ETV Bharat / state

पीएम मोदी का प्रचार करने पर मुस्लिम महिलाओं के साथ बदसलूकी; मारपीट की और धमकाया, FIR दर्ज - Women beaten for Modi campaign - WOMEN BEATEN FOR MODI CAMPAIGN

प्रयागराज में पीएम मोदी और भाजपा के लिए प्रचार करना मुस्लिम महिलाओं (Muslim Woman Assaulted in Prayagraj) के लिए मुसीबत बन गया. भाजपा के समर्थन से नाराज पड़ोसी ने एक महिला के साथ मारपीट की और 25 मई को मतदान करने पर अंजाम भुगतान की धमकी दी. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.

भाजपा का प्रचार करने पर महिला से मारपीट.
भाजपा का प्रचार करने पर महिला से मारपीट. (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 4:36 PM IST

प्रयागराज: करेली थाना क्षेत्र की मुस्लिम महिलाओं को भाजपा का प्रचार और समर्थन करने से रोकने के लिए धमकाने का मामला सामने आया है. सबा नाज नाम की महिला ने करेली थाने में तहरीर दी है कि उसके पति आरएसएस से जुड़े रहे और अब वह अपने बच्चों और पति के साथ भाजपा का प्रचार करती हैं. इससे नाराज होकर पड़ोसी सलीम पन्नी ने कई लोगों के साथ मिलकर उसके घर में घुसकर मारपीट की. सलीम ने पीएम मोदी और सीएम योगी के समर्थन में प्रचार करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है. सबा नाज की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मोदी के समर्थन में मुस्लिम महिलाओं ने रचाई मेंहदी.
मोदी के समर्थन में मुस्लिम महिलाओं ने रचाई मेंहदी. (c)

प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र के जीटीबी नगर की रहने वाली सबा नाज ने गुरुवार को मोहल्ले के सलीम पन्नी के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज कराया. सबा का आरोप है कि सलीम ने पीएम मोदी और भाजपा का समर्थन करने पर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. आरोप है कि सलीम पन्नी अपने कई साथियों के साथ रात में घर आया था. इस दौरान सलीम ने भाजपा प्रत्याशी का प्रचार करने से मना किया. इस बात पर ऐतराज करने पर पूरे परिवार के साथ मारपीट कर धमकी दी. सलीम पन्नी ने 25 मई को भाजपा को वोट देने जाने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी थी.

महिला की तहरीर पर केस दर्ज : भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की जिला मंत्री निगहत खान पीड़ित महिला को लेकर करेली थाने लेकर पहुंची. शिकायत सुनने के बाद पुलिस ने पीड़ित महिला सबा नाज की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया. इंस्पेक्टर करेली अमरनाथ ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच करके आगे की कार्रवाई होगी.

पीएम मोदी के समर्थन में लगवाई थी मेंहदी: सबा नाज भाजपा से जुड़ी हैं और मोदी समर्थक हैं. कुछ दिनों पहले भाजपा नेत्री निगहत खान समेत कई महिलाओं ने हाथों में कमल के फूल के साथ ही बीजेपी लिखवाया था. साथ ही उन्होंने हाथों में अबकी बार 400 के पार और मैं मोदी का परिवार वाली मेंहदी लगवाई थी. महिलाओं ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की थी. साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों से भाजपा का समर्थन करने और वोट देने की अपील भी की थी.

यह भी पढ़ें : कलकत्ता HC के आदेश के खिलाफ BJP पहुंची सुप्रीम कोर्ट, विज्ञापनों पर रोक लगाने से जुड़ा मामला - BJP Moved The Supreme Court

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को प्रमाणित मतदान रिकॉर्ड तत्काल प्रकाशित करने का निर्देश देने से इनकार - Supreme Court News

प्रयागराज: करेली थाना क्षेत्र की मुस्लिम महिलाओं को भाजपा का प्रचार और समर्थन करने से रोकने के लिए धमकाने का मामला सामने आया है. सबा नाज नाम की महिला ने करेली थाने में तहरीर दी है कि उसके पति आरएसएस से जुड़े रहे और अब वह अपने बच्चों और पति के साथ भाजपा का प्रचार करती हैं. इससे नाराज होकर पड़ोसी सलीम पन्नी ने कई लोगों के साथ मिलकर उसके घर में घुसकर मारपीट की. सलीम ने पीएम मोदी और सीएम योगी के समर्थन में प्रचार करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है. सबा नाज की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मोदी के समर्थन में मुस्लिम महिलाओं ने रचाई मेंहदी.
मोदी के समर्थन में मुस्लिम महिलाओं ने रचाई मेंहदी. (c)

प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र के जीटीबी नगर की रहने वाली सबा नाज ने गुरुवार को मोहल्ले के सलीम पन्नी के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज कराया. सबा का आरोप है कि सलीम ने पीएम मोदी और भाजपा का समर्थन करने पर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. आरोप है कि सलीम पन्नी अपने कई साथियों के साथ रात में घर आया था. इस दौरान सलीम ने भाजपा प्रत्याशी का प्रचार करने से मना किया. इस बात पर ऐतराज करने पर पूरे परिवार के साथ मारपीट कर धमकी दी. सलीम पन्नी ने 25 मई को भाजपा को वोट देने जाने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी थी.

महिला की तहरीर पर केस दर्ज : भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की जिला मंत्री निगहत खान पीड़ित महिला को लेकर करेली थाने लेकर पहुंची. शिकायत सुनने के बाद पुलिस ने पीड़ित महिला सबा नाज की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया. इंस्पेक्टर करेली अमरनाथ ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच करके आगे की कार्रवाई होगी.

पीएम मोदी के समर्थन में लगवाई थी मेंहदी: सबा नाज भाजपा से जुड़ी हैं और मोदी समर्थक हैं. कुछ दिनों पहले भाजपा नेत्री निगहत खान समेत कई महिलाओं ने हाथों में कमल के फूल के साथ ही बीजेपी लिखवाया था. साथ ही उन्होंने हाथों में अबकी बार 400 के पार और मैं मोदी का परिवार वाली मेंहदी लगवाई थी. महिलाओं ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की थी. साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों से भाजपा का समर्थन करने और वोट देने की अपील भी की थी.

यह भी पढ़ें : कलकत्ता HC के आदेश के खिलाफ BJP पहुंची सुप्रीम कोर्ट, विज्ञापनों पर रोक लगाने से जुड़ा मामला - BJP Moved The Supreme Court

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को प्रमाणित मतदान रिकॉर्ड तत्काल प्रकाशित करने का निर्देश देने से इनकार - Supreme Court News

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.