रांची: झारखंड में चौथे चरण में 13 मई को होने वाले मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इस चरण में चार संसदीय क्षेत्र में मतदान होना है. 18 अप्रैल से शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया के तहत आज 20 अप्रैल तक चार नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. चौथे चरण में झारखंड के सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में चुनाव होने हैं इसके लिए 25 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे.
रविवार को नामांकन नहीं होगा ऐसे में सोमवार 22 अप्रैल से इन सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया में तेजी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. जानकारी के मुताबिक इन चारों सीटों पर नामांकन के लिए अभी तक 47 नामांकन पत्रों की खरीद की गई है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार आज 20 अप्रैल को एक नामांकन पत्र सिंहभूम में दाखिल किया गया है इससे पहले 19 अप्रैल को तीन नामांकन पत्र दाखिल हुए थे इस तरह से चार नामांकन अब तक हो चुके हैं. खास बात यह है कि लोहरदगा और पलामू में अभी तक एक भी नामांकन नहीं हुआ है. इस तरह से सिंहभूम में सर्वाधिक तीन नामांकन और खूंटी में एक नामांकन दाखिल किए गए हैं.
पलामू लोकसभा सीट से तीसरे दिन भी किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है. तीसरे दिन सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी के महेंद्र बैठा ने नामांकन पत्र को खरीदा है. पलामू लोक सभा सीट से अब तक साथ नामांकन पत्र बिक चुके हैं. अब तक भाजपा के विष्णुदयाल राम, राजद के ममता भुइयां, सीपीआई के अभय भुइयां, लोकहित अधिकार पार्टी के सनन कुमार, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के वृंदा राम और भागीदारी पी के सत्येंद्र कुमार पासवान ने नामांकन पत्र खरीदा था.
लगातार कैश के साथ अवैध शराब हो रहे जब्त
चुनाव के दौरान धन-बल को रोकने के लिए आयोग के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत 20 अप्रैल तक 4 करोड़ 91 लाख 30 हजार 223 रुपए कैश बरामद हुए हैं जिसमें सर्वाधिक गिरिडीह में एक करोड़ 77 लाख 33 हजार 341 रुपया शामिल है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार इस तरह से आयोग के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत झारखंड में 55 करोड़ 19 लाख 37 हजार 935 रुपये के सामान और कैश बरामद किए जा चुके हैं. बात अगर राजधानी रांची की करें तो रांची में अब तक 37 लाख 447 कैश के साथ 11 करोड़ 35 लाख 66 हजार 804 रुपये की जब्ती की गई है.
ये भी पढ़ें-