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा 'यह विषय हमारा नहीं है. हमारा पार्टियों से गठबंधन है, व्यक्ति विशेष से नहीं.'

'सीट शेयरिंग में कांग्रेस की बेबसी..' - बीजेपी : इधर, महागठबंधन में सीट बंटवारा और पूर्णिया से पप्पू यादव के लड़ने के ऐलान पर बीजेपी नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, कांग्रेस की बेबसी दिखाई दे रही है. एक क्षेत्रीय पार्टी ने राष्ट्रीय पार्टी को समझौता करने पर मजबूर कर दिया, यह राष्ट्रीय पार्टी के लिए शर्मिंदगी वाली बात है.

ये भी पढ़ें : पप्पू यादव ने खुलकर किया एलान, बोले- '2 अप्रैल को पूर्णिया में करूंगा नामांकन, हाथ में कांग्रेस का झंडा रहेगा' - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ें : 'पूर्णिया हमसे कोई छीन नहीं सकता', बोले पप्पू यादव- 'मैं कांग्रेसी होने के नाते बहुत दुखी हूं' - Pappu Yadav

ये भी पढ़ें : पप्पू यादव को तेजस्वी की दो टूक- 'हमारा पार्टी से गठबंधन से हुआ है, किसी एक व्यक्ति से नहीं' - LOK SABHA ELECTION 2024

ये भी पढ़ें : पूर्णिया से चुनाव लड़ने के बयान पर बदले पप्पू यादव के सुर, बोले- 'लालू यादव का आशीर्वाद प्राप्त है' - purnea Lok Sabha seat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.