ETV Bharat / state

राहुल गांधी रोड शो के साथ करेंगे आज नामांकन, भाजपा प्रत्याशी भी भरेंगे पर्चा - Lok Sabha Election 2024

राहुल गांधी रोड शो के साथ आज रायबरेली में नामांकन करेंगे. भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह का भी नामांकन है. इस दौरान निकलने वाले रोड शो को देखते हुए पुलिस हाई अलर्ट मोड में है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 12:51 PM IST

रायबरेली: सस्पेंस का दौर खत्म करते हुए देर रात कांग्रेस पार्टी की तरफ से रायबरेली लोकसभा सीट से राहुल गांधी के नाम की घोषणा कर दी गई. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से यहां दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. इंतजार किया जा रहा था कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से गांधी परिवार से कोई कैंडिडेट मैदान में आएगा या फिर किसी अन्य उम्मीदवार को मौका दिया जाएगा.

इस सीट पर तस्वीर साफ होने के बाद आज रायबरेली से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी नामांकन करने जा रहे हैं. हाथी पार्क स्थित केंद्रीय कार्यालय में पुरानी परंपरा का निर्वहन करते वह पहले पूजन अर्चन करेंगे. पूजन अर्चन के बाद केंद्रीय कार्यालय से हाथी पार्क, डिग्री कॉलेज चौराहा होते हुए राहुल गांधी का काफिला नामांकन स्थल पहुंचेगा. राहुल गांधी के साथ सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा सहित मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहेंगे.

इसे भी पढ़े-रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, कुछ ही देर में करेंगे नामांकन, अमेठी से गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा भरेंगे पर्चा - Lok Sabha Election 2024

वहीं, भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह 10:00 बजे पुराने भाजपा कार्यालय सुपरमार्केट में पहुंचे. भाजपा नेता का काफिला सुपरमार्केट से निकलकर हाथी पार्क, जे जे प्लाजा, डिग्री कॉलेज चौराहे होते हुए नामांकन स्थल पहुंचेगा. भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के साथ सूबे के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे.नामांकन के अंतिम दिन दोनों पार्टियों के प्रत्याशी आज नामांकन करेंगे.

कांग्रेस से राहुल गांधी और भाजपा से प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के नामांकन को लेकर निकलने वाले रोड शो को देखते हुए पुलिस भी हाई अलर्ट मोड में है. ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चले, इसके लिए रूट निर्धारित किए गए हैं. सीओ सिटी अमित सिंह ने अपने मातहतों को ट्रैफिक रूट के बारे में जानकारी दी. कहा, कि किसी भी तरह से यहां व्यवस्था बिगड़नी नहीं चाहिए.

यह भी पढ़े--राहुल गांधी की सुलतानपुर कोर्ट में पेशी आज, गृह मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी से जुड़ा है मामला - Rahul Gandhi Case

रायबरेली: सस्पेंस का दौर खत्म करते हुए देर रात कांग्रेस पार्टी की तरफ से रायबरेली लोकसभा सीट से राहुल गांधी के नाम की घोषणा कर दी गई. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से यहां दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. इंतजार किया जा रहा था कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से गांधी परिवार से कोई कैंडिडेट मैदान में आएगा या फिर किसी अन्य उम्मीदवार को मौका दिया जाएगा.

इस सीट पर तस्वीर साफ होने के बाद आज रायबरेली से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी नामांकन करने जा रहे हैं. हाथी पार्क स्थित केंद्रीय कार्यालय में पुरानी परंपरा का निर्वहन करते वह पहले पूजन अर्चन करेंगे. पूजन अर्चन के बाद केंद्रीय कार्यालय से हाथी पार्क, डिग्री कॉलेज चौराहा होते हुए राहुल गांधी का काफिला नामांकन स्थल पहुंचेगा. राहुल गांधी के साथ सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा सहित मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहेंगे.

इसे भी पढ़े-रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, कुछ ही देर में करेंगे नामांकन, अमेठी से गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा भरेंगे पर्चा - Lok Sabha Election 2024

वहीं, भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह 10:00 बजे पुराने भाजपा कार्यालय सुपरमार्केट में पहुंचे. भाजपा नेता का काफिला सुपरमार्केट से निकलकर हाथी पार्क, जे जे प्लाजा, डिग्री कॉलेज चौराहे होते हुए नामांकन स्थल पहुंचेगा. भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के साथ सूबे के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे.नामांकन के अंतिम दिन दोनों पार्टियों के प्रत्याशी आज नामांकन करेंगे.

कांग्रेस से राहुल गांधी और भाजपा से प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के नामांकन को लेकर निकलने वाले रोड शो को देखते हुए पुलिस भी हाई अलर्ट मोड में है. ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चले, इसके लिए रूट निर्धारित किए गए हैं. सीओ सिटी अमित सिंह ने अपने मातहतों को ट्रैफिक रूट के बारे में जानकारी दी. कहा, कि किसी भी तरह से यहां व्यवस्था बिगड़नी नहीं चाहिए.

यह भी पढ़े--राहुल गांधी की सुलतानपुर कोर्ट में पेशी आज, गृह मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी से जुड़ा है मामला - Rahul Gandhi Case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.