अलवर. राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को कांग्रेस आलाकमान की ओर से पंजाब की गुरदासपुर सीट पर लोकसभा चुनाव के लिए आब्जर्वर नियुक्त किया है. वे जल्द ही पंजाब पहुंचकर चुनाव की कमान संभालेंगे. इससे पूर्व वे राजस्थान में हरियाणा की कई सीटों पर कांग्रेस एवं इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष मे चुनाव प्रचार कर चुके हैं. कांग्रेस पार्टी की ओर से पांचवें एवं छठे चरण के लिए जूली को हरियाणा में पंजाब में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौपी गई है. हरियाणा में चुनाव प्रचार करने के बाद वे जल्दी पंजाब पहुंचकर गुरदासपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चुनावी रणनीति बनाएंगे.
लोकसभा चुनाव के अंतिम दौर में पहुंचने के बाद कांग्रेस अपने स्टार प्रचारकों को छठे व सातवें चरण के लिए सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस व इंडिया गठबंधन के समर्थन में रणनीति बनाने के लिए मैदान में उतार रही है. कांग्रेस पार्टी की ओर से राजस्थान में स्टार प्रचारक में शामिल नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को हरियाणा के चार लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस एवं इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी पहले ही सौंप चुकी है. इसके लिए टीकाराम जूली कुछ दिनों से हरियाणा के गुड़गांव, भिवानी-महेंद्रगढ़, रोहतक, हिसार की सीटों पर इंडिया गठबंधन व कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष जूली ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- भाजपा का 400 पार का नारा हुआ फुस्स
जल्द संभालेंगे गुरदासपुर सीट की कमान : हरियाणा में चुनाव प्रचार करने के बाद जल्द ही नेता प्रतिपक्ष पंजाब के गुरदासपुर सीट पर पहुंचकर रणनीति की कमान संभालेंगे. बता दें कि पंजाब में अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होना है. गुरुदासपुर सीट पर जूली कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव अभियान का जिम्मा संभालेंगे. इससे पहले टीकाराम जूली राजस्थान में अलवर, भरतपुर, धौलपुर दौसा, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, झुंझुनू, सीकर, चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़- श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा व चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र आदि में प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार कर चुके हैं.