जयपुर. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राजस्थान में 12 सीटों पर कम मतदान से चिंतित निर्वाचन विभाग का फोकस अब दूसरे चरण में 13 सीटों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर है. इसे लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने दूसरे चरण के लिए वोटिंग की तैयारियों की समीक्षा की है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने दूसरे चरण के 13 लोकसभा क्षेत्रों के जिला निर्वाचन अधिकारियों और राज्य स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक में मतदान की तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में प्रवीण गुप्ता ने लोकसभा आम चुनाव-2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में जिलों द्वारा मतदान केंद्रों पर अच्छे प्रयास कर उनके वोटिंग प्रतिशत को 10 फीसदी और उससे भी अधिक बढ़ाया है. दूसरे चरण के जिलों को भी इसी प्रकार से मतदान केंद्र स्तर पर प्रयास कर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना है.
मतदाता पर्ची-मार्गदर्शिका का वितरण : प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 'आओ बूथ चले अभियान' के तहत दूसरे चरण के लिए रविवार को मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका का वितरण किया गया. अभियान के तहत अब तक लगभग 99 प्रतिशत मतदाता पर्चियां और मतदाता मार्गदर्शिका वितरित की जा चुकी है. दूसरे चरण के लिए कुल 2,71,13,276 मतदाता पर्चियां, जबकि 64,08,899 मतदाता मार्गदर्शिका वितरित की जा चुकी है. आओ बूथ चले अभियान के दौरान मतदान केंद्र के साथ-साथ मतदाताओं के घर-घर जाकर भी मतदाता पर्चियों और मार्गदर्शिका का वितरण किया जा रहा है. अभियान के तहत मतदाताओं तक व्यक्तिगत रूप से पहुंचकर वोटर स्लिप और गाइड देकर मतदान के लिए मनुहार की जा रही है. इस अभियान में मतदाता उत्साह से भागीदारी कर रहे हैं. पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं में वोटर स्लिप-गाइड को लेकर खासा उत्साह है.
वोटिंग बढ़ाने के लिए किए जा रहे हैं नवाचार : लोकसभा आम चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए राज्य निर्वाचन विभाग कई तरह के नवाचार कर रहा है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हैप्पी आवर्स यानि सुबह 7 से 9 बजे के बीच मतदान करने वाले फर्स्ट टाइम वोटर्स को निर्वाचन विभाग की तरफ से प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर प्रमाण पत्र दिया जाएगा. कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से 9 बजे के बीच मतदान करने वाले पहले 25 फर्स्ट टाइम वोटर्स को प्रमाण पत्र दिया जाएगा. साथ ही राज्य के अन्य मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से 9 बजे के बीच मतदान करने वाले शुरूआती 20 फर्स्ट टाइम वोटर्स को हर मतदान केंद्र पर प्रमाण पत्र दिया जाएगा.
सोशल मीडिया का भी लिया जा रहा सहारा : प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं को सोशल मीडिया के माध्यम से भी जागरुक किया जा रहा है. इसके साथ ही, मतदान के लिए डिजिटल माध्यम से शपथ दिलाकर, सर्टिफिकेट भी दिया जा रहा है. मतदान दिवस पर मतदान केंद्र पर सेल्फी प्वाइंट लगाए जाएंगे. मतदान के बाद यहां सेल्फी लेकर सीईओ राजस्थान की वेबसाइट पर पोस्ट करने पर सर्टिफिकेट दिया जाएगा. बेस्ट सेल्फी को सम्मानित भी किया जाएगा.
सेल्फी अपलोड करने वाले नव दंपतियों को सर्टिफिकेट : मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नवविवाहित वर-वधु द्वारा मतदान कर सेल्फी अपलोड करने पर सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा. संयुक्त परिवार की तीन पीढ़ियों, दादा-दादी, बेटा-बेटी और पोता-पोती द्वारा मतदान कर सेल्फी अपलोड करने पर भी सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने नव मतदाताओं से अपील है कि सभी लोकतंत्र में अपनी भागीदारी अवश्य निभाएं. उन्होंने मतदाताओं को खुद भी मतदान करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की है.