ETV Bharat / state

तीसरे चरण में अब 104 उम्मीदवार बचे, नाम वापसी के बाद साफ होगी पूरी तस्वीर, 78 के नामांकन खारिज - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान हो चुका है. अब दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होनी है. इसी क्रम में तीसरे चरण की प्रक्रिया भी चल रही है.

े्पिat
ि्पेप
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 12:21 PM IST

लखनऊ : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की प्रक्रिया चल रही है. नामांकन और जांच के बाद अब 104 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं. नामांकन पत्रों की जांच में 78 उम्मीदवारों के पर्चे दस्तावेज में कमी आदि के कारण खारिज हो गए. हालांकि नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही सारी स्थिति साफ हो सकेगी.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में प्रदेश की 10 लोकसभा क्षेत्रों के लिए कुल 182 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, तीसरे चरण के लिए भरे गए नामांकन पत्रों की 20 अप्रैल को हुई जांच में 104 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए. 78 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण में प्रदेश की 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए जिन विभिन्न राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए, उसमें सम्भल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसमें 08 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त हुए. 13 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए.

हाथरस (अजा) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसमें 08 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त हुए, 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए. इसी तरह आगरा (अजा) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सभी 11 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए. फतेहपुर सीकरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 19 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसमें 09 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त हुए. 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि फिरोजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इनमें 15 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त हुए, 07 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध मिले. मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसमें 04 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त हुए, 08 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए. इसी प्रकार एटा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसमें 04 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त हुए, 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए.

बदायूं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसमें 04 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त हुए, 12 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए. इसी प्रकार आंवला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसमें 12 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त हुए, 09 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध मिले.

बरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 28 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसमें 14 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त हुए, 14 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की 10 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों द्वारा भरे गए नामांकन पत्रों की नाम वापसी के लिए 22 अप्रैल की दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.तीसरे चरण का मतदान 07 मई को सम्पन्न होगा. इसके बाद प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों की 04 जून को मतगणना होगी.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी आज अलीगढ़ आएंगे, 40 मिनट तक जनसभा को करेंगे संबोधित, 1 घंटे 5 मिनट तक रहेंगे

लखनऊ : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की प्रक्रिया चल रही है. नामांकन और जांच के बाद अब 104 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं. नामांकन पत्रों की जांच में 78 उम्मीदवारों के पर्चे दस्तावेज में कमी आदि के कारण खारिज हो गए. हालांकि नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही सारी स्थिति साफ हो सकेगी.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में प्रदेश की 10 लोकसभा क्षेत्रों के लिए कुल 182 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, तीसरे चरण के लिए भरे गए नामांकन पत्रों की 20 अप्रैल को हुई जांच में 104 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए. 78 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण में प्रदेश की 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए जिन विभिन्न राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए, उसमें सम्भल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसमें 08 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त हुए. 13 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए.

हाथरस (अजा) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसमें 08 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त हुए, 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए. इसी तरह आगरा (अजा) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सभी 11 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए. फतेहपुर सीकरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 19 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसमें 09 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त हुए. 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि फिरोजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इनमें 15 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त हुए, 07 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध मिले. मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसमें 04 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त हुए, 08 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए. इसी प्रकार एटा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसमें 04 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त हुए, 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए.

बदायूं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसमें 04 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त हुए, 12 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए. इसी प्रकार आंवला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसमें 12 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त हुए, 09 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध मिले.

बरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 28 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसमें 14 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त हुए, 14 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की 10 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों द्वारा भरे गए नामांकन पत्रों की नाम वापसी के लिए 22 अप्रैल की दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.तीसरे चरण का मतदान 07 मई को सम्पन्न होगा. इसके बाद प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों की 04 जून को मतगणना होगी.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी आज अलीगढ़ आएंगे, 40 मिनट तक जनसभा को करेंगे संबोधित, 1 घंटे 5 मिनट तक रहेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.