दौसा. लोकसभा क्षेत्र में रविवार को कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों की ओर से प्रचार-प्रसार में तेजी देखने को मिली. भाजपा के कई दिग्गज नेता रविवार को दौसा पहुंचे थे. इस दौरान राज्य सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने आरक्षण को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. कृषि मंत्री ने कहा कि जब तक देश में भाजपा रहेगी, तब तक एससी-एसटी वर्ग के आरक्षण को कोई समाप्त नहीं कर पाएगा. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग यहां लोगों को बहकाने का काम कर रहे हैं. क्षेत्र के लोगों को किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है.
योगी यूपी के बाबा हैं और मैं राजस्थान वाला बाबा हूं : कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बुलडोजर बाबा के नाम से प्रसिद्ध हैं. पेपर लीक मामले में राजस्थान में पेपर लीक माफिया की एक बिल्डिंग ध्वस्त की थी, जिसके चलते पूरे राजस्थान में योगी आदित्यनाथ को याद किया गया और लोगों ने कहा कि ये होता है बुलडोजर बाबा का काम. इस दौरान किरोड़ी लाल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ यूपी के बाबा हैं और मुझे राजस्थान का बाबा कहा जाता है. साथ ही उन्होंने कहा- योगी बाबा और मुझमें एक फर्क है. मैं गोलमा (कृषि मंत्री की पत्नी) वाला बाबा हूं और योगी बिना गोलमा वाले बाबा हैं.
पढ़ें : रक्षामंत्री बोले- दूर की सोचते हैं पीएम, कांग्रेस की 'गारंटी' पर नहीं है देश को भरोसा
परसादी लाल और मुरारी लाल को बताया कंश-शकुनी : उन्होंने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार के पूर्व चिकित्सा मंत्री परसादी लाल और दौसा से कांग्रेस के प्रत्याशी मुरारी लाल मेरे रिश्ते में मामा लगते हैं, लेकिन मामा-भांजे के साथ मामा कंश और शकुनी जैसा बर्ताव कर रहे हैं. मैं यहां जनता को सावधान करने आया हूं. लोगों में एक गलतफहमी है कि कहीं किरोड़ी लाल मामाओं पर मेहरबानी न कर दें. भाजपा का सच्चा साथी हूं और हमेशा पार्टी के लिए काम करूंगा.
पेपर लीक मामले में 38 थानेदार जेल भेजे : इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर पेपर लीक मामले को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार में 19 पेपर हुए थे, जिनमें 17 पेपर लीक हुए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि सबके प्रमाण तत्कालीन कांग्रेस सरकार को दिए गए, लेकिन उसमें कांग्रेस के एमएलए शामिल थे, नेता शामिल थे, आईएएस और आईपीएस शामिल थे और आरपीएससी के सदस्य और अध्यक्ष शामिल थे. पिछली सरकार में इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन भाजपा की सरकार बनते ही 38 थानेदारों को जेल में डालने का काम भजनलाल सरकार ने किया है. इसमें एक थानेदार तो भरतपुर में आईजी ऑफिस में पोस्टेड था.
जब तक बीजेपी देश में, आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा : कृषि मंत्री ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि दौसा की जनता को किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है. मोदी का नारा है, अबकी बार 400 पार, लेकिन कांग्रेस के लोग आमजन में कह रहे हैं कि अगर भाजपा 400 पार हो गई तो संविधान को खत्म कर देंगे. आरक्षण को खत्म कर देंगे. मैं आमजन से वादा करता हूं, जब तक भाजपा इस देश में है, आरक्षण को कोई खत्म नहीं कर सकता.
पप्पू के लोग आमजन को बहका रहे : उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा को वोट देने से देश आगे बढ़ेगा, लेकिन कांग्रेस के लोग यहां लोगों को बहकाते फिर रहे हैं. एससी-एसटी के बच्चों से पप्पू के लोग कहते फिर रहे हैं कि ये सारी नौकरी खा गए. तुम्हें नौकरी नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि नौकरी देने के लिए मैं जिम्मेदार हूं. राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही कृषि विभाग में मैंने 5 हजार नौकरी दी है.