खगड़ियाः तीसरे चरण यानी 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के नेताओं ने खगड़िया का दौरा तेज कर दिया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी 24 घंटे के अंदर दूसरी बार खगड़िया पहुंचे और बेलदौर में चुनावी सभा कर महागठबंधन के प्रत्याशी संजय कुशवाहा को जिताने की अपील की.
'चिराग के जीजा भी आए हैं वोट मांगने': चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी ने 10 साल में खगड़िया के लिए कुछ नहीं किया है और NDA ने यहां से बाहरी प्रत्याशी भी खड़ा किया है इसलिए खगड़िया के बेटे संजय कुशवाहा को जिताना है. इस मौके पर उन्होंने अनिल पासवान उर्फ साधु पासवान का परिचय कराते हुए कहा कि "देखिये ! चिराग के जीजा भी संजय कुशवाहा के लिए वोट मांगने आए हैं."
'मेरा सियासी करियर चौपट करना चाहते थे चिराग': इस चुनावी सभा को खगड़िया के 10 साल तक सांसद रहे महबूब अली कैसर ने भी संबोधित किया और चिराग पासवान पर आरोप लगाया कि मेरा सियासी करियर खत्म करने की साजिश के तहत चिराग ने मेरा टिकट काट दिया. कैसर ने कहा कि अब संजय कुशवाहा को खगड़िया से जिताना है."
'सर झुकाकर जीना है या सर उठाकर जीना है ?': वहीं वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और नीतीश कुमार पर धोखा देने का आरोप लगाया. सहनी ने कहा कि "जिस मुकेश सहनी ने 2020 में नीतीश कुमार की सरकार बनाई उसी के विधायकों को खरीद लिया गया और उसे कैबिनेट से बाहर कर दिया गया." मुकेश सहनी ने कहा कि अब आपलोगों को तय करना है कि सिर झुकाकर जीना है कि सिर उठाकर जीना है ?"
खगड़िया में सीधी टक्करः 7 मई को खगड़िया लोकसभा के लिए होनेवाले चुनाव में इस बार NDA और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. NDA ने इस बार एलजेपीआर के राजेश वर्मा को खगड़िया के सियासी दंगल में उतारा है तो महागठबंधन की ओर सीपीएम के संजय कुशवाहा ताल ठोक रहे हैं.